घर के सामान से Homemade Facial करें जिससे पार्लर के 2000 वाले फेशियल से भी ज्यादा ग्लो आएगा

घर के सामान से होममेड फेशियल (Homemade Facial) कैसे करें इसके लिए हमें किन किन चीजों को जरूरत पड़ेगी, फेशियल के फायदे आदि। इन सभी के बारे में जानेंगे इस होममेड फेशियल में वाले सभी चीजें आपको आपके घर पर ही मिल जाएगी और यह होममेड फेशियल को सभी स्किन टाइप वालों को सूट करेगा।

बताएं गए इन होममेड फेशियल को करके आप पार्लर वाले फेशियल से दोगुना निखार पा सकते और इससे आपके चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो आएगा, आपका चेहरा चमक उठेगा, तो चलिए जान लेते हैं वह कौन-कौन सी चीजें हैं जिससे हम घर पर फेशियल करके अपने चेहरे पर निखार, एक अलग ही ग्लोइंग स्किन पा सकते हैं बिना ज्यादा पैसे खर्च किए।

घर की किन चीजों से फेशियल किए जा सकते है

  • हल्दी
  • दूध
  • बेसन
  • चावल का आटा
  • गेहूं का आटा
  • शहद
  • नींबू
  • मलाई
  • दही
  • सूजी
  • मुल्तानी मिट्टी
  • एलोवेरा जेल
  • ऑलिव ऑयल
  • टमाटर
  • खीरा
  • फ्रूट्स

यह भी पढ़ें –

घर के सामान से होममेड फेशियल (Homemade Facial) करें

घर के सामान से होममेड फेशियल (Homemade Facial)
घर के सामान से होममेड फेशियल (Homemade Facial)

होममेड फेशियल (Homemade Facial In Hindi) करना बहुत ही आसान है बस आपको इन सभी सामानों की जरूरत पड़ेगी जिससे आप आसानी से अपना खुद का फेशियल घर पर कर पाएंगे, तो चलिए जानते है फेशियल करने के स्टेप्स और करने के तरीकों के बारे में –

हल्दी का फेशियल

क्लींजर दो चम्मच दूध में एक पिंच हल्दी डालकर मिला लें इस मिश्रण में रोई डुबोकर अपने चेहरे पर लगाते हुए चेहरा साफ करने दूध नेचुरल क्लींजर का काम करता है कि इस बार हमारे चेहरे से दूर बैठे बंदगी को निकाल देता है साथ ही त्वचा को अंदर से साफ करता है।

स्क्रब स्क्रब बनाने के लिए हमें एक कांच के बाउल में एक चम्मच सूजी डालें फिर एक चम्मच शहद डाल दे फिर इसमें एक चम्मच कच्चा दूध डालें और एक पिंच हल्दी डालकर सभी सामग्री को अच्छे से मिलाकर मिश्रण तैयार कर लें अब इस मिश्रण को अपने दोनों हाथों में लेकर पूरे चेहरे और गर्दन में लगाएं और 5 मिनट में साथ दें 5 मिनट में मसाज देने के बाद चेहरा धो लें ।

तैलीय त्वचा के लिए घर का बना फेस स्क्रब बहुत ही अच्छा माना जाता है। फेस स्क्रब चेहरे से डेड स्किन को निकाल देता है। हमारे पोर्स की अंदर से सफाई करता है, चेहरे की त्वचा से ब्लैकहेड्स, व्हाइटहेड को पूरी तरीके से निकाल देता है।

स्टीम स्टीम लेने के लिए एक मीडियम साइज के बर्तन में एक ग्लास पानी डालकर गर्म कर ले पानी से हल्का भाप निकलने लगे तो गैस बंद कर दे अब बर्तन को नीचे उतार कर इसे एक छोटे टावर या रुमाल को डुबोकर निचोड़ लें और इस गर्म टावर को अपने चेहरे पर रखें । इस तरह से दो से तीन बार चेहरे पर भाप ले भाप लेने से हमारे त्वचा की पोर्स खुल जाते हैं जिससे हमारे चेहरे के ब्लैकहेड्स वाइटहेड निकल जाते हैं।

मसाज क्रीम एक कांच के बॉल में एक चम्मच दही डाल दें अब इसमें एक पिंच हल्दी और पांच से छह बूंद स्वीट अलमेंड ऑयल डालकर अच्छे से मिलाकर क्रीम जैसा पेस्ट तैयार कर लें । अब इस मिश्रण को अपने पूरे चेहरे पर लगाकर मसाज दे करीब 6 से 7 मिनट का साथ देने के बाद चेहरा धो लें ।

मसाज करने से हमारी त्वचा में रक्त का प्रवाह सही होता है, जिससे हमारी त्वचा पर ग्लो दिखाई देता है।

फेस पैक एक कांच की कटोरी में आधा चम्मच बेसन लेकर इसमें एक पेंच हल्दी डाल दें अब इसमें एक चम्मच शहद डालकर इन सभी को मिला लें इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाकर सूखने दें करीब 10 मिनट बाद आपका फेस पैक सुख जाएगा तब अपने चेहरे को पानी से धो लें और अपनी पसंद का मॉश्चराइजर लगा ले।

यह भी पढ़ें –

(गेहूं) आटे का फेशियल

वन स्टेप फेशियल इस फेशियल में क्लींजिंग टोनिंग स्क्रबिंग और मसाज एक स्टेप में हो जाएगा। इस वन स्टेप फेशियल को करने में आपका ज्यादा टाइम भी नहीं लगेगा।

सामग्री: एक चम्मच गेहूं का आटा, आधा चम्मच कॉफी पाउडर, एक चम्मच एलोवेरा जेल, एक चम्मच शहद, कच्चा दूध

एक बाउल में एक चम्मच गेहूं का आटा डाले फिर इसमें एक चम्मच एलोवेरा जेल डालकर इसमें आधा चम्मच कॉफी पाउडर भी डाल दें अब इसमें एक चम्मच शहद डालकर कच्चे दूध की सहायता से मिश्रण बनाकर तैयार कर ले । मिश्रण जब तैयार हो जाए तब इस मिश्रण को अपने पूरे चेहरे पर लगाकर मसाज दे।

हमे अपने चेहरे की अच्छे से मसाज करनी है मसाज के दौरान प्रेशर पॉइंट पर भी प्रेसर डालते जाए और करीब 5 से 7 मिनट की मसाज मसाज देने के बाद अपने चेहरे को थोड़ी देर ऐसे ही सूखने के लिए छोड़ दें जब चेहरा हल्का टाइट लगने लगे तब चेहरे को पानी से धो लें और अपनी पसंद का मॉश्चराइजर लगा ले।

इस फेशियल से बहुत सारे फायदे हैं। जैसे – यह वन स्टेप फेशियल ऑल स्किन टाइप वाले कर सकते हैं और ओपन लार्ज पोर्स डार्क स्पोर्ट्स पिगमेंटेशन और दाग धब्बे हैं जिनके चेहरे पर उनके लिए फेशियल बहुत असरदार है। यह फेशियल टैनिंग को आपके चेहरे से पूरी तरह से निकाल देगा फेशियल के इस्तेमाल से इंस्टेंट ग्लो आपके चेहरे पर आ जाता है।

यह भी पढ़ें –

रवा (सूजी) का फेशियल

सामग्री: नारियल का तेल एक चम्मच सूजी शहद गुलाब जल कॉटन टिशू स्वीट अलमेंड ऑयल

क्लींजर एक छोटे से रुई के टुकड़े में 4-5 बूंद नारियल का तेल डालकर इस नारियल तेल लगे रूह को अपने चेहरे पर लगाएं और थोड़ा रगड़ते हुए अपने चेहरे को साफ कर लें ऐसा करने से आपके चेहरे पर लगा मेकअप प्रोडक्ट और धूल मिट्टी निकल जाएगा ।

स्क्रब अब एक बाउल में एक चम्मच सूची डाले इस सूची में एक चम्मच शहद डाले और थोड़ा सा गुलाब जल डालते हुए गाढ़ा पेस्ट बनाकर तैयार कर लें। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाकर 5 मिनट मसाज करते हुए स्क्रब कर ले और इसके बाद चेहरे को पानी से धो लें।

सीट मास्क एक कटोरी में एक चम्मच शहद डाले और एक चम्मच स्वीट आलमंड ऑयल डालकर इन दोनों को अच्छे से मिक्स करें। आप दोनों सामग्री को अच्छे से मिलाएं और कॉटन टिशु इसमें अच्छे से डूबा ले। फिर जब कॉटन टिशु मिश्रण को सोख ले तब इस टिश्यू को अपने चेहरे पर अच्छे से चिपका ले और करीब 20 से 25 मिनट चेहरे पर लगा रहने दें इसके बाद हल्की मसाज देकर चेहरा धो लें ।

यह फेशियल ड्राई स्किन वालों के लिए बेस्ट होममेड फेशियल हैं। आप चाहे तो ड्राई स्किन के लिए घरेलू फेसपैक को ट्राई कर सकते है यह आर्टिकल आपके लिए काफी हेल्पफुल हो सकते है।

यह भी पढ़ें –

एलोवेरा का फेशियल

एक एलोवेरा के पत्ते से जेल निकाल ले और किसी कॉटन या नेट के कपड़े में डालकर इसका जूस अलग कर लें, इसी जूस का इस्तेमाल हम अपने पूरे फेशियल स्टेप में करेंगे..

सामग्री: फ्रेश एलोवेरा लीफ(पत्ती), कच्चा दूध, एक नींबू, चावल का आटा, अलमेंड ऑयल, बेसन, शहद।

क्लींजर चम्मच एलोवेरा जेल में एक चम्मच कच्चा दूध डालकर मिला लें अब इसे कॉटन को इस में डुबोकर चेहरे पर लगाएं और चेहरे पर कॉटन को रगड़ते हुए चेहरा साफ कर ले।

स्क्रब एक चम्मच एलोवेरा जेल में एक चम्मच कच्चा दूध डालने के बाद इसमें एक चम्मच चावल का आटा डाल दें अब इन तीनों को अच्छे से मिलाकर स्क्रब तैयार कर ले इस स्क्रब को अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाकर मसाज दे 5 मिनट मसाज देने के बाद चेहरा धो लें।

मसाजिंग जेल एक बॉल में दो चम्मच एलोवेरा जेल डालें फिर इसमें एक चम्मच स्वीट अलमेंड ऑयल डालकर इन सभी को आपस में अच्छे से मिला लें अब इस मिश्रण को अपने चेहरे की मसाज करें करीब 10 मिनट की मसाज देने के बाद अपने चेहरे को पानी से धो लें।

फेस पैक एक बाउल में एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी पाउडर डालें अब इसमें दो चम्मच कच्चा दूध डाल दें इसके बाद एक चम्मच एलोवेरा जेल डाले और फिर आधा चम्मच शहद डालकर सभी सामग्री को अच्छे से मिला कर अपने चेहरे पर लगा ले 10 मिनट बाद अपने चेहरे को छूकर देखें जब लगे आपका फेस पैक सूख चुका है तबअपने चेहरे को पानी से धो लें।

यह भी पढ़ें –

फेशियल करने के फायदे

  • चेहरे की त्वचा में ब्लड सरकुलेशन को बढ़ाता है।
  • त्वचा को हाइड्रेट रखता है।
  • एजिंग के निशान को कम करता है।
  • चेहरे की त्वचा को टाइट बनाता है।
  • कील मुंहासे पिंपल्स की परेशानी से छुटकारा दिलाता है।
  • त्वचा को चमकदार बनाता है।
  • बढ़ती उम्र के निशान को धीमा करता है।
  • त्वचा को exfoliate करता है।
  • ब्लैकहेड्स और वाइटहेड को निकाल देता है।
  • फेशियल चेहरे की त्वचा को ढीली नही पड़ने देता है।

फेशियल के बाद क्या लगाना चाहिए

अक्सर हम यही गलती करते है फेशियल करने के बाद चेहरे में कुछ भी लगा लेते है जबकि हम ऐसा बिल्कुल भी नही करना चाहिए। हमे हमेशा फेशियल, फेसवॉश या कोई भी ट्रीटमेंट करने से पहले करने के बाद चेहरे पर मॉश्चराइजर लगाना चाहिए। मॉश्चराइजर लगाना कभी भी स्किप नहीं करना चाहिए।

अन्य जानकारी –

  • फेशियल को रात के समय करने से ज्यादा फायदा मिलता है।
  • फेशियल करने के बाद मॉश्चराइजर लगाना नहीं भूलना चाहिए।
  • बताए गए घरेलू उपायों को पेच टेस्ट करके देखें उसके बाद अपने चेहरे पर इस्तेमाल करें।
  • बताए गए होममड फेशियल में आपको किसी चीज से एलर्जी है तो उसको स्किप कर दें।

निष्कर्ष (conclusion) – हमनें घर के सामान से होममेड फेशियल (Homemade Facial In Hindi) कैसे करें? इसके बारे में सभी जानकारी देने की कोशिश की है। इसके साथ ही_ इस तरह की सभी जानकारी आपको सरल शब्दों में समझने की कोशिश की है।

आशा करती हूं होममेड फेशियल (Homemade Facial) से जुड़ी सभी जानकारियो के बारे में आप अच्छी तरह समझ गए होंगे। इस पोस्ट से रिलेटेड आपके मन में कोई सवाल है? कुछ पूछना चाहते हैं, तो हमें कमेंट में पूछ सकते हैं।

एक छोटा सा निवेदन, अगर आपको यह आर्टिकल हेल्पफुल लगा है और आपके कोई काम आ सका है, तो इसे अपने फ्रेंड्स और फैमिली के साथ शेयर करना ना भूलें।

Note: इस आर्टिकल में बताए गए किसी भी उपचार, तरीकों और उपाय को लोगों तक जानकारी पहुंचाने के लिए लिखा गया है। किसी भी उपाय को अपनाने से पहले पैच टेस्ट करे और अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। अपना हिंदी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी या दावा नहीं करता है।

आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद!

यह भी पढ़ें –

Leave a Comment