IPL 2023: RCB ने किया Will Jacks के Replacement का ऐलान

IPL 2023: RCB ने किया Will Jacks के Replacement का ऐलान

इंग्लैंड के प्लेयर विल जैक्स को आरसीबी ने ऑक्शन में अपनी टीम के साथ जोड़ा था। विल जैक्स इस IPL 2023 से चोट के कारण बाहर हो गए है। Will Jacks की जगह RCB ने रिप्लेसमेंट प्लेयर का ऐलान कर दिया है। RCB ने न्यूजीलैंड के ऑल राउंडर माइकल ब्रेसवेल को टीम के साथ जोड़ा हैं।

Read More: चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल टिकट 2023 बूकिंग 

कौन है माइकल ब्रेसवेल ?

IPL 2023 Michael Bracewell New Zealand young all rounder
image by google

माइकल ब्रेसवेल न्यूजीलैंड के युवा ऑल राउंडर है जिन्होंने T20 World Cup 2022 में काफी बेहतर प्रदर्शन किया था। अभी हाल ही न्यूजीलैंड की टीम भारत के दौरे पर आई थी जिसमे माइकल ब्रेसवेल ने टीम इंडिया के बॉलर्स की जमकर पिटाई की थी।

माइकल ब्रेसवेल के T20 मैचेज में स्ट्राइक रेट 133.48 हैं। यही कारण है जिसके वजह ने RCB ने माइकल ब्रेसवेल को विल जैक्स के चोटिल होने रिप्लेस कर दिया। इस साल के IPL 2023 में माइकल ब्रेसवेल RCB के लिए X फैक्टर प्लेयर हो सकते है।

भारत में माइकल ब्रेसवेल का है शानदार प्रदर्शन

माइकल ब्रेसवेल बल्लेबाजी के साथ साथ गेंदबाजी से भी आरसीबी को मैच जिताने की काबिलियत रखते है।

माइकल ब्रेसवेल आरसीबी के मिडल ऑर्डर को मजबूती प्रदान कर सकते है। माइकल ब्रेसवेल का भारत में भारत के खिलाफ प्रदर्शन हाल ही में शानदार रहा था।

माइकल ब्रेसवेल ने हाल ही में हुए वन डे सीरीज में भारत के खिलाफ 78 गेंदों में 140 रनों की शानदार पारी खेली थी। इस पारी में माइकल ब्रेसवेल ने 12 चौके और 10 छक्के लगाए थे।

कैसा है माइकल ब्रेसवेल का इंटरनेशनल करियर

माइकल ब्रेसवेल ने न्यूजीलैंड के अब तक 7 टेस्ट मैच, 19 वन डे मैच और 16 T20 मैचेज खेले है। इन 16 T20 मैचेज में माइकल ब्रेसवेल ने 113 रन बनाने के साथ 21 विकेट भी लिए हैं।

वही वन डे की बात करे तो उन्होंने 19 मैच में 510 रन बनाए है और साथ में 15 विकेट भी झटके हैं। टेस्ट मैच की बात करे तो अभी तक 7 मैचेज में उन्होंने 259 रन बनाए है और 19 विकेट झटके है।

कब है RCB का पहला मैच

IPL 2023 का सीजन 31 मार्च से शुरू है। IPL 2023 में आरसीबी अपना पहला मैच 2 मैच को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलगी।

आरसीबी का मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच शाम 7:30 से खेला जाएगा।

Read More: IPL कैसे देखें फ्री में? | 100% Free IPL live Kaise Dekhe

RCB का IPL 2023 का Schedule क्या है ?

मैच नंबर तारीख टीम वेन्यू
मैच नंबर 102 अप्रैल 2023रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs मुंबई इंडियंस चिनास्वामी स्टेडियम, बंगलौर
मैच नंबर 206 अप्रैल 2023रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs कोलकाता नाइट राइडर्स ईडन गार्डन, कोलकाता 
मैच नंबर 310 अप्रैल 2023रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs लखनऊ सुपर जिएंट्स चिनास्वामी स्टेडियम, बंगलौर
मैच नंबर 415 अप्रैल 2023रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs दिल्ली कैपिटल्स चिनास्वामी स्टेडियम, बंगलौर
मैच नंबर 517 अप्रैल 2023रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स चिनास्वामी स्टेडियम, बंगलौर
मैच नंबर 620 अप्रैल 2023रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs पंजाब किंग्स पंजाब क्रिकेट स्टेडियम, मोहाली
मैच नंबर 723 अप्रैल 2023रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs राजस्थान रॉयल्स चिनास्वामी स्टेडियम, बंगलौर
मैच नंबर 826 अप्रैल 2023रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs कोलकाता नाइट राइडर्स चिनास्वामी स्टेडियम, बंगलौर
मैच नंबर 901 मई 2023रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs लखनऊ सुपर जिएंट्स अटल बिहारी वाजपेई स्टेडियम, लखनऊ
मैच नंबर 1006 मई 2023रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs दिल्ली कैपिटल्स अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
मैच नंबर 1109 मई 2023रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs मुंबई इंडियंस वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
मैच नंबर 1214 मई 2023रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs राजस्थान रॉयल्ससवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर
मैच नंबर 1318 मई 2023रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs सनराइजर्स हैदराबाद उप्पल स्टेडियम, हैदराबाद
मैच नंबर 1421 मई 2023रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs गुजरात टाइटंस चिनास्वामी स्टेडियम, बंगलौर

Read More: IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स ने किया कप्तान का ऐलान, उप कप्तान बने भारतीय स्टार प्लेयर

कैसा दिखता है IPL 2023 में RCB का Squad

IPL 2023 में आरसीबी की कप्तानी फाफ डु प्लेसिस करते हुए नजर आएंगे। उन्होंने पिछले वर्ष आरसीबी को प्ले ऑफ में एंट्री प्राप्त करने में मदद की थी। आरसीबी का Squad IPL 2023 में कुछ इस तरह का दिखता है,

Faf du Plessis (captain)

Virat Kohli

Glenn Maxwell

Mohammad Siraj

Harshal Patel 

Wanindu Hasaranga

Dinesh Karthik (WK) 

Shahbaz Ahmed

Rajat Patidar

Anuj Rawat (WK)

Akash Deep

Josh Hazlewood

Mahipal Lomror

Finn Allen

Suyash Prabhudessai

Karn Sharma

Siddharth Kaul

David Willey

Reece Topley

Himanshu Sharma

Manoj Bhandage

Rajan Kumar

Avinash Singh

Sonu Yadav

Micheal Bracewell

Read More:

IPL 2023 News : IPL से पहले mumbai Indians के कप्तान ने लगाए स्टेज पर ठुमके

IPL 2023 : IPL में वापसी पर सुरेश रैना ने पाकिस्तानी क्रिकेटर को बनाया निशाना

IPL 2023: MS Dhoni के आखिरी आईपीएल पर क्या है सुरेश रैना की राय

Leave a Comment