लोटस हर्बल्स स्किन केयर प्रोडक्ट के फायदे क्या है | lotus herbals skin care products review in hindi

लोटस हर्बल्स स्किन केयर प्रोडक्ट के फायदे क्या है इसे आज हम हमारे आर्टिकल lotus herbals skin care products review in hindi में आपको बताएंगे ताकि आप इसके प्रोडक्ट से जुड़ी सभी जानकारियों को समझ पाए जिससे इन स्किन केयर प्रोडक्ट्स को पर्चेज करते समय किसी भी प्रकार की कठिनाई ना हो।

क्या आप फाइन लाइंस, डार्क सर्कल, रिंकल्स, पिंपल, चेहरे के दाग धब्बे इन सब स्किन प्रॉब्लम से परेशान है और चेहरे पर हुए दाग धब्बों को मिटाने के लिए किसी हर्बल प्रोडक्ट्स की तलास में है? जिससे स्किन पर हुई इन दिक्कतों से छुटकारा पाया जा सके, तो आप सही जगह पर आएं है।

जैसा की आपलोग जानते है स्किन प्रॉब्लम्स शुरू होते ही हम कई तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं, बाजार में मिलने वाले कई स्किन केयर प्रोडक्ट दावा भी करते हैं कि आपकी त्वचा पर हुई सभी परेशानियों और दाग धब्बों को मिटा देगा लेकिन रिजल्ट कुछ खास दिखता नहीं है।

लेकिन घबराइए नहीं कई ऐसे प्रोडक्ट भी होते हैं, जो स्किन प्रॉब्लम्स जैसे डार्क स्पॉट्स,रिंकल्स, पिंपल माक्स को लाइट कर देते हैं, जड़ से खत्म कर देते हैं। उन्हीं में से एक है लोटस हर्बल्स स्किन केयर प्रोड्यूस।

इसलिए इस आर्टिकल में हम lotus herbals skin care products review करके बताएंगे कि लोटस हर्बल्स के वो कौन से स्किन केयर प्रोडक्ट है जिन्हें इस्तेमाल करके हम अपनी सभी स्किन प्रॉब्लम्स को कम कर सकते है।

सबसे पहले हम लोटस हर्बल्स के सभी स्किन केयर प्रोडक्ट्स के नाम नीचे दिए गए लिस्ट में जानेंगे। उसके बाद बारी बारी प्रोडक्ट की प्राइस, क्वांटिटी, प्रोडक्ट्स में यूज होने वाली सामग्री, और फायदे जानने वाले है, तो चलिए जानते है..

विषय सूची hide

लोटस हर्बल स्किन केयर प्रोडक्ट का नाम – Lotus herbals skincare products ka nam

  1. लोटस हर्बल व्हाइट ग्लो 3 इन 1 डीप क्लींजिंग स्किन व्हाइटनिंग फेशियल फोम (Lotus Herbals White Glow 3 in 1 Deep Cleansing Skin Whitening Facial Foam)
  2. लोटस हर्बल व्हाइट ग्लो योगर्ट स्किन व्हाइटनिंग एंड ब्राइटनिंग मास्क (Lotus Herbals White Glow Yogurt Skin Whitening & Brightening Mask)
  3. लोटस हर्बल्स व्हाइटग्लो इंटेंसिव स्किन व्हाइटनिंग एंड ब्राइटनिंग सिरम मोशुराइजर (Lotus Herbals Whiteglow Intensive Skin Whitening & Brightening Serum Moisturizer)
  4. लोटस हर्बल व्हाइट ग्लो स्किन व्हाइटनिंग एंड ब्राइटनिंग जेल क्रीम एसपीएफ 25 PA+++ (Lotus Herbals White Glow Skin Whitening & Brightening Gel Cream SPF25 PA+++)
  5. लोटस हर्बल व्हाइट ग्लो व्हाइटनिंग एंड ब्राइटनिंग नूरिशिंग नाइट क्रीम (Lotus Herbals White Glow Whitening & Brightening Nourishing Night Cream)

लोटस हर्बल व्हाइट ग्लो 3 इन 1 डीप क्लींजिंग स्किन व्हाइटनिंग फेशियल फोम के फायदे

लोटस हर्बल्स स्किन केयर
लोटस हर्बल्स स्किन केयर
  • ये व्हाइटनिंग फेशियल फोम से त्वचा को गहराई से साफ करने वाला व्हाइटनिंग फेशियल फॉर्म है।
  • इसका इस्तेमाल करने के लिए अपने गीली हथेलियों में थोड़ा सा फेस वाश लेकर अपने चेहरे पर सर्कुलर मोशन में घुमाते हुए लगाएं।
  • फिर पानी से धो लें। फेसवास को 1 दिन में दो बार इस्तेमाल करें।
  • सामग्री में मिल्क एंजाइम्स एलोवेरा जेल का इस्तेमाल किया गया है।
  • बहुत ही कम कीमत के साथ आपको ये सिर्फ प्राइस – 133, क्वांटिटी – 100 ग्राम में मिल जाएगा।

लोटस हर्बल व्हाइट ग्लो योगर्ट स्किन व्हाइटनिंग एंड ब्राइटनिंग मास्क

  • यह आपको ब्राइट और चमकदार त्वचा देता है।
  • यह मास्क, बेलबेरी और दही के एस्ट्रेक्ट्स से भरपूर है।
  • मास्क आपकी त्वचा को हाइड्रेट करेगा, त्वचा में नमी बनाए रखने में मदद करेगा।
  • त्वचा के ओपन पोर्स को क्लीन कर के मुहांसों को रोकने में मदद करेगा।
  • यह त्वचा को स्वस्थ रखेगा।
  • यह फेस मास्क हर प्रकार की त्वचा के लोग इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • सामग्री में मिल्क योगर्ट एंड वेरी वेरी का इस्तेमाल किया गया है।
  • इसकी कीमत बजट फ्रेंडली है जो कुछ इस प्रकार है – प्राइस – 172 क्वांटिटी – 18 ग्राम

लोटस हर्बल्स व्हाइटग्लो इंटेंसिव स्किन व्हाइटनिंग एंड ब्राइटनिंग सिरम मोशुराइजर के फायदे

  • यह नॉन स्टिक फार्मूला है जो त्वचा को बिना चिपचिपाहट पहुचाये स्किन में एब्जॉर्ब हो जाता है।
  • त्वचा को नमी देता है, हेल्दी रखता है, स्किन टोन को लाइट करता है और गोरा बनाता है।
  • इसमें मुख्य सामग्री मल्बरी एक्स्ट्रैक्ट, ग्रेप एक्स्ट्रैक्ट, सेक्सिफ्रा
  • इसके कीमत और क्वांटिटी की बात करे तो प्राइस – 295 क्वांटिटी – 100g रखी गई है।

लोटस हर्बल व्हाइट ग्लो स्किन व्हाइटनिंग एंड ब्राइटनिंग जेल क्रीम एसपीएफ 25 PA+++ के फायदे

  • स्किन व्हाइटनिंग ब्राइटनिंग जेल क्रीम आपकी त्वचा के रंग को हल्का करता है, चमकदार बनाता है और त्वचा को अंदर से पोषण देता है।
  • इस क्रीम में सेक्सिफ्राग एक्स्ट्रैक्ट चेहरे के काले दाग धब्बे को कम करता है।
  • ये एक लाइट वेट क्रीम है जो जल्दी से त्वचा में एबजॉर्ब हो जाता है।
  • इस क्रीम में एसपीएफ 25 के साथ सन प्रोटेक्शन मौजूद है। यह क्रीम त्वचा को यूवी ए और यूवी बी किरणों से बचाता है।
  • लोटस हर्बल्स के इस क्रीम के रेगुलर यूज़ से ब्राइटनेस और स्पॉटलेस नेचुरल ग्लो पा सकते हैं।
  • इसमें क्रीम में मौजूद सामग्री में कई प्रकार के फलों के एस्ट्रेक्ट्स को शामिल करके बनाया गया है।
  • इसमें विशेष सामग्री ग्रेप सीड ऑयल है (मल्बेरी, सेक्सिफ्राग, ग्रेप एस्ट्रेक्टस)
  • इसके प्राइस की बात करें तो प्राइस – 168 क्वांटिटी – 40 ग्राम रखी गई है।

लोटस हर्बल व्हाइट ग्लो व्हाइटनिंग एंड ब्राइटनिंग नूरिशिंग नाइट क्रीम के फायदे

  • यह नाईट क्रीम एक एडवांस ट्रिपल एक्सन फार्मूला है। जिसमें दुर्लभ फलों के एस्ट्रैक्ट्स हैं जो रात भर त्वचा को रिपेयर करता है।
  • स्किन को हाइड्रेट रखता है। स्किन को स्मूदर, चमकदार बना देता है।
  • यह काले दाग धब्बे को कम करता है।
  • इसमें मौजूद मिल्क एंजाइम त्वचा को पोषण देता है।
  • यह नॉन स्टिककी नाईट क्रीम त्वचा में जल्दी से एबजॉर्ब हो जाता है।
  • त्वचा के डैमेज को रिकवर करता है और स्किन को हाइड्रेशन देता है।
  • आपकी त्वचा में पिगमेंटेशन को कम करता है।
  • इसके प्राइस की बात करे तो प्राइस – 274 क्वांटिटी – 60 ग्राम की मिल जाती है।

अन्य जानकारी:-

इन प्रोडक्ट्स को आप किसी भी ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते है। समय समय पर लोटस हर्बल्स स्किन केयर प्रोडक्ट्स पर ऑफर भी चलते रहते है जिसकी वजह से इसकी प्राइस बदलती रहती है।

ऐसा भी हो सकता है कि ये आर्टिकल पब्लिश होते तक इन प्रोडक्ट की प्राइस में बदलाव हो चुका हो। कृपया कीमत की जानकारी के लिए ऑफलाइन या ऑनलाइन स्टोर पर चेक जरूर कीजिएगा।

लोटस हर्बल्स स्किन केयर प्रोडक्ट के फायदे – FAQs.

लोटस क्रीम चेहरे पर लगाने से क्या होता है?

लोटस क्रीम त्वचा की समस्या जैसे: किल मुंहासे, चेहरे के दाग धब्बे, अनइवन स्किन टोन की समस्या, टैनिंग आदि से छुटकारा दिलाता है साथ चमकदार क्लियर फेस पाने में मदद करता है।

लोटस का Best Cream कौन सा है?

लोटस के बेस्ट क्रीम की बात करें तो दिन के लिए लोटस हर्बल व्हाइट ग्लो स्किन व्हाइटनिंग एंड ब्राइटनिंग जेल क्रीम एसपीएफ 25 PA+++ और रात के लिए लोटस हर्बल व्हाइट ग्लो व्हाइटनिंग एंड ब्राइटनिंग नूरिशिंग नाइट क्रीम अच्छा है इनका इस्तेमाल करके जरूर देखे। जिससे आप खुद समझ पाएंगे की आपकी त्वचा के लिए बेस्ट क्या है।

लोटस क्रीम कब लगाया जाता है?

लोटस हर्बल व्हाइट ग्लो स्किन व्हाइटनिंग एंड ब्राइटनिंग जेल क्रीम का इस्तेमाल दिन के समय किया जाता है।

क्या लोटस क्रीम त्वचा के लिए अच्छा है?

जी हां, लोटस के सभी हर्बल होते है। त्वचा पर लगाने से चिपचिपा महसूस नहीं करते है साथ ही बहुत अच्छी तरह से स्किन को मॉश्चराइज करता भी करता है।

Read more –

निष्कर्ष (conclusions)

आज के हमारे इस आर्टिकल में हमने आपको लोटस हर्बल्स स्किन केयर प्रोडक्ट के फायदे क्या है, lotus herbals skin care products review in hindi इसके बारे सभी जानकारी देने की कोशिश की है।

आशा करती हूं लोटस हर्बल्स स्किन केयर प्रोडक्ट्स (Lotus Herbals Skin Care Products) इससे जुड़ी सभी जानकारियो के बारे में आप अच्छी तरह समझ गए होंगे। आपके मन में इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है, कुछ पूछना चाहते हैं हमें कमेंट में पूछ सकते हैं।

अगर आपको ये पोस्ट हेल्पफुल लगा है और आपके कोई काम आ सका है, तो इसे अपने फ्रेंड्स और फैमिली के साथ शेयर करना ना भूलें।

Note: इस आर्टिकल में बताए गए किसी भी उपचार, तरीकों और उपाय को लोगों तक जानकारी पहुंचाने के लिए लिखा गया है। किसी भी उपाय को अपनाने से पहले पैच टेस्ट करे और अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। अपना हिंदी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी या दावा नहीं करता है।

Leave a Comment