Mamaearth Onion Hair Fall Shampoo के फायदे और नुकसान क्या- क्या हैं? | Mamaearth Onion Hair Fall Shampoo Review in Hindi

Mamaearth Onion Hair Fall Shampoo के फायदे और नुकसान क्या- क्या हैं? | Mamaearth Onion Hair Fall Shampoo Review in Hindi

मामार्थ ऑनियन हेयर फॉल शैम्पू मुख्य रूप से बालों का झड़ना रोकने के लिए उपयोग में लाया जाता है क्योंकि तनाव प्रदूषण गड़बड़ लाइफ स्टाइल बालों की परेशानी पैदा करता है बालों की परेशानी में सबसे आम है बालों का झड़ना।

मामाअर्थ ऑनियन हेयर फॉल शैम्पू बालो की परशानी से निपटने में आपकी मदद करता है क्योंकि यह ऑनियन ऑयल, सल्फर, पोटेशियम और एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपुर है।

इसलिय आज हम हमारे आर्टिकल में मामाअर्थ ऑनियन हेयर फॉल शैम्पू का रिव्यू कर रहे हैं। इसमें हम अपने पर्सनल एक्सपीरियंस के साथ-साथ उपयोग करने का तरीका, प्राइस, फायदे और नुकसान के बारे में आपको संपूर्ण जानकारी देने की कोशिश करेंगे ताकि प्रोडक्ट को खरीदते समय आपके मन में इससे जुड़ा कोई भी उलझन ना हो तो चलिए जानते हैं।

विषय सूची hide

मामाअर्थ ऑनियन हेयर फॉल शैम्पू के फ़ायदे – Mamaearth onion hair fall shampoo ke fayde in hindi

Mamaearth onion hair fall shampoo ke fayde
Mamaearth onion hair fall shampoo ke fayde
  • Mamaearth onion hair fall shampoo बालों का झड़ना कम करता है इसमें मौजूद प्याज का तेल आपके सिर की त्वचा को एक्साइटेड करता है।
  • ब्लड सर्कुलेशन को ठीक कर बालों को फिर से बढ़ने में मदद करता है। इसके साथ ही प्लांट केराटिन बालों को मजबूरी प्रदान करता है और उन घुंघराले नहीं होने देता है बालो को स्ट्रैटे रखता है।
  • यह आपके बालों को मुलायम बनाता है सिर की त्वचा को साफ करने के साथ केराटिन डैमेज और ड्राइनेस को रोकता है जिससे बाल नरम और कोमल बने रहते हैं।
  • बालों को मजबूती प्रदान कर ये अनियन शैंपू कैंटीन के गुणों से भरपूर है जो धीरे-धीरे बालों को साफ कर हेयर वॉश के समय होने वाले नुकसान से बचाता है।
  • नेचुरल इनग्रेडिएंट्स बना शैंपू किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाता है और ऑल हेयर टाइप के लोग इस शैंपू का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
  • आपके बाल कलर्ड हो या फिर किसी भी तरह का केमिकल उपचार किया गया हो सभी हेयर के लिए सेफ है।
  • यह टॉक्सिन फ्री है यह शैंपू सल्फेट, सिलिकॉन, पैराबेन, मिनिरल ऑयल और डाई से पूरी तरह फ्री है।

मामाअर्थ ऑनियन हेयर फॉल शैम्पू सामग्री – Mamaearth Onion Hair Fall Shampoo ingredients in hindi

मामाअर्थ ऑनियन हेयर फॉल शैम्पू इंग्रीडिएंट (Mamaearth Onion Hair Fall Shampoo Ingredients in hindi) इसमें एक्टिव इनग्रेडिएंट जैसे प्याज का तेल, प्लांट केराटिन और विटामिन ई है।

प्याज का तेल: यह आपके स्कैल्प को उत्तेजित करता है, ब्लड सरकुलेशन को बढ़ाता है और बालों की ग्रोथ को बढ़ाने में मदद करता है।

प्लांट केराटिन: यह 18 अमीनो एसिड से बनाना है जो बालो को स्मूथ, चमकदार और मजबूर बनाता है।

विटामिन ई: बालों को डैमेज से बचाता है हेयर ग्रोथ को बूस्ट करता है और स्कैल्प को nourished करता है।

मामाअर्थ अनियन शैंपू प्राइस – Mamaearth Onion Shampoo Price

मामा अर्थ हेयर फॉल शैंपू बालों के विकास के लिए और बालों के झड़ने को नियंत्रित करने के लिए बेस्ट है। प्याज के तेल और प्लांट केराटिन के अच्छाई के साथ आपको इसका 250ml 278rs. में मिल जाएगा।

ऑनलाइन स्टोर पर अलग अलग डिस्काउंट चलते रहने के कारण प्राइस में उतर चढ़ाव देख जा सकता है।

Mamaearth Onion Hair Fall Shampoo Review in hindi

मामा अर्थ प्याज शैंपू का उपयोग करते हुए हम आपको अपना एक्सपीरियंस बताना चाहेंगे, तो चलिए जानते है कैसा रहा हमारा एक्सपीरियंस।

हमने हफ्ते में दो बार शैंपू का इस्तेमाल किया पहली बार में हमने तेल लगे बालों को धोने के लिए इसका इस्तेमाल किया, हमने देखा शैंपू ठीक से बालों में नहीं लग रहा है।

शैंपू लगाने में कठिनाई हुई लेकिन अगर आप तेल लगे बालों को धोने के लिए शैंपू के साथ पानी मिलाकर इस्तेमाल करते हैं, तो यह बालों में अच्छे से फैलता है और पर्याप्त झाग भी देता है।

वही हमने दूसरी बार बिना तेल लगे बालों में शैंपू का इस्तेमाल किया। हमने देखा केवल 3 मटर के दाने के आकार का शैंपू पानी में मिलाकर स्कैल्प और बालों पर लगाया, यह अच्छी तरह फैलने लगा।

इससे यह रिजल्ट निकलता है कि मामा अर्थ ऑनियन हेयर फॉल शैंपू को हम अगर तेल लगे बालों में लगाते हैं या बिना तेल लगे यह दोनों तरह से अच्छा काम करता है।

बात करे इसके बनावट और सुगंध की तो यह शैंपू एक सफेद गाढे जेल के समान है और इसकी सुगंध बहुत ही अनोखी है जो हमारे हिसाब से प्याज की सुगंध जैसी है।

मामाअर्थ ओनियन हेयर फॉल शैम्पू के फायदे -Mamaearth Onion Hair Fall Shampoo benifits in hindi

  • बालों का झड़ना कम करता है।
  • बालों को स्मूथ और फ्रिज फ्री बनाता है।
  • इसमें मौजूद प्लांट कैरेटिन बालों को मजबूती प्रदान करता है।
  • बालों के resurrection को तेज करता है।
  • यह कलर किए हुए बालों या chemical treatment वाले बालों के लिए भी सुरक्षित है।
  • यह सल्फेट फ्री, पैराबेंन फ्री, सिलिकॉन फ्री, मिनरल ऑयल फ्री और कलर फ्री है।
  • इसमें किसी भी तरह के केमिकल toxic substances का इस्तेमाल नहीं किया गया है।

मामाअर्थ ऑनियन हेयर फॉल शैम्पू के साइड इफेक्ट – Mamaearth Onion Hair Fall Shampoo side effects in hindi

मामाअर्थ ऑनियन हेयर फॉल शैम्पू के साइड इफेक्ट और दुष्प्रभाव की बाते करे तो अभी तक इसके कोई साइड इफेक्ट दुष्प्रभाव नहीं मिलें है। यह भी पढ़ें आपके लिए हेल्पफुल होंगे ये आर्टिकल: चना दाल फायदे

FAQs. मामाअर्थ ऑनियन हेयर फॉल शैम्पू (Mamaearth Onion Hair Fall Shampoo) से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

प्रश्न 1. मामा अर्थ शैंपू लगाने से क्या होता है?

उत्तर: मामा अर्थ शैंपू बालों को नरीश करता है, फ्रिज फ्री करता है, ब्लड सर्कुलेशन को सही कर हेयर ग्रोथ को बढ़ाता है।

प्रश्न 2. मामा अर्थ प्याज शैंपू का उपयोग कैसे करें?

उत्तर: मामा अर्थ प्याज शैंपू का उपयोग –

1. सबसे पहले मामा अर्थ प्याज शैंपू अपने हथेली में पंप करें।

2. उसके बाद गीले बालों में अप्लाई करें फिर धीरे धीरे स्कैल की मसाज करते जाएं।

3. कुछ मिनिट मसाज करने के बाद बालों को ठंडे पानी से धो लें।

प्रश्न 3. मामा अर्थ शैंपू कितने का आता है?

उत्तर: मामा अर्थ शैंपू की कीमत 250ml 278rs. में मिल जाएंगे।

प्रश्न 4. मामाअर्थ प्याज शैंपू का डेट क्या है?

उत्तर: यह तो आपको प्रोडक्ट पर्चेज करने के बाद पता चलेगा क्योंकि शैंपू के बॉटल के पीछे इसकी एक्सपायरी डेट लिखी होती है।

प्रश्न 5. क्या मामाअर्थ ऑनियन हेयर फॉल शैम्पू का इस्तेमाल स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए सुरक्षित है?

उत्तर: जी हां! मामाअर्थ ऑनियन हेयर फॉल शैम्पू का इस्तेमाल स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए सुरक्षित है। वह इस शैंपू का उपयोग कर सकती है।

Read also –

निष्कर्ष (conclusions)

आज के हमारे इस आर्टिकल में हमने आपको Mamaearth Onion Hair Fall Shampoo के फायदे और नुकसान क्या- क्या हैं? बताया इसके साथ ही Mamaearth Onion Hair Fall Shampoo Review in Hindi इस के बारे में भी सभी जानकारी देने की कोशिश की है।

आशा करती हूं मामाअर्थ ऑनियन हेयर फॉल शैम्पू (Mamaearth Onion Hair Fall Shampoo) इससे जुड़ी सभी जानकारियो के बारे में आप अच्छी तरह समझ गए होंगे। आपके मन में इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है, कुछ पूछना चाहते हैं हमें कमेंट में पूछ सकते हैं।

अगर आपको ये पोस्ट हेल्पफुल लगा है और आपके कोई काम आ सका है, तो इसे अपने फ्रेंड्स और फैमिली के साथ शेयर करना ना भूलें।

Note: इस आर्टिकल में बताए गए किसी भी उपचार, तरीकों और उपाय को लोगों तक जानकारी पहुंचाने के लिए लिखा गया है। किसी भी उपाय को अपनाने से पहले पैच टेस्ट करे और अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। अपना हिंदी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी या दावा नहीं करता है।

8 thoughts on “Mamaearth Onion Hair Fall Shampoo के फायदे और नुकसान क्या- क्या हैं? | Mamaearth Onion Hair Fall Shampoo Review in Hindi”

  1. Mne mama Earth sampoo mangwaya essse baal wash krne k baad baalo me rbd sa bn gya baalo se ache se shampo niklta hi nhi h……

    Reply
    • लेख में इस बारे में हमने लिखा है कृपया आर्टिक ध्यान से पढ़ा कीजिए

      Reply
    • आर्टिकल में पूरी जानकारी दी गई है कृपया ध्यान से पूरा पीढ़ें.. धन्यवाद

      Reply

Leave a Comment