आज हम आपको Hair Regrowth के लिए हेल्दी ड्रिंक और हेयर मास के बारे में बताएंगे क्योंकि हेयर फॉल एक बहुत ही कॉमन प्रॉब्लम बन चुका है। आप में से जिनकी मांग चौड़ी हो गई हैं या मांग से बाल निकल चुके हैं इस ड्रिंक और हेयर मास्क की मदद से Hair Regrowth होने शुरू हो जाएंगे।
क्योंकि होता क्या है हम में से बहुत लोगों को पता ही होगा हेयर लॉस के बहुत सारे ट्रेक्टर हैं जैसे – नींद पूरी ना होना, स्ट्रेस, मौसम का बदलना, पानी का चेंज होना और हमारे खान-पान का सही ना होना भी हेयर फॉल को बढ़ा देते हैं।
अगर आपको इनमें से किसी भी कारण की वजह से हेयर फॉल हो रहा है तो यह रेमेडी उनके लिए बहुत कारगर काम करेगी।
Read More: शहनाज हुसैन के इन टिप्स से बालो का झड़ना रोके
hair Regrowth के लिए लगाएं मेथी हेयर मास्क
hair Regrowth के लिए लगाएं मेथी हेयर मास्क बनाना बहुत ही आसान है। अब आप सोच रहे होंगे इसमें नया क्या है?
मेथी दाने का हेयर मास्क बनाना और लगाने के बारे में तो हर कोई जानता है लेकिन इस हेयर मास्क को बनाने का एक सिगरेट तरीका है।
वह क्या है इस लेख में आपको आगे पता चलेगा जो आपकी बालों की ग्रोथ को फास्ट कर देगा और हेयर रेग्रोथ में मदद करेगा।
जिन लोगों की हेयर रेग्रोथ बहुत समय से रुकी हुई है, बालों की वृद्धि नहीं हो रही है उन लोगों के लिए यह रामबाण का काम करेगा। बिना देर किए चलिए फिर आगे जानते हैं।
Read More: बालो के लिए सबसे अच्छा तेल कौन सा है
सामग्री:
समान | मात्रा |
मेथी दाना | बालों की लंच के अनुसार |
दही | 2 चम्मच |
कलौंजी पाउडर | 1 चम्मच |
एलोवेरा | 1 चम्मच |
hair Regrowth Mask बनाने की विधि:
>> सबसे अपने बालों की लेंथ के अनुसार मेथी दाना लेकर उसे एक कांच की कटोरी में भीगा कर रख दे फिर सुबह उठकर उसका पानी अलग करें और उस पानी को पी जाएं।

आप भीगे हुए मेथीदाना को मिक्सी में डालकर इसका पेस्ट बनाकर तैयार कर ले।
अब मेथी दाने का पेस्ट में दो चम्मच दही एक चम्मच एलोवेरा जेल और एक चम्मच कलौंजी का पाउडर डालें और आपस में मिलाकर हेयर मास्क तैयार कर ले।
अगर आपके पास कलौंजी का पाउडर नहीं है तो सबूत कलौंजी को आप खुद पीसकर पाउडर तैयार कर सकते हैं।
आपका Hair Regrowth Mask बनकर तैयार है इसे आप अपने हेयर रूट्स और हेयर लेंथ से टिप तक अच्छी तरह लगाएं। सभी बालों को एक साथ बांधकर करीब करीब 1 घंटे के लिए छोड़ दें।
1 घंटे बाद आप इससे नॉर्मल पानी से धो लें नॉर्मल पानी से धोने के बाद शैंपू की मदद से भी हल्के हाथों से बालों को क्लीन कर लें।
Hair Regrowth रेमेडी का इस्तेमाल हफ्ते में तीन बार करें बेहतर से बेहतर रिजल्ट तीन बार के इस्तेमाल से ही आपको दिखने लगेगा।
Read More: बालों के लिए एलोवेरा का उपयोग कैसे करें
hair Regrowth के लिए पीएं ये हेल्दी ड्रिंक
गर्मी आ गई है इस मौसम में हमें हमारी बॉडी को डिटॉक्स करने की जरूरत होती है। हमारा शरीर इससे क्लीन हो जाता है।
इस ड्रिंक को बनाने के लिए आधा खीरा, आधा टमाटर, आधा चुकंदर, 4 पुदीना, 4 तुलसी यह सभी चीजे चाहिए।
इन सभी सामग्री को जूसर में डालकर जूस बनाकर तैयार कर ले। जूस दिन में एक बार रोज पिए।
यह बॉडी को डिटॉक्स और गंदगी को धीरे-धीरे बाहर निकालेगा, आप एनर्जी से भरपूर महसूस करेंगे, त्वचा में निखार और ग्लो आएगा, यह ड्रिंक एक्सेसिव स्वेटिंग को रिकवर करता है साथ साथ डैंड्रफ से छुटकारा दिलाता है।
यह एक ऐसी ड्रिंक है जो आपके बालों की ग्रोथ बढ़ाने hair Regrowth का काम करती है साथ-साथ बॉडी क्लीन भी करेगी।
मेथी दाना का पानी और इस हेल्दी ड्रिंक्स को रोजाना 1 महीने तक लेना शुरू कीजिए आप इसका रिजल्ट एक बार में नहीं लेकिन ईमानदारी से फॉलो करते हैं तो धीरे-धीरे परिणाम मिलने शुरू हो जाएंगे।
Read More:
बालों को काला करने के घरेलू उपाय से 100% काले होंगे सफेद बाल