हेयर केयर

balo ko kala karne ke upay: बालों को काला करने के घरेलू उपाय से 100% काले होंगे सफेद बाल

बालों को काला करने का घरेलू उपाय (balo ko kala karne ke upay): बालों को काला करने के उपाय में आज हम आपको बहुत ही अमेजिंग बहुत ही आसान और बहुत ही हेल्पफुल उपाय लेकर आए हैं जो आपके बालों को नेचुरल काला करने में मदद करेगा यही नहीं सफेद बालों को काला करेगा। इससे पहले हमने आपको बालोंके लिए प्याज का तेल घर पर बनाना बताया था जिसे आप लोगों ने उसे खूब पसंद किया।

फिर हमने बालों से जुड़ी सभी प्रकार की दिक्कत जैसे: बालों का झड़ना, डैंड्रफ, दो मुहे बाल और पतले बालों को मोटा करने से जुड़ी इन समस्याओं के लिए मामाअर्थ अनियन हेयर ऑयल के फायदे, नुकसान और उपयोग करने का तरीका उस पर एक कंप्लीट आर्टिकल दिया जिसे भी आप लोग खूब पसंद कर रहे हैं। इसके लिए धन्यवाद!

इसलिए आज हम आपके लिए एक और बालो से जुड़ा एक और आर्टिकल लेकर आए हैं जिसमें बालों को काला करने के उपाय के बारे में कंप्लीट जानकारी देने की कोशिश की गई है, आइए आर्टिकल की शुरुआत करते हैं और बाल सफेद होने के कारण को जानते है।

बाल सफेद क्यों होते हैं? – Why does the hair turn white in hindi?

Reasons for graying of hair in hindi: अधिकतर भारतीय लोगों के बाल कुदरती काले होते हैं लेकिन बढ़ती उम्र, प्रदूषण pollution, गलत खानपान की वजह से बालों का रंग हल्का होने लगता है। बाल अपने नेचुरल रंग खोने लगते हैं जिसके कारण कुछ लोगों के बाल हल्के भूरे शुरू हो जाते हैं फिर धीरे-धीरे सफेद होने की समस्या का सामना करना पड़ता है। यही नहीं आजकल औसतन 10 से 15 साल के बच्चों के बाल सफेद होने शुरू हो गए हैं।

आखिर बाल सफेद क्यों होते है? एक रिसर्च के अनुसार हेयर फॉलिकल कम कलर प्रोडक्ट करते हैं तब बाल सफेद होते है और यह फॉलिकल्स जिस जगह से कम कलर प्रोड्यूस करते हैं उसी जगह से बाल सफेद निकलने की संभावना होती है। तब आगे निकलने वाले बाल सफेद ही निकलेंगे यही कारण है कि बालों को काला (balo ko kala) करने की जरूरत हमें पड़ती है।

लेकिन यह पूरी तरह आप पर निर्भर करता है कि आप अपने बालों को काले करने के लिए घरेलू उपाय अपनाते हैं या कोई दूसरा सहारा लेते हैं, आइए नीचे सेक्शन में कुछ आसान और नेचुरल उपाय के बारे में आपको बताते हैं जिससे आप अपने बालों को काला कर सके लेकिन उससे पहले समझिए बालों को काला कैसे करे?

बालों को काला कैसे करें? – balo ko kala kaise kare

डॉक्टर और विशेषज्ञ के अनुसार अपनी डाइट में विटामिन सी युक्त खाद्य पदार्थों को शामिल करें, अपने खान-पान पर विशेष ध्यान दें, तनाव चिंता से दूरी बनाए, खराब लाइफस्टाइल को सुधारें जिससे बालों से जुड़ी समस्या आपको नहीं होगी। अगर आप बालों को काला (balo ko kala) करना चाहते हैं और सफेद बालों का इलाज करना चाहते है, तो इन घरेलू उपाय को जरूर अपनाएं आइए जानते हैं –

बालों को काला करने के घरेलू उपाय – balo ko kala karne ke upay

बालों को काला करने का तरीका (balo ko kala karne ke upay)
बालों को काला करने का तरीका (balo ko kala karne ke upay)

आंवला आंवला में भरपूर मात्रा में विटामिन सी होता है। इसके सेवन से हमारा इम्यून सिस्टम दुरुस्त होता है यही नहीं बालों से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या के लिए यह बहुत ही फायदेमंद है। इसे आप कच्चा पीसकर या धूप में सुखाकर पाउडर के रूप में उपयोग में ला सकते है जिससे सफेद बाल काले होने में मदद मिल सकती है।

करी पत्ता आयरन, कैल्शियम एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन सी के गुणों से भरपूर करी पत्ता बालों को मजबूत, घना, शाइनी बनाकर डैंड्रफ और ड्राई फ्रिजी हेयर की समस्या से निजात दिलाता है, यह आपके बालों को नेचुरल काला करने में बहुत लाभकारी है। इसके लिए आप करी पत्ते का इस्तेमाल सीधे इसकी पत्तियों का पेस्ट बनाकर कर सकते हैं। यह एक बहुत ही अच्छा हेयर पैक है इसके अलावा एलोवेरा और करी पत्ते का पेस्ट बनाकर भी किया जा सकता है या फिर हेड मसाज ऑयल बनाएं और इस्तेमाल करें।

मेहंदी और कॉफी मेहंदी सफेद बालों को छुपा कर उन्हें मुलायम स्ट्रेट बनाने में मदद करता है साथ ही बालों का झड़ना भी रोकता है। इसके लिए एक बाउल में बालों की लेंथ के अनुसार मेहंदी लेकर उसमें दो से तीन चम्मच कॉफी पाउडर डालें। अब इसे पाने की मदद से मिलाकर मिश्रण तैयार करें इस मिश्रण को ओवरनाइट ढककर छोड़ दे। अगले दिन सुबह स्कैल्प और हेयर लेंथ पर अच्छी तरह अप्लाई करें अब एक घंटा बालों में लगा रहने दें फिर नॉर्मल पानी से धो लें। हफ्ते में एक बार और महीने में 4 बार इसे इस्तेमाल में लाएं।

कलौंजी और नारियल का तेल कलौंजी ना सिर्फ बालों को काला (balo ko kala) करने का काम करता है बल्कि बालों को घना बनाने में लाभकारी है। बालों की डैमेज से बचाता है, ग्रोथ बढ़ाता है। इसमें मौजूद एंटी इन्फ्लेमेटरी, एंटीफंगल, एंटीबैक्टीरियल गुण स्कैल्प को स्वस्थ बनाए रखता है इसलिए इसे तेल के रूप में इस्तेमाल करना बहुत फायदेमंद हो सकता है। कलौंजी का तेल बनाने के लिए चार से पांच बड़े चम्मच नारियल के तेल में एक चम्मच कलौंजी का बीज डाले और एयरटाइट डिब्बे में भरकर धूप वाली जगह पर रख दें। जिससे कलौंजी का गुण तेल में आ जाएगा इस तेल का इस्तेमाल नियमित रूप से हेड मसाज के लिए करें फायदा जल्द देखने को मिलेगा।

चौलाई चौलाई में मौजूद कैल्शियम, प्रोटीन, आयरन विटामिन ए मिनरल भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं यही नहीं इसमें पाए जाने वाले अमीनो एसिड और लाइसिन बालों को हेल्दी बनाए रखने के लिए वरदान से कम नहीं है। अगर आपने चौलाई नहीं खाई हैं, तो इसे डाइट में शामिल करना शुरू कर दीजिए क्योंकि इसके नियमित सेवन से आपको अपने बालों में फर्क देखने को मिलेगा। आप देखेंगे आपके बाल काले हो रहे हैं इसके अलावा अगर आप चौलाई का जूस सुबह – शाम पीते हैं, तो इससे बालों का झड़ना भी काफी हद तक कम होने लगेगा।

तरोई का तेल तरोई का तेल स्किन और बालों के लिए बहुत ज्यादा कारगर है यह आपकी स्किन में इलास्टिसिटी को बढ़ाता है वही बात करें तरोई के फायदे बालों के लिए तो यह बालों का रूखापन दूर कर सॉफ्ट शायरी बनाता है, बालों की ग्रोथ में मदद करता है। अगर अब तक आपने तरोई का तेल इस्तेमाल नहीं किया है, तो खुद घर पर इसका तेल बनाइए और अपने स्किन और बालों की देखभाल में शामिल कीजिए।

Indigo powder इसकी खास बात यह है कि यह हमारे बालों को नेचुरल कलर प्रदान करता है। इसे इस्तेमाल कैसे करना है आइए जानते हैं वैसे आप चाहे तो इसे इसमें मेहंदी, अंडा या नींबू मिलाकर लगा सकते हैं या चाहे तो डायरेक्ट पानी के साथ घोल बनाकर बालों में लगा सकते हैं। इंडिगो पाउडर एक प्राकृतिक पाउडर है यह मेहंदी जैसा दिखता है लेकिन मेहंदी नहीं है इसे नील की पत्तियों से बनाया जाता है यह बालों को काला करने के साथ-साथ घना और मजबूत बनाने में मदद करता है।

प्याज का तेल प्याज का तेल बालों के लिए कितना प्रभावशाली है यह तो आप सभी जानते हैं यह बालों की जड़ों को मजबूत, बालो से जुड़ी हर तरह की समस्या का समाधान है जैसे: रूसी (डैंड्रफ), दो मुहे बाल, बालों का झड़ना, टूटना यही नहीं इसमें मौजूद कॉपर और आयरन हमारे बालों को सफेद होने से बचाता है।

नारियल के तेल नारियल का तेल मॉइश्चराइजिंग गुणों से भरपूर है। यह स्कैल्प और बालों की ड्राइनेस को दूर कर उनको नमी पहुंचाता है, हेयर ग्रोथ को बढ़ावा देता है, डैंड्रफ को स्कैल्प से हटाता है, हेयर फॉल रोकता है, बालों को हल्दी बनाए रखता है, जिससे सफेद बालों की समस्या कम होती है। अधिकतर लोग नारियल के तेल में अंडा, नींबू, एलोवेरा मिलाकर इस्तेमाल करते हैं। नारियल का तेल आपके बालों को काला (balo ko kala) बनाए रखने में मदद करता है।

सरसों का तेल अगर आप बालों को काला करने के लिए सरसों के तेल का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसमें आपको दो सामग्री की जरूरत और पड़ेगी वह लहसुन और मेथीदाना लहसुन में लहसुन में औषधीय गुण पाए जाते हैं इसके अलावा इसमें मौजूद सल्फर और सेलेनियम बालों को मजबूत बनाता है। वही मेथी दाना प्रोटीन और विटामिन सी से भरपूर होता है जो बालों के लिए बहुत फायदेमंद है। बालों को काला घना (balo ko kala, ghana) बनाने के लिए लहसुन और मेथी दाना इन दोनों को गर्म सरसों के तेल में डालें और तेल ठंडा होने का इंतजार करें। इसके बाद इस तेल से बालों और स्कैल्प कि अच्छे से मसाज करें इसे अपने इससे आपके बाल काले और घने होने लगेंगे।

शिकाकाई शिकाकाई बालों को काला (balo ko kala) ही नहीं बल्कि और भी कई तरह से फायदा पहुंचाता है बालों की लेंथ के अनुसार शिकाकाई का पाउडर दही के साथ मिलाएं और हेयर मास्क क्या हेयर पैक तैयार कर लें। अब इसे अपने बालों में अप्लाई करें इसके बाद कम से कम 40 से 45 मिनट में लगा रहने दें फिर नॉर्मल पानी से या किसी अच्छे बालों को धो लें। यह हेयर मास्क बालों की ग्रोथ बढ़ाने, बालों को काला करने में मदद करेगा।

यह भी पढ़ें –

balo ko kala karne ke upay से जुड़ा FAQs

प्रश्न 1. बालों को कुदरती काला कैसे करें?

उत्तर: बालों को कुदरती कला रखने के लिए बालों की अच्छी तरह केयर करे, प्रोटीन रीज डाइट ले इसके साथ ही घर के बने हेयर मास्क और हेयर ऑयल का इस्तेमाल करें। करीपत्ता, कलौंजी और बादाम के तेल को एक साथ मिलाकर एक ऑयल तैयार करे और इस ऑयल को नियमित रूप से बालो की देखभाल में शामिल करें।

प्रश्न 2. नेचुरल तरीके से बालों को काला कैसे करें?

उत्तर: इसके लिए आप घर के बने हर्बल ऑयल का इस्तेमाल करें यह बालो को नैचुरल तरीके से कला करने में कारगर है लेकिन 1 या 2 बार लगाने से नही बल्कि नियमित 2 से 3 महीने इस तेल को आजमाकर देखें तब जाकर रिजल्ट का पता चलेगा।

प्रश्न 3. नाभि में क्या लगाने से बाल काले होते हैं?

उत्तर: ऐसा माना जाता है की नाभि में सरसों के तेल की 2 से 3 बूंद रात के समय लगाते है तो इससे बाल काले होने में मदद मिलती है।

प्रश्न 4. कौन से तेल से बाल काले होते हैं?

उत्तर: बात करें बालो को काला करने वाले तेल की तो इसके लिए अरंडी का तेल, आंवला का तेल, सरसों तेल काफी मददगार है।

प्रश्न 5. क्या गुड़हल का तेल बालों को काला करता है?

उत्तर: जी हां, अगर आप नियमित रूप से गुड़हल की पत्तियों से बने तेल का इस्तेमाल करते है तो इससे बालो को काला करने की संभावना पढ़ जाती है।

प्रश्न 6. सफेद बालों को हमेशा के लिए काला कैसे करें?

उत्तर: सफेद बालो को हमेशा के लिए कला करना चाहते है सबसे पहले अपनी डाइट सही कीजिए, खान पान लाइफस्टाइल को सही कीजिए उसके बाद बालों की देखभाल के लिए नैचुरल प्रोडक्ट का इस्तेमाल ही करे। इससे बालों को लंबे समय तक काला रखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें –

निष्कर्ष (conclusion) –

हमनें बालों को काला करने के उपाय, balo ko kala kyu kare इसके बारे में जानकारी देने की कोशिश की है। इसके साथ ही safed balo ko kala karne ka tarika, balo ko kala karne ka tel इस तरह की सभी जानकारी आपको सरल शब्दों में समझने की कोशिश की है।

आशा करती हूं बालों को काला करने का घरेलू उपाय (balo ko kala karne ke upay) से जुड़ी सभी जानकारियो के बारे में आप अच्छी तरह समझ गए होंगे। इस पोस्ट से रिलेटेड आपके मन में कोई सवाल है? कुछ पूछना चाहते हैं, तो हमें कमेंट में पूछ सकते हैं।

एक छोटा सा निवेदन, अगर आपको यह आर्टिकल हेल्पफुल लगा है और आपके कोई काम आ सका है, तो इसे अपने फ्रेंड्स और फैमिली के साथ शेयर करना ना भूलें।

Note: इस आर्टिकल में बताए गए किसी भी उपचार, तरीकों और उपाय को लोगों तक जानकारी पहुंचाने के लिए लिखा गया है। किसी भी उपाय को अपनाने से पहले पैच टेस्ट करे और अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। अपना हिंदी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी या दावा नहीं करता है।  

आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *