उत्पाद समीक्षा

सर्दी के मौसम में ग्लोइंग और रेडिएंट स्किन के लिए 12 सबसे अच्छा मॉश्चराइजर (best moisturizer in hindi)

सर्दी के मौसम में ग्लोइंग और रेडिएंट स्किन के लिए सबसे अच्छा मॉश्चराइजर (best moisturizer in hindi) की जरूरत आपको भी पड़ेगी क्योंकि जाहिर सी बात है सर्दियों के मौसम में हम सभी की त्वचा बहुत ज्यादा ड्राई, रूखी महसूस होने लगती है। इसके साथ ही स्किन फट रही है, खींची खींची सी महसूस हो रही है, तो आपको एक बहुत बढ़िया सबसे बेस्ट मॉश्चराइजर की जरूरत है। जो आपकी स्किन को सॉफ्ट स्मूथ और हाइड्रेट रखें, आपकी स्किन ग्लोइंग बनाएं, आपकी स्किन के डार्कनेस को दूर करके स्किन को गोरा बनाए।

तो चलिए जानते हैं। विंटर बेस्ट मॉइश्चराइजर (best moisturizer in hindi) के बारे में जो आपकी त्वचा को ग्लोइंग और रेडियंट बना देगा।

बेस्ट मॉश्चराइजर क्रीम – best moisturizer names in hindi

सबसे अच्छा मॉश्चराइजर के नाम (best moisturizer in hindi)
सबसे अच्छा मॉश्चराइजर के नाम (best moisturizer in hindi)
  1. हिमालया नर्सिंग स्किन क्रीम
  2. मामाअर्थ ऑयल-फ्री मॉइश्चराइजर विथ एप्पल साइडर विनेगर
  3. न्यूट्रोजीना ऑयल फ्री मॉइस्चर
  4. जॉय प्योर एलो मल्टी बेनिफिट स्किन क्रीम
  5. प्लम ग्रीन टी मैटिफाइंग मॉइश्चराइजर
  6. सेटाफिल मॉइस्चराइजिंग क्रीम
  7. बायोटीक मॉर्निंग नेक्टर स्किन मॉइश्चराइजर
  8. लोटस हर्बल्स न्यूट्रामोइस्ट स्किन रिन्यूअल डेली मॉइस्चराइजिंग क्रीम
  9. निविया सॉफ्ट बेरी ब्लॉसम
  10. पॉन्ड्स लाइट मॉइस्चराइजर
  11. ऑयल बैलेंस के लिए लैक्टो कैलामाइन फेस लोशन – तैलीय त्वचा
  12. वाओ स्किन साइंस ऑर्गेनिक एप्पल साइडर विनेगर फेस मॉइस्चराइजर

1.हिमालया नर्सिंग स्किन क्रीम

सभी स्किन टाइप वाले इस मॉश्चराइजर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

बहुत ही लाइटवेट मॉश्चराइजर है।

मॉइश्चराइजर को लगाने के बाद स्किन चिपचिपी महसूस नहीं करती है।

यह मॉश्चराइजर आपकी स्किन को नमी प्रदान करती है, त्वचा को सॉफ्ट स्मूथ बनाती है।

हिमालया नर्सिंग स्किन क्रीम बजट फ्रेंडली मॉश्चराइजर है।

2.जॉय प्योर एलो मल्टी बेनिफिट स्किन क्रीम

स्किन को हील और स्मूथ स्किन बना देता है।

यह क्रीम त्वचा पर लगने के बाद ग्रीसी महसूस नहीं कराता है।

एलोवेरा की बेनिफिट से भरपूर क्रीम आपके त्वचा के ड्राइनेस को दूर करता है।

3.बायोटीक मॉर्निंग नेक्टर स्किन मॉइश्चराइजर

इस मॉश्चराइजर को सभी स्किन टाइप वाले इस्तेमाल कर सकते हैं।

बायोटिक अपने सभी प्रोडक्ट को नेचुरल इनग्रेडिएंट से बनाता है।

इसके सभी प्रोडक्ट में नेचुरल इनग्रेडिएंट का इस्तेमाल किया जाता है।

मेथी और एलोवेरा की गुडनेस से भरपूर मॉश्चराइजर ड्राइनेस को दूर करता है।

त्वचा को नॉरिस करता है।

एलोवेरा आपकी स्किन को हाइड्रेट रखता है इस मॉश्चराइजर में एंटी एजिंग गुण मौजूद है।

यह मॉश्चराइजर डार्क स्पॉट को हल्का करता है काफी अच्छा मॉश्चराइजर है।

4.निविया सॉफ्ट बेरी ब्लॉसम

बहुत ही लाइटवेट मॉश्चराइजर है।

इस मॉश्चराइजर जोजोबा ऑयल और विटामिन ई के गुण मौजूद है।

बहुत ही अच्छा मॉइश्चराइजर है।

स्मूथ टेक्सचर में मौजूद मॉश्चराइजर आपकी त्वचा पर बहुत अच्छे से अप्लाई हो जाता है और आपकी त्वचा को नरिश करता है।

यह मॉश्चराइजर सभी स्किन टाइप वालों के लिए है इसलिए आपकी त्वचा ऑयली, ड्राई जिस भी टाइप की है आप इस मॉश्चराइजर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

साथ ही यह मॉश्चराइजर डर्मेटोलॉजिकली टेस्टेड है।

तैलीय त्वचा के लिए सबसे अच्छा मॉइश्राइजर क्रीम

हिमालय नेचुरल ग्लो केसर फेस जेल

ये ऑयली त्वचा के लिए बेस्ट मॉइस्चराइजर का काम करती है।

इसे लगाने के बाद त्वचा इंस्टेंट ग्लोइग हो जाती है।

ये मॉश्चराइजर त्वचा पर लगने के तुरंत बाद हाइड्रेशन पहुंचाती है।

यह मॉइश्चराइजर क्लेम करता है कि यह आपकी स्किन टोन को ब्राइटेन करेगा।

मॉइश्चराइजर में मौजूद केसर आपकी त्वचा के पिगमेंटेशन को कम करता है।

स्किन को नरिश करता है।

मॉइश्चराइजर कैसे लगाया जाता है?

मॉइश्चराइजर को लगाने का सही तरीका यह है कि हमें मॉश्चराइजर को हमेशा क्लीन फेस पर अप्लाई करना चाहिए।

जब भी फेस वॉश करें। फेस को अच्छे से वॉश करने के बाद टोनर अप्लाई करें।

टोनर लगाने के बाद फिर हमें मॉश्चराइजर को लगाना चाहिए। थोड़ा सा मॉश्चराइजर लेकर पूरे फेस पर फैलाए और हल्का मसाज देते हुए मॉश्चराइजर को लगा ले। (फेस वाश करने के बाद टोनर जरूर अप्लाई करें फिर उसके बाद मॉश्चराइजर)

अन्य जानकारी

  • सर्दियों में हम पानी पीना कम कर देते हैं जबकि हमें ऐसा नहीं करना चाहिए खूब पानी पिएं और स्किन को अंदर से हाइड्रेट रखें।
  • ठंड की वजह से आप धूप में बैठ रही है तो 15 से 20 मिनट ही बैठे इससे ज्यादा नहीं।
  • सर्दियों के मौसम में भी सनस्क्रीन क्रीम का इस्तेमाल करें कई लोग सोचते हैं कि सर्दी में उन्हें सनस्क्रीन लगाने की जरूरत नहीं है जबकि ऐसा करना ठीक नहीं है सनस्क्रीन लगाना स्किप ना करे।
  • स्किन में ड्राइनेस महसूस होने पर दिन में 2 से 3 बार मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करते रहे।
  • स्वस्थ आहार लें और विंटर को इंजॉय करें।

FAQs. विंटर के लिए सबसे अच्छा मॉश्चराइजर से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले सवाल?

सर्दियों के मौसम में त्वचा काली पड़ जाती है क्यों?

सर्दियों के मौसम में स्किन से जुड़ी कई समस्या का सामना करना पड़ता है। जिसके कारण हमें अपनी त्वचा की ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है।

1.कम पानी पीने की वजह से त्वचा काली पड़ सकती हैं, सर्दियों के मौसम में कम पानी पीने की वजह से हमें डिहाइड्रेशन की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। और पानी की कमी की वजह से स्किन ड्राई और बेजान होने लगते हैं। जिससे स्किन काला पड़ने लगता है।

2. सर्दी का मौसम आते ही लोग गर्म पानी से नहाना चालू कर देते हैं। पानी ज्यादा गर्म होने की वजह से त्वचा रूखी और बेजान दिखाई देने लगती है। इस वजह से भी स्किन काला पड़ सकता है।

3. हम गर्मियों में सनस्क्रीन का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन ठंडी हो या गर्मी हमें हर मौसम में सनस्क्रीन की जरूरत होती है। सनस्क्रीन का इस्तेमाल ना करने से ही त्वचा धूप में ड्राई और फटने लगती है और तब हमें बहुत ज्यादा स्किन की परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिस वजह से हमारी त्वचा काली पड़ जाती है।

अपने लिए सबसे अच्छा मॉश्चराइजर कैसे चुनें?

अपने लिए सबसे अच्छा मॉश्चराइजर चुनने के लिए सबसे पहले अपनी त्वचा को पहचाने मतलब अपनी स्किन टाइप को पहेचानी तब जाकर आप अपने लिए एक सही मॉश्चराइजर का चुनाव कर पाएंगे और सबसे जरूरी अपने त्वचा की जरूरत को समझे यानी की आपको आपकी स्किन को जिस चीज की जरूरत है वो मॉश्चराइजर में मौजूद है या नहीं ये आपको देखना होगा।

मॉइश्चराइज कब लगाना चाहिए?

मॉश्चराइजर कब लगाना चाहिए ये सवाल कुछ लोगो को परेशान करता है तो मॉइश्चराइज फेसवॉश करने के बाद या फेस वॉश या टोनर दोनो अप्लाई करने के बाद हमें इसका इस्तेमाल करना चाहिए, लगाना चाहिए।

निष्कर्ष (conclusion) – हमनें सर्दी के मौसम में ग्लोइंग और रेडिएंट स्किन के लिए सबसे अच्छा मॉश्चराइजर (best moisturizer in hindi) इसके बारे में सभी जानकारी देने की कोशिश की है। इसके साथ ही तैलीय त्वचा के लिए सबसे अच्छा मॉइश्राइजर क्रीम, मॉश्चराइजर कैसे लगाया जाता है इस तरह की सभी जानकारी आपको सरल शब्दों में समझने की कोशिश की है।

आशा करती हूं सर्दियों के लिए आपको सबसे अच्छा मॉश्चराइजर मिल गया होगा और इससे जुड़ी सभी जानकारियो के बारे में आप अच्छी तरह समझ गए होंगे। इस पोस्ट से रिलेटेड आपके मन में कोई सवाल है? कुछ पूछना चाहते हैं, तो हमें कमेंट में पूछ सकते हैं।

एक छोटा सा निवेदन, अगर आपको यह आर्टिकल हेल्पफुल लगा है और आपके कोई काम आ सका है, तो इसे अपने फ्रेंड्स और फैमिली के साथ शेयर जरूर करें।

Note: इस आर्टिकल में बताए गए किसी भी उपचार, तरीकों और उपाय को लोगों तक जानकारी पहुंचाने के लिए लिखा गया है। किसी भी उपाय को अपनाने से पहले पैच टेस्ट करे और अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। अपना हिंदी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी या दावा नहीं करता है।  

आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *