फाउंडेशन से डार्क सर्कल कैसे छुपाएं? (foundation se dark circles kaise chupaye) | How to hide dark circle with foundation in hindi
How to hide dark circle with foundation in hindi: आंखों के नीचे होने वाले डार्क सर्कल या काले घेरे यह होते क्यों है? डार्क सर्कल आंखों के नीचे चारों तरफ काले घेरे तनाव और चिंता की वजह से होते हैं। अगर आप बहुत ज्यादा सोचते हैं, तो आपके आंखों के नीचे काले घेरे हो जाते हैं। हालांकि काले घेरे होने के कई कारण हो सकते हैं। जैसे: मोबाइल, लैपटॉप का ज्यादा इस्तेमाल करना, धूप में ज्यादा देर काम करना, कॉस्मेटिक प्रोडक्ट ज्यादा इस्तेमाल करना, दवाइयों के साइड इफेक्ट आदि।

हमारे चेहरे पर डार्क सर्कल्स चाहे किसी भी वजह से हो यह देखने में बिल्कुल भी अच्छे नहीं लगते एक बार अगर यह आपको होने लगे तो तुरंत छुटकारा नहीं पाया जा सकता। डार्क सर्कल होते बहुत जल्दी है लेकिन इसे जड़ से खत्म करने में कुछ टाइम लगता है। इसलिए आज हम हमारे इस आर्टिकल फाउंडेशन से डार्क सर्कल कैसे छुपाएं? (foundation se dark circles kaise chupaye), How to hide dark circle with foundation in hindi के माध्यम डार्क सर्कल इंस्टेंट कैसे अपने चेहरे से हटा सकते है इसके बारे में जानने वाले हैं। कुछ टिप्स और ट्रिक्स से हम अपने डार्क सर्कल को आसानी से छुपा सकते हैं।
तो चलिए आर्टिकल की शुरुवात करते है और जानते है मेकअप से डार्क सर्कल्स कैसे छुपाएं।
मेकअप से डार्क सर्कल कैसे छुपाएं – makeup se dark circles kaise chupaye
मेकअप से डार्क सर्कल को बेशक छुपाया जा सकता है लेकिन कुछ टाइम के लिए अगर आप जानना चाहते हैं कैसे मेकर से डाक सके छुपाया तो आइए जानते हैं –
- एक परफेक्ट बेस तैयार करके
- कलर करेक्टर का यूज करके
- कंसीलर से छुपाया जा सकते हैं डार्क सर्कल्स
- लिपस्टिक का यूज करके भी राख सरकार को छुपाया जा सकते हैं।
- फाउंडेशन और कंपैक्ट पाउडर की मदद से भी डाक सर्कल को कवर किया जा सकता है।
भारतीय त्वचा के काले घेरों को कैसे कवर करें – how to cover dark circles Indian skin in hindi।
इंडियन स्किन टोन यानी कि भारतीय त्वचा के काले घेरे को छुपाने के लिए स्किन टोन के अकॉर्डिंग प्रोडक्ट का यूज करना होगा। इसके लिए सबसे पहले स्किन टोन को पहचाने उसके बाद काम करना शुरू करें। इंडियन स्किन टोन ही नही आजकल मार्केट में आपको हर किसी के स्किन टोन के अकॉर्डिंग मेकअप प्रोडक्ट मिल जाएंगे जिससे आप अच्छा मेकअप कर सकते हैं और चेहरे के दाग धब्बे और डार्क सर्कल्स को कवर कर सकते हैं।
फाउंडेशन से डार्क सर्कल कैसे छुपाएं – how to hide dark circles with foundation in hindi
फाउंडेशन से डार्क सर्कल को छुपाने के लिए सबसे पहले मेकअप के सभी स्किन केयर और बाकी स्टेप्स को पूरा कर ले। जैसे: स्किन केयर रूटीन में (क्लींजिंग, टोनिंग, मॉइश्चराइजिंग) उसके बाद सनस्क्रीन अप्लाई करना करना होता है। फिर प्राइमर लगाने के बाद आप मेकअप स्टार्ट कर सकते हैं।
इन सभी स्टेप्स को करने के बाद अब बारी है फाउंडेशन से काले घेरे यानी डार्क सर्कल को छुपाने की, तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने स्किन टोन से एक शेड लाइट फाउंडेशन लेना होगा। अब एक बाउल में चार से पांच बूंद फाउंडेशन डालकर उसमें थोड़ा सा कंपैक्ट पाउडर या लूस पाउडर डालें जिससे यह कंसीलर की तरह थिक पेस्ट बन जाए।
दोनों को आपस में अच्छे से मिलाएं। फाउंडेशन और कंपैक्ट पाउडर को अच्छे से मिलाने के बाद अपने अंदर आई एरिया में जहां आपको डार्क सर्कल की परेशानी है वहां पर थोड़ा सा प्रोडक्ट लगाएं और ब्यूटी ब्लेंडर से डेब डेब करते हुए ब्लेंड कर लें।
अब कंपैक्ट पाउडर या लूस पाउडर को थोड़ा सा ब्रश पर लेकर जहां जहां अपने फाउंडेशन लगाया है, उस फाउंडेशन के ऊपर कंपैक्ट पाउडर को लगाएं और सेट करें। आपने कुछ ही समय में अपने डार्क सर्कल को छुपाने के इन स्टेप को कंप्लीट कर लिया है।
निष्कर्ष (conclusion) – हमनें फाउंडेशन से डार्क सर्कल कैसे छुपाएं (how to hide dark circles with foundation in hindi) इसके बारे में सभी जानकारी देने की कोशिश की है। इसके साथ ही मेकअप से डार्क सर्कल कैसे छुपाएं (makeup se dark circles kaise chupaye), भारतीय त्वचा के काले घेरों को कैसे कवर करें (how to cover dark circles Indian skin in hindi) इस तरह की सभी जानकारी आपको सरल शब्दों में समझने की कोशिश की है।
आशा करती हूं फाउंडेशन से डार्क सर्कल कैसे छुपाएं (how to hide dark circles with foundation in hindi) से जुड़ी सभी जानकारियो के बारे में आप अच्छी तरह समझ गए होंगे। इस पोस्ट से रिलेटेड आपके मन में कोई सवाल है? कुछ पूछना चाहते हैं, तो हमें कमेंट में पूछ सकते हैं।
एक छोटा सा निवेदन, अगर आपको यह आर्टिकल हेल्पफुल लगा है और आपके कोई काम आ सका है, तो इसे अपने फ्रेंड्स और फैमिली के साथ शेयर करना ना भूलें।
Note: इस आर्टिकल में बताए गए किसी भी उपचार, तरीकों और उपाय को लोगों तक जानकारी पहुंचाने के लिए लिखा गया है। किसी भी उपाय को अपनाने से पहले पैच टेस्ट करे और अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। अपना हिंदी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी या दावा नहीं करता है।
आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद!