Charcoal peel off mask kayse banaye | चारकोल पील ऑफ मास्क कैसे बनाएं ?

आज हम जानने वाले है Charcoal peel off mask kayse banaye | चारकोल पील ऑफ मास्क कैसे बनाएं ? और साथ में ये भी जानेंगे कि चारकोल घर पर कैसे बनाएं, एक्टिवेट चारकोल पाउडर कैसे बनाएं, चारकोल पील ऑफ मास्क कैसे बनता है, चारकोल फेशियल घर पर कैसे करें, चारकोल बॉडी पैक कैसे बनाएं, चारकोल सॉप कैसे बनाएं, चारकोल फेशियल घर पर कैसे करें और चारकोल पील ऑफ मास्क बेनिफिट इन हिंदी।

क्योंकि जैसा कि हम जानते हैं चारकोल पील ऑफ मास्क हमारी स्किन के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है।

यह हमारे चेहरे की त्वचा से सभी प्रकार की गंदगी को बाहर निकालने का काम करता है और इसके साथ ही ब्लैक एंड व्हाइट हेड को भी हमारे स्किन से निकाल देता है। स्किन को ग्लोइंग बनाता है।

चारकोल पील ऑफ मास्क को बनाने के लिए कंप्लीट जानकारी आज हम इस पोस्ट में जाने वाले हैं।

तो आइए जानते हैं चारकोल पील ऑफ मास्क को घर पर ही तैयार करके कैसे हम अपनी सुंदरता को बढ़ा सकते हैं..

Charcoal peel off mask kayse banaye
Charcoal peel off mask kayse banaye

चारकोल पील ऑफ मास्क कैसे बनता है? Charcoal Peel Off Mask kayse banta hai?

चारकोल पील ऑफ मास्क इस तरह बनाए।

सामग्री: 1 चम्मच चारकोल पाउडर, 1 से 2 चम्मच एवर यूथ पील ऑफमास्क

विधि: एक कांच की कटोरी में एक चम्मच चारकोल पाउडर डालने। इसमें एक से दो चम्मच एवरयुथ को डालकर अच्छी तरह मिलाएं। आपका होममेड चारकोल पील ऑफ मास्क बनकर तैयार है।

लगाने का तरीका: अपने फेस को अच्छी तरह क्लीन करने के बाद ही चारकोल पील ऑफ मास्क को अप्लाई करें। इस ऊपर की तरफ upper direction में फैलाते हुए पूरे चेहरे पर लगा ले।

अब इसे 15 से 20 मिनिट चेहरे पर लगा रहने दे। जब चेहरा पूरी तरह सूख जाए तब ऊपर की तरफ ही हल्का हल्का खींचते हुए मास्क को निकाल ले। अब अपने चहरे को साफ पानी से धो ले।

लेकिन चारकोल पील ऑफ मास्क बनाने से पहले आपको चारकोल की जरूरत होगी तो आइए चारकोल बनाना हम घर पर ही सीखते है।

चारकोल घर पर कैसे बनाएं? Charcoal ghar par kayse banaye?

घर पर चारकोल बनाने के लिए आपको सुखी बबूल की लकड़ियों की जरूरत होगी या फिर नारियल के कोठार से भी आप चारकोल बना सकते हैं।

बबूल की लकड़ी या नारियल के कोठर दोनो में से किसी एक चीज जो आपके पास मौजूद हो उसे लेकर जला ले। इतना जलाए कि उसमें से तेज आग निकलने लगे।

जब तेज आग के साथ नारियल का कोठार या बबूल की लकड़ी जलने लगे तब उसमे पानी डाले, आग को बुझा ले।

आग को बुझा कर ठंडा हो जाने के बाद लकड़ी या नारियल के कोठर के काले भाग अलग निकाल कर रख ले। यही आपका एक्टिवेट चारकोल है और अपने चारकोल बना लिया है।

एक्टिवेट चारकोल पाउडर कैसे बनाएं? Activate Charcoal Powder kayse banaye?

चारकोल से पाउडर बनाने के लिए आपने जो चारकोल बनाया था। उसे धूप में अच्छी तरह सुखा कर मिक्सी की सहायता से फाइन और चिकना पाउडर तैयार कर ले। यही आपका एक्टिवेट चारकोल पाउडर है जिसे आप आगे फेस मास्क में इस्तेमाल करने वाले हैं।

चारकोल फेशियल घर पर कैसे करें? How to do Charcoal Facial at Home?

स्टेप 1. क्लींजर

चारकोल से फेस क्लींजर बनाने के लिए हम चाहिए: एक चम्मच चारकोल पाउडर, एक चम्मच मिल्क पाउडर।

चारकोल पाउडर और मिल्क पाउडर को आपस में अच्छी तरह मिलाकर इस पाउडर को हथेली पर लेकर इसमें थोड़ा सा पानी डालें और पूरे चेहरे पर लगाएं। थोड़ी देर मसाज करने के बाद पानी से धो लें।

फायदे: चारकोल का ये क्लींजर आपके चेहरे में मौजूद सभी प्रकार की गंदगी को निकाल देगा।

इससे आपके चेहरे की त्वचा क्लियर और ग्लोइंग हो जायेगा।

स्टेप 2. 3 in 1 मसाज क्रीम, मसाज जेल, फेस पैक।

सामग्री: 2 चम्मच चारकोल पाउडर, 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी पाउडर, गुलाब जल, एलोवेरा जेल।

विधि: एक कांच के बाउल में 2 चम्मच चारकोल पाउडर डालें। अब इसमें एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी पाउडर डालें इसे गुलाब जल की मदद से मिला कर फेस पैक जैसा पेस्ट तैयार करे।

लगाने का तरीका: अब इस पेस्ट को मसाज क्रीम की तरह इस्तेमाल करे। चेहरे पर पेस्ट को लगा कर मसाज दे। मसाज के दौरान चेहरा सूखने लगे तब थोड़ा सा एलोवेरा जेल लेकर फिर से मसाज दे।

हल्के हाथों से करीब 10 से 15 मिनिट मसाज देने के बाद चेहरे को सूखने के लिए छोड़ दे। जब चेहरा सूख जाए तब चेहरे को पानी से धो ले।

फायदे: ये फेशियल ऑयली स्किन वालो की स्किन से ऑयल को कंट्रोल करता है।

ब्लैकहेड और व्हाइटहाड्स को पूरे चेहरे से निकल देगा।

पोर्स को अंदर तक जाकर साफ करता है।

आपके चेहरे की त्वचा क्रिस्टल क्लियर नजर आयेगा साथ ही ग्लो और शाइनी भी दिखाई देगा।

चारकोल बॉडी पैक कैसे बनाएं? How to make charcoal body pack?

चारकोल फुल बॉडी पैक बनाने के लिए हमें कुछ सामानों की जरूरत होगी..

सामग्री: तीन से चार चम्मच बेसन, तीन चम्मच चारकोल पाउडर, एक नीबू का रस, मिलाने के लिए गुलाब जल।

विधि: एक कांच के बाउल में चार चम्मच बेसन डालें इसमें 3 चम्मच चारकोल पाउडर पर डाल दे इसके बाद इसमें एक नींबू का रस निचोड़ कर डाल दें। अब इन सभी सामग्री को मिलाने के लिए थोड़ा थोड़ा गुलाब जल डालते हुए मिश्रण तैयार कर लें। ये तैयार मिश्रण ही आपका फुल बॉडी चारकोल पैक है।

लगाने का तरीका: तैयार मिश्रण को अपने पूरे चेहरे गर्दन दोनों हाथ और पैरों पर अच्छी तरह लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें। जब भी पैक पूरी तरह छूट जाए तब इसे पानी से धो लें।

फायदे: चारकोल बॉडी पैक आपकी त्वचा से जमी मेल को निकाल देगा।

पिंपल एक्ने की प्रॉब्लम को ठीक करेगा।

इसमें मौजूद लेमन आपके स्किन में डी टेन का काम करेगा।

बेसन नेचुरल क्लींजर का काम करेगा।

चारकोल पोर्स के अंदर तक जाकर पोर्स को अंदर से क्लीन करेगा।

स्किन को गोरा और ग्लोइंग बनाएगा।

टैनिंग को रिमूव कर देगा।

चारकोल पील ऑफ मस्क बेनिफिट्स इन हिंदी Charcoal Peel Off Musk Benefits in Hindi

  • चारकोल में चेहरे के ऑयल को कंट्रोल करने का गुण होता है।
  • स्किन के ओपन पोर्स में मौजूद गंदगी को निकाल देता है।
  • चारकोल चेहरे के डैडी स्किन को भी हटा देता है।
  • चेहरे की त्वचा पर जमी हुई मेल को निकालकर स्किन को शाइनी बनाता है।
  • चारकोल पिंपल्स मुंहासे को ठीक करने का काम करता है।
  • पिंपल की वजह से हुए निशान यानी कि डाक स्पोर्ट्स को भी कम करता है।
  • चारकोल शॉप ऑइली स्किन वालों के चेहरे से निकलने वाले एक्स्ट्रा ऑयल को कंट्रोल करता है।
  • चारकोल एजिंग के निशान को कम करता है।
  • ढीली त्वचा को टाइट बनाता है।
  • रिंकल पिगमेंटेशन को भी दूर करता है।
  • प्रदूषण का हमारी त्वचा पर बुरा प्रभाव पड़ता है चारकोल की खासियत है कि यह त्वचा के टॉक्सिंस को खींचकर निकाल देता है।

घर पर चारकोल शोप कैसे बनाएं how to make charcoal shop at home

घर पर चारकोल शोप बनाना बहोत ही आसान है इसके लिए आपको कुछ चीजों की जरूरत पड़ने वाली है जो आपको बड़ी आसानी से घर पर ही मिल जायेगे। आइए जानते है चारकोल शोप बनाने के लिए जीने किन किन चीजों की जरूरत पड़ने वाली है..

सामग्री: शोप बेस या पुराने साबुन के टुकड़े या फिर पियर्स साबुन, चारकोल पाउडर।

विधि: सबसे पहले चारकोल शोप बनाए के लिए 200 ग्राम शोप बेस को डबल बॉयलर की मदद से उबालकर कर मेल्ट कर ले। यानी की पिघला ले। जब शोप बेस या पियर्स साबुन पिघल जाए तब इसमें 4 चम्मच चारकोल पाउडर डालें और दोनों को अच्छी तरह मिला कर गैस बंद कर दे।

अब इस मिश्रण को किसी मोल्ड या पेपर कप में डालकर सेट होने के लिए छोड़ दे। सेट होने के लिए इसे ऐसे ही रूम टेंप्रेचर पर छोड़ देना है जब मिश्रण सेट हो जाए तब मोल्ड से बाहर निकल ले। आपका चारकोल शोप तैयार है। अब आप इसे इस्तेमाल कर सकते है।

इन्हे भी जानें

ऑयली स्किन के लिए 15 सबसे अच्छे फेस पाउडर | 15 face powder for oily skin

Concealer का सही इस्तेमाल कैसे करें एवं संपूर्ण जानकारी

FAQ अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

चारकोल फेस मास्क कितने दिन में लगाना चाहिए?

अगर आपके स्किन में ज्यादा दिक्कत है यानी की जड़ा पिंपल, एक्ने है तो आप चारकोल पील ऑफ मास्क को हफ्ते में 2 बार लगाए।
और अगर सिर्फ आपके फेस में ज्यादा दिक्कत नही है। चेहरे पर सिर्फ ब्लैकहेड व्हाइटहेडस की प्रॉब्लम है तो चारकोल पील ऑफ मास्क का इस्तेमाल हफ्ते में सिर्फ 1 बार करे।

चारकोल फेस पैक कैसे लगाया जाता है?

चारकोल फेस पैक को लगाने से पहले चेहरे को किसी अच्छे फेस वाश से साफ कर ले उसके बाद चारकोल फेस को लगाए इसे लगाना बहोत ही आसान है। थोड़ा सा चारकोल उंगली पर लेकर अपने चेहरे पर ऊपर की तरफ ले जाते हुए पूरे चेहरे पर लगा ले।

Leave a Comment