Holi Skin Care Tips: लोगों ने होली का जश्न मनाना शुरू कर दिया है। होली की एक होली ही एक ऐसा त्यौहार है जिसमें लोग रंग और गुलाल में सराबोर होकर खूब enjoy कर मजे लेते हैं लेकिन कई बार यह रंग, गुलाल हमारी स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं। होली के केमिकल युक्त गुलाल त्वचा को क्षति पहुंचा सकते हैं लेकिन घबराइए नहीं हमारे होते हुए बेझिझक होली खेलिए।
रंग और गुलाल की वर्षा में जश्न मनाइए क्योंकि आज के इस लेख में कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिससे स्किन को नुकसान तो दूर कलर तक स्किन में नहीं चढ़ेगा इसलिए होली खेलना शुरू करने से पहले आप इन Pre Holi Skin Care Tips को एक बार फॉलो जरूर कीजिए, तो चलिए आपको बताते हैं
होली स्किन केयर टिप्स – Holi Skin Care Tips In Hindi
होली के कलर में मौजूद केमिकल हमारी स्किन में दाने ड्राइनेस, रेडनेस और खुजली जैसे समस्या पैदा करते हैं इसलिए कोशिश करें कि आप हर्बल होली ही खेले साथ ही साथ हमारे द्वारा बताए गए Pre Holi Skin Care Tips को बाहर निकलने से पहले अपनाएं।
अगर सच में आपको अपने स्किन से प्यार है और अपनी या अपने फैमिली की केमिकल युक्त गुलाल से देखभाल करना चाहते हैं, तो आप उन्हें Holi Skin Care Tips के बारे में बता सकते है।
चेहरे पर बर्फ की मालिश करें – Ice massage on face

बर्फ की मसाज आपकी स्किन को होली के रंग से बचा सकती है वह कैसे? चलिए आपको बताते हैं-
चेहरे पर बर्फ की मसाज से ओपन पोर्स को बंद करने की ताकत मिलती है। अगर आप त्वचा पर बर्फ से 10 मिनट की मसाज करते हैं, तो यह खुले रोम छिद्र को बंद कर देता है। इस वजह से कलर स्किन के अंदर जा नहीं पाते और आपकी त्वचा बच जाती है।
मॉइस्चराइज़र – Moisturizer

बर्फ लगाने के बाद त्वचा पर अच्छे से मॉइस्चराइज़र लगाएं और हाइड्रेट करें। इससे केमिकल वाली गुलाल आपकी स्किन को नुकसान नहीं पहुंचा पाएगी।
वेसिलीन – Vaseline

Vaseline तो आप सभी के घर में होगा ही इसे आप अपने गर्दन के आगे पीछे, होंठ और कान पर अच्छी तरह लगाएं।
यह आपकी त्वचा पर रंग जमने नहीं देगा और होली का रंग छुड़ाने के समय जल्दी छूट भी जाएगा।
त्वचा की धूप से बचाव – skin protection from sunlight

दिन भर तो आप बाहर धूप में रहेंगे स्किन को बचाने के लिए सनस्क्रीन क्रीम की जरूरत तो पड़ेगी ही।
सनस्क्रीन क्रीम के इस्तेमाल से यह प्रोटेक्टिव लेयर की तरह काम करेगा जिससे होली का गुलाल स्किन के अंदर जाने से बच जाएगा।
उम्मीद है आपको Holi Skin Care Tips पसंद आ रहा है कृपया आगे पढ़ें
नाखूनों की देखभाल – care of nails

होली के रंग में नाखूनों को बचाना भी बहुत जरूरी हो जाता है क्योंकि नाखून के आसपास की त्वचा में यह रंग जम जाते हैं।
आप सबसे पहले तो अपने नाखून छोटे कर ले फिर अपनी पसंद का डार्क नेल पेंट लगाएं। फिर बाहर निकलने से पहले हाथों पर तेल लगाकर ही निकले। ऐसे करने से आपके नाखून और उसके आसपास की त्वचा पर रंग नहीं चढ़ेगा।
सूती के कपड़े – cotton clothes

सूती के कपड़े पहने। अब आप सोच रहे होंगे इससे क्या होगा? पहला सूती का कपड़ा आपको धूप से प्रोटेक्ट करेगा।
दूसरा कॉटन क्लॉथ रंग गुलाल को जल्दी absorb कर लेता है। ऐसा करने से रंग कपड़ों में नही लगेगा और आपकी स्किन बच जाएगी।
थे न कमाल के प्री होली स्किन केयर टिप्स (Holi Skin Care Tips In Hindi)
Read More:
तैलीय त्वचा के लिए नं 1 ब्यूटी टिप्स | beauty tips for oily skin in hindi
त्वचा को गोरा करने के नुस्खे को 1 बार जरूर आजमाएं | Skin Whitening Tips In Hindi
ऑयल क्लींजिंग (oil cleansing) से पाए दमकती त्वचा जाने कैसे करें तेल से चेहरा साफ