Heavy Earring Design: क्या आपको भी पसंद है कानों में भरे हैवी इयररिंग डिजाइन

Heavy Earring Design: हैवी इयररिंग डिजाइन में आज हम आपके लिए लेटेस्ट इयररिंग डिजाइन लेकर आए है जो न्यूली मैरिड या बनने वाली दुल्हन के ऊपर खूब जचेंगे। इन हैवी इयररिंग डिजाइन को चुनते समय, ऐसी इयरिंग्स की तलाश करें जो पहनने में आरामदायक हो और किसी भी तरह के चुभन, दर्द या भारीपन महसूस न हो।

आज मार्केट में कई अलग-अलग प्रकार के भारी झुमके उपलब्ध हैं, जिनमें स्टेटमेंट पीस से लेकर अधिक समझे जाने वाले स्टाइल शामिल हैं। यहाँ कुछ लोकप्रिय हैवी इयररिंग डिजाइन के विकल्प दिए गए हैं। जिसमे से आप अपनी पसंद का स्टाइलिश हैवी इयररिंग चुन पाएंगे।

Read More: ये 4 तरह के गोल्ड इयरिंग्स डिजाइंस बेस्ट हैं डेली यूज के लिए

झूमर झुमके – Chandelier Heavy Earring Design

Chandelier Heavy Earring Design

झूमर झुमके ये लंबे, लटकते हुए झुमके होते हैं जिनमें स्टोन, मोतियों या और दूसरे सजावटी शामिल होते हैं। झूमर झुमके काफी भारी हो सकते हैं, लेकिन वे एक बोल्ड लुक देते हैं और स्पेशल ओकेशन के लिए एकदम सही हैं।

यह काफी पॉपुलर इयरिंग्स डिजाइन है। झूमर झुमके रंग बिरंगे मोतियों की डिजाइन में उपलब्ध है यह मार्केट में आसानी से मिल जाते है। एक यूनिक इयररिंग्स सुंदरता में चार चांद लगा देते है।

Read More: ये है No.1 यूनिक ब्राइडल नेकलेस डिजाइन जो बढ़ा देंगे आपकी खूबसूरती

हूप इयररिंग्स – Hoop Heavy Earring Design

 हूप इयररिंग्स एक क्लासिक स्टाइल है जो आकार में बड़े होने या धातु या लकड़ी जैसी भारी सामग्री से बने होने पर काफी भारी हो सकते हैं। वे अलग अलग प्रकार के डिज़ाइनों में मार्केट में उपलब्ध हैं, इसमें आपको सिंपल से लेकर बोल्ड इयररिंग डिजाइन मिल जायेंगे।

इन्हे पहन कर आप क्यूट लुक पा सकती है। हूप इयररिंग्स को किसी भी ड्रेस के साथ कैरी किया जा सकता है। अगर आपको क्यूट लुक की चाहत है तो इस तरह के हूप इयरिंग्स ट्राई कर सकती है।

Read More: गोल्ड मंगलसूत्र की यूनिक डिजाइन देख कर दिल खुश हो जायेगा

टैसल इयररिंग्स – Tassel Heavy Earring Design

टैसल इयररिंग्स डिजाइन नाम से ही पता चलता है इन इयररिंग्स में लंबे, लटकते धागे या चेन होते हैं जो टैसल (Tassel) जैसा लुक देते हैं। वे काफी भारी हो सकते हैं, खासकर अगर उनमें बहुत सारे मोती या स्टोन शामिल किया जाए। इयरिंग्स में जितना वर्क होगा वे उतने ही भारी भी होंगे।

ये इयरिंग्स हमेशा फैशन में रहते है इन्हे पहन कर आप किसी अप्सरा से कम नहीं लगातीं है। ऊपर इमेज में देख ही सकते है कितने प्यारे प्यारे सुंदर टैसल इयररिंग्स डिजाइन दिए गए है।

Read More:

ट्रेडिशनल ब्राइडल नेकलेस डिजाइन जिसे पहन कर दुल्हन राजकुमारी लगेंगी 

रात को चेहरे पर शहद लगाने के फायदे

अब ग्लोइंग स्किन की चाहत को करें पूरा

Leave a Comment