तैलीय त्वचा के लिए नं 1 ब्यूटी टिप्स | beauty tips for oily skin in hindi

तैलीय त्वचा के लिए नं 1 ब्यूटी टिप्स | beauty tips for oily skin in hindi

beauty tips for oily skin in hindi: गर्मियों का दिन आ चुका है इस मौसम में बहुत से लोगों की त्वचा में ऑयली स्किन की समस्या बढ़ जाती है। वैसे तो ऑइली स्किन को ड्राई स्किन के लिए अच्छा माना जाता है।

क्योंकि देखा गया है कि ऑयली स्किन में दाग धब्बे, पिगमेंटेशन, झुर्रियों की समस्या कम रहती है लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें ऑयली में पिंपल बैक्टीरियल फंगल इंफेक्शन जैसे समस्या जल्दी हो जाते हैं।

बात करें यह समस्या कब तक रहती है तो 13 से 30 साल तक ऑयली स्किन की समस्या का सामना लोगों को करना पड़ता है। यह हारमोंस के बढ़ने के कारण हो सकता है या फिर पीसीओडी या ठीक स्किन की केयर ना करना या फिर लाइफ स्टाइल में गड़बड़ी इन कारणों की वजह से स्किन ऑयली रहती है।

तो चलिए हमारे लेख के मुख्य टॉपिक की बात करते है जो है तैलीय त्वचा के लिए नं 1 ब्यूटी टिप्स (beauty tips for oily skin in hindi) इसमें हम आपको ऑयली स्किन की देखभाल, तैलीय त्वचा के लिए घरेलू उपाय और ऑयली स्किन के लिए ब्यूटी टिप्स की जानकारी देंगे।

चलिए अब आर्टिकल की शुरुवात करते है..

ऑयली स्किन की देखभाल कैसे करें? – How to take care of oily skin in hindi

  • दिन में दो बार माइल क्लींजर की मदद से चेहरा धोएं और चेहरा धोने के बाद हर बार चेहरा पहुंचने के लिए साफ तौलिए का इस्तेमाल करें।
  • मेकअप का उपयोग सही तरीके से करें। मेकअप लगाने से पहले उस में यूज होने वाले सामग्री पर ध्यान दें। यह सुनिश्चित करें कि मेकअप प्रोडक्ट ऑयल फ्री है या नहीं और कोशिश करें मेकअप का सामान जिसे आप यूज कर रहे हैं वह वाटर या जेल बेस्ड हो।

>> ऑयली स्किन के लिए मेकअप टिप्स

  • कुछ लोग सोचते हैं हमारी त्वचा तो ऑइली है फिर हमें मोशुराइजर की क्या जरूरत है, तो ऐसा बिल्कुल भी ना सोचे अपने लिए सबसे अच्छा मोशुराइजर चुने जो जेल वॉटर बेस्ड हो।
  • मोशुराइजर के बाद सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना बिल्कुल ना भूलें यह आपकी स्किन को धूल मिट्टी प्रदूषण हर तरह से बचाएगा, आपकी स्किन को प्रोटेक्ट करेगा इसलिए सन टैन से बचने के सनस्क्रीन क्रीम का इस्तेमाल नहीं करते है, तो करना शुरू कर दें।

तैलीय त्वचा के लिए घरेलू उपाय – home remedies for oily skin in hindi

ऑयली स्किन से छुटकारा दिलाएगा, आपको हमारे द्वारा बताया गया यह घरेलू उपाय।

तैलीय त्वचा पर पसीना और तेल निकालने के चलते स्किन में पिंपल निकलने गए हैं? या फिर चेहरे का तेल पहुंचते-पहुंचते थक गए हैं, तो चलिए इस सेक्शन में आपकी इस दिक्कत को दूर करते हैं।

आपको ऑयली स्किन की वजह से होने वाले दिक्कत ओपन पोर्स, ब्लैकहेड एंड वाइटहेड से छुटकारा दिलाने का तरीका बताते हैं लेकिन इन घरेलू उपायों को आप को सिर्फ देखना जानना नहीं बल्कि ट्राई भी करना है तभी तो फर्क पता चलेगा तो चलिए शुरू करते हैं।

अंडे का सफेद भाग ऑइली स्किन की समस्या को दूर करने का बड़ा कारगर उपाय है यह तो हमें पता है लेकिन एक दिक्कत है आपको इसकी स्मेल का सामना करना पड़ेगा, तो याद कीजिए कुछ पाने के लिए कुछ खोना भी पड़ता है इसलिए आप भी थोड़ी देर के लिए यह सह लीजिएगा।

अंडा: अंडे का सफेद भाग इस्तेमाल कैसे करना है चलिए आपको बताते हैं। एक अंडे के सफेद भाग में एक चम्मच नीबू का रस में लाना है और दोनों को मिलाकर चेहरे पर 10 मिनट के लिए छोड़ना होगा।

इसके बाद आप चेहरा धो सकते हैं। इससे आपकी त्वचा का एक्स्ट्रा ऑयल हट जाएगा और आप एक चमकती ग्लोइंग स्किन देख पाएंगे।

मुल्तानी मिट्टी: मुल्तानी मिट्टी ऑयली स्किन वालों के लिए वरदान से कम नहीं है। यह डाल बेजान स्किन में जान डाल देता है और क्योंकि इसमें नेचुरल स्किन व्हाइटनिंग प्रॉपर्टीज मौजूद है यह आपकी स्किन को गोरा बनाने का काम भी करेगा।

ऑयली स्किन के चेहरे से निकलने वाले तेल को कंट्रोल करने के लिए मुल्तानी मिट्टी में एक चम्मच दही और आवश्यकतानुसार गुलाब जल मिला लें। इस का फेस पैक बनाकर तैयार करें और अंक और होंठ की त्वचा को छोड़ते हुए लगा लें।

15 मिनट से ज्यादा चेहरे पर इस फेस पैक का इस्तेमाल ना करें फिर चेहरा धो लें। ऐसे ही हफ्ते में दो बार मुल्तानी मिट्टी की फेस पैक का इस्तेमाल करें और ऑयली स्किन की समस्या से दूरी बना ले।

तैलीय त्वचा के लिए नं 1 ब्यूटी टिप्स – beauty tips for oily skin in hindi

फाइनली अब हम अपने मुख्य टॉपिक पर पहुंच गए हैं जिसमें तैलीय त्वचा के लिए नं 1 ब्यूटी टिप्स (beauty tips for oily skin in hindi) के बारे में जानेंगे।

तैलीय त्वचा के लिए नं 1 ब्यूटी टिप्स - beauty tips for oily skin in hindi
तैलीय त्वचा के लिए नं 1 ब्यूटी टिप्स – beauty tips for oily skin in hindi
  1. अधिक तेल मसाले वाले भोजन से परहेज करें।
  2. फास्ट फूड या जंक फूड से दूरी बना ले।
  3. लाइफस्टाइल में परिवर्तन करें और योग, प्राणायाम को शामिल करें।
  4. गर्मियों में कम से कम चेहरे को दिन में तीन बार सादे पानी से जरूर धोएं।
  5. चेहरे पर अच्छी क्वालिटी का स्किन केयर प्रोडक्ट और मेकअप प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें।
  6. यानी कि अच्छी तरह से त्वचा की देखभाल करें।
  7. ऑयली स्किन के फेस मसाज के लिए क्रीम या ऑयल की जगह जेल एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें।
  8. फेस वॉश करने के बाद टोनर लगाना ना भूले यह बहुत इंपॉर्टेंट है तैलीय त्वचा oily skin वाले ध्यान दें।

आपकी जानकारी के लिए बता दें घृत कुमारी यानी एलोवेरा जेल ऑयली स्किन में होने वाले पिंपल को रोकता है।

तो तैलीय त्वचा के लिए नं 1 ब्यूटी टिप्स (beauty tips for oily skin in hindi) कैसी लगी आपको? बाकी ऊपर के सेक्शन में इससे जुड़ी जानकारियां हमने दी है।

एक नजर इनमें भी डालें –

>> अपनी सुंदरता कैसे बनाएं

>> आपकी त्वचा के लिए फलों का जादू

>> ऐसे करें चेहरा चिकना

>> मुल्तानी मिट्टी से बढ़ाएं चहरे का गोरापन

Leave a Comment