ipl cricket match live कैसे देखें 2023

ipl cricket match live kaise dekhe 2023: देखना हर क्रिकेट प्रेमी चाहता है जैसे कि आप सभी जानते ही होंगे मार्च में आईपीएल में शुरू हो जाएगा या इंडिया का एक ऐसा त्यौहार में शामिल है जिसका लोग साल भर से इंतजार करते हैं जरूर आप भी आई पी एल 2023 का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे या कर रहे हैं।

आज के हमारे इस लेख के माध्यम से हम आईपीएल क्रिकेट मैच लाइव देखने में आपकी मदद करेंगे आईपीएल का ब्रॉडकास्ट अलग-अलग बहुत सी भाषाओं में होता है जिसमें शामिल हिंदी अंग्रेजी बंगाली कनाडा तमिल तेलुगु है जिन्हें आप Star Sports Channel पर देख पाएंगे।

ipl cricket match live online कैसे देखें?

ipl cricket match live online
ipl cricket match live online

आईपीएल मैच लाइव ऑनलाइन देखने के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार की सहायता से देख पाएंगे इसका सबसे बड़ा फायदा है कि यह कहीं पर भी रहते हो अपने स्मार्टफोन टीवी लैपटॉप मोबाइल ले कंप्यूटर की मदद से आई पी एल क्रिकेट मैच लाइव ऑनलाइन देख पाएंगे।

वहीं अगर आप पाकिस्तान में मैच देखना चाहते हैं तो Geo Super Channel पर Ipl Live Telecast Pakistan में देख पाएंगे

ipl cricket match live ब्रॉडकास्टर चैनल की लिस्ट

यहां पर नीचे हमने किस देश के साथ आईपीएल क्रिकेट मैच लाइव ब्रॉडकास्ट की लिस्ट दी है जिसकी मदद से आप लाइव मैच देख पाएंगे।

No.देश आईपीएल 2023 ब्रॉडकास्टर
1.India, Nepal and BhutanStar Sports 1, Star Sports 1 HD, Star Sports Select 1 & Star Sports Select 1 HD (in English Commentary), Star Sports 1 Hindi & Star Sports 1 Hindi HD (in Hindi Commentary), Star Sports 1 Tamil, Suvarna Plus Kannada, Jalsha Movies (Bengali), Maa Movies (Telugu)
2.BangladeshChannel 9
3. PakistanGeo Super
4.India, USAHotstar IPL Live Streaming IPL 2023
5. Sri LankaCarlton Sports Network, ESPN, STAR Cricket
6.SingaporeSingTel, Eleven Sports, Starhub
7.AustraliaFox Sports
8.Malaysia, BruneiMeasat (Astro)
9.South Africa & Sub-Saharan territoriesSuper sport
10.USA, CanadaWillow TV, ESPN
11.AfghanistanLemar TV
12.Hong KongNow TV
13. New ZealandSky Sports
14.UK & IrelandSky Sports Cricket / Sky Sports Mix (IPL broadcast in the UK)

Ipl Cricket Match Live मोबाईल में कैसे देखें

आईपीएल दुनिया का सबसे ज्यादा देखे जाना वाला क्रिकेट लीग है। मोबाइल में IPL Live Online देखने के लिए सबसे पहले Play Store में जाकर Hotstar App को डाउनलोड सकते है।

अगर आप मोबाइल में ipl cricket match live देखना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको हॉटस्टार वीआईपी सब्सक्रिप्शन (hotstar vip subscription) 399 लेना होगा।

वही अगर आपके पास जियो या एयरटेल का सिम है, तो इसमें आपको कुछ प्लान ऐसे मिल जाएंगे जिसमें आपको Hotstar Vip Membership Free में मिल सकती है जिसके जरिए आप मोबाइल में लाइव मैच देख पाएंगे।

Ipl Cricket Match Live PC में कैसे देखें

सबसे पहले अपने PC में Hotstar.com सर्च करे Hotstar की इस वेबसाइट पर जाकर अपने PC में लाइव क्रिकेट शुरू हो जाएगा।

लेकिन इसके लिए Hotstar Menu में जाकर स्पॉट्स> क्रिकेट का चयन करना होगा फिर आपको IPL Live का ऑप्शन दिखाई देगा जिसमे जाकर आप मैच देख पाएंगे।

Ipl Cricket Match Live Free में कैसे देखें?

Cricket Match Live देखने के लिए तीन तरीके है-

1.) टीवी

अगर आप आईपीएल लाइव मैच टीवी पर देखना चाहते है तो डिस टीवी या केबल टीवी के जरिए देख सकते है हालाकि इसके के लिए डिस टीवी रिचार्ज करना होगा तब जाकर Star Sports Channel पर लाइव मैच देख पाएंगे।

2.) स्टेडियम, स्टेडियम में देखने के लिए आपको जिस शहर में आईपीएल क्रिकेट हो रहा होगा वहा भी जाना पड़ेगा साथ ही टिकट खरीदने की आवश्यकता होगी।

3.) IPL Fan Park की मदद से स्टेडियम जैसा भी ले सकते हैं वह भी फ्री यहां पर आपको स्टेडियम जैसा म्यूजिक और खाना-पीना भी दिया जाएगा।

सबसे खास बात आईपीएल फैन पार्क में जाने के लिए आपको किसी भी तरह की फीस देने की जरूरत नहीं पड़ती है, यह बिल्कुल फ्री होगा।

नोट – इस लेख को हमने केवल इनफार्मेशन Purpose से लिखा है। हमारा उद्देश्य किसी भी गैरकानूनी गतिविधि को बढ़ावा देना नहीं है। हम आपको किसी Third Party Application पर लाइव IPL देखने के लिए नहीं कह सकते।

Leave a Comment