स्किन केयर

Multani mitti se chehre ke dag dhabbe kaise hataye | How to remove blemishes from face with multani mitti

मुल्तानी मिट्टी से चेहरे के दाग धब्बे कैसे हटाए (How to remove blemishes from face with multani mitti) अगर आपके चेहरे पर भी पिंपल और पिंपल की वजह से दाग धब्बे हो गए है और आप ये सोचकर परेशान है की कैसे नेचुरल तरीके से इन दाग धब्बों से छुटकारा पाया जाए तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है। आज मैं आपको बताऊंगी मुल्तानी मिट्टी से चेहरे के दाग धब्बे कैसे हटाए तो आइए जानते है।

चेहरे के ऊपर छोटे-छोटे दाने, दाग धब्बे डार्क स्पॉट, ब्लैक स्पॉट को हटाने के तरीके के बारे में आज हम जानने वाले है। पिंपल एक्ने यह तो हर किसी को होता है यही पिंपल, एक्ने ठीक होते होते बहुत सारे दाग धब्बे हमारी स्किन पर छोड़ कर चले जाते हैं।

जिससे चेहरे पर बहुत सारे दाग धब्बे रह जाते हैं इन्हीं दाग धब्बों को ठीक करने के लिए, चेहरे को क्रिस्टल क्लियर करने और बेदाग त्वचा पाने के लिए आज हम जानेंगे मुल्तानी मिट्टी से चेहरे के दाग धब्बे कैसे हटाएं यही नहीं इसके आलावा मिट्टी उत्पादन निर्माण व्यवसाय में भी ढेरों सम्भावनाये हमेशा बनी रहती हैं, जिनमें बेहतर मुनाफाकमाया जा सकता है.

आज मैं आपको मुल्तानी मिट्टी के ऐसे उपाय को बताऊंगी, जिन्हें आप रेगुलर अगर फॉलो करते हैं तो कुछ दिन में आपके चेहरे के सभी डार्क सपोर्ट दाग धब्बे चेहरे से गायब होने लगेंगे।

लेकिन मैं फिर से यही कहूंगी की इसे आपको एक रूटीन बनाना होगा जैसे हफ्ते में 2 बार या हफ्ते में एक बार तो करना ही है। तो अब आइए फिर जानते है मुल्तानी मिट्टी से चेहरे के दाग धब्बे कैसे हटाए।

Multani mitti से हटाया दाग धब्बे

Multani mitti से चेहरे के दाग धब्बे कैसे हटाए
Multani mitti से चेहरे के दाग धब्बे हटाए

Multani mitti से चेहरे के दाग धब्बे हटाने के लिए मैं यहां आपको कुछ पैक बताऊंगी यह पैक बहुत ही इफेक्टिव है और इसे टेस्ट भी किया गया है इसका रिजल्ट पॉजिटिव होने के कारण आज मैं इसके बारे में आपको बता रही हूं।

इन सभी पैक को बनाने के लिए आपको Multani mitti की जरूरत पड़ेगी क्योंकि हम Multani mitti से दाग धब्बे को हटाने के तरीके को जान रहे हैं इसलिए आपको इसके लिए Multani mitti की जरूरत पड़ने वाली है इसके लिए आप चाहे तो मार्केट से मुल्तानी मिट्टी का पाउडर या फिर टुकड़ों में मिलने वाला multani mitti खरीद कर ला सकते हैं।

मैं आपसे कहूंगी कि आप दुकान में मिलने वाले छोटे-छोटे टुकड़ों को खरीद कर घर पर लाएं और उसे खुद पाउडर बनाकर अपने पास रखें, फिर जब फेस पैक लगाएं तो इसी Multani mitti के पाउडर का इस्तेमाल करें।

मुल्तानी मिट्टी का पाउडर: Multani mitti से उसका पाउडर बनाना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको छोटे-छोटे टुकड़े के रूप में मिलने वाली मुल्तानी मिट्टी चाहिए, इन Multani mitti के टुकड़ों को कूटकर बारीक कर ले।

छोटे छोटे टुकड़े हो जाने के बाद इसे आप मिक्सर में पीस सकते हैं या फिर आप ओखली में डालकर इसे कूटकर छान लें दोनों ही तरीके से आपका मुल्तानी मिट्टी का पाउडर बनकर तैयार है।

मार्केट में मिलने वाले मुल्तानी मिट्टी के पाउडर से घर का बना मुल्तानी मिट्टी का पाउडर बेहतर है। तो आइए अब जानते हैं Multani mitti से फेस पैक को बनाना कैसे है।

मुल्तानी मिट्टी और दही

सामग्री: तीन चम्मच मुल्तानी मिट्टी पाउडर, दो चम्मच दही, मिलाने के लिए पानी।

विधि: सबसे पहले जरूरत अनुसार पानी में Multani mitti के पाउडर को डालकर कुछ देर रख दे, करीब 2 से 3 मिनट बाद मुल्तानी मिट्टी पानी में भीग चुका होगा इसमें आप दही डाले दही और Multani mitti को आपस में उंगलियों की मदद से मिला ले। इसे तब तक मिलाएं जब तक यह चिकना पेस्ट बनकर तैयार ना हो जाए, पेस्ट बन जाने के बाद आइए जानते हैं इसे लगाने के तरीके के बारे में।

  • फेस पैक लगाने से पहले आप अपने चेहरे की त्वचा को अच्छे से वास कर लें इसके लिए आप किसी फेस वॉश का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
  • अब तैयार मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं इसे आप उंगलियों की मदद से या फिर ब्रश से लगा सकते हैं, चेहरे के साथ साथ बचे हुए फेस पैक को गर्दन पर लगाएं।
  • चेहरे और गर्दन पर फेस पैक लग जाने के बाद अब आप लेट जाएं और इसे तब तक रखें जब तक यह पूरी तरह से सूख ना जाए।
  • करीब 15 मिनट से चेहरे पर लगा रहने दे, यह पूरी तरह से सूख चुका होगा।
  • अब आप अपने चेहरे को नार्मल पानी से धो लें और किसी अच्छे मॉश्चराइजर को अपने चेहरे पर लगाएं।

फेस पैक के फायदे

  • मुल्तानी मिट्टी और दही का फेस पैक आपके चेहरे से दाग धब्बों को दूर करेगा ही इसके साथ ही यह स्किन टाइटनिंग का काम भी करेगा।
  • आपकी स्किन को फेयर बनाएगा और व्हाइटनिंग इफेक्ट देगा।
  • झुर्रियों से छुटकारा दिलाएगा
  • एजिंग से बचाएगा और साथ ही आपकी स्किन को ग्लोइंग और हेल्दी भी बनाएगा।

ये भी जाने –

मुल्तानी मिट्टी और शहद

सामग्री: तीन चम्मच मुल्तानी मिट्टी पाउडर, दो चम्मच शहद और जरूरत अनुसार पानी।

विधि: सबसे पहले आप एक कांच के बाउल में Multani mitti को पानी डालकर भीगा दे कुछ देर बिगर रहने के बाद अब इसमें आप दो चम्मच शहद डाल दे शहद को डालने के बाद अब इसे अच्छी तरह मिलना है।

अगर आपको पेस्ट टाइट लगे तो इसमें थोड़ा पानी डाल दे, इसे तब तक मिलाएं जब तक यह चिकना मिश्रण बनकर तैयार न हो जाए। करीब 2 से 3 मिनट इसे अच्छी तरह मिलाने के बाद आप का मिश्रण तैयार है।

  • क्लीन फेस में इस फेस पैक को लगाएं।
  • चेहरे के साथ-साथ गर्दन पर भी लगाएं।
  • अब इसे सूखने के लिए छोड़ दें करीब 15 से 20 मिनट बाद आपका फेस पैक पूरी तरह से सूख चुका होगा।
  • चेहरा सूख जाने के बाद इसे पानी से धो लें और अपने चेहरे को एक साफ टावल की मदद से डैब डैब करते हुए पोंछ ले।
  • अब अपनी पसंद का मॉइश्चराइजर लगा ले मॉश्चराइजर लगाना बहुत ही जरूरी है इस स्टेप को आप कभी भी स्किप ना करें।

फेस पैक के फायदे

  • शहद और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक आपकी स्कैन को मास राइज करेगा।
  • यह फेस पैक आपकी त्वचा से डेड स्किन को हटाएगा।
  • चेहरे की त्वचा को नरम और मुलायम बनाएगा।
  • सबसे जरूरी त्वचा के दाग धब्बों को हटाएगा और ब्लैक एंड वाइट हेड से भी छुटकारा दिलाएगा।
  • यह फेस पैक ड्राई स्किन वालों के लिए बेस्ट है ड्राई स्किन वाले इस फेस पैक का इस्तेमाल करके जरूर देखें।

मुल्तानी मिट्टी और हल्दी

सामग्री: तीन चम्मच मुल्तानी मिट्टी का पाउडर, 1 पेंस हल्दी, मिलाने के लिए गुलाब जल।

विधि: एक कांच के बाउल में मुल्तानी मिट्टी को भीगा कर रख दें कुछ देर बाद में मुल्तानी मिट्टी अच्छी तरह पानी में भीग चुका होगा तब इसमें आप एक पिंच हल्दी डालें और दोनों को आपस में अच्छे से मिलाएं।

मिलाते हुए अगर मिश्रण ज्यादा टाइट महसूस हो रहा है तो इसमें कुछ बूंदें गुलाबजल की डालें और अच्छे से मिलाएं इसे तब तक मिलाना है जब तक यह एक गाढ़ा और चिकना मिश्रण बनकर तैयार ना हो जाए, अब इस फेस पैक को अपने चेहरे पर लगाएं।

  • सबसे पहले आप क्लींजर या फेस वॉश की मदद से अपने चेहरे पर मौजूद गंदगी को वॉश कर ले।
  • इसके बाद तैयार मिश्रण में से थोड़ा थोड़ा मिश्रण लेते हुए अपने पूरे चेहरे पर लगाएं।
  • ध्यान रखें फेस पैक को ऊपर ले जाते हुए लगाएं और आंखों के नीचे वाली जगह को छोड़ दें।
  • पूरे चेहरे में फेस पैक को अप्लाई करने के बाद बचे हुए मिश्रण को अपनी गर्दन पर भी लगा ले।
  • अब सूखने का इंतजार करें 10 से 15 मिनट फेस पैक को सूखने में लगता है तब तक आप अपनी पसंद का कोई सॉन्ग प्ले करके सुन सकते हैं देखते-देखते आपका फेस फेस पैक भी सूख चुका होगा।
  • अब आप अपने चेहरे को पानी से धो लें और चेहरा पोंछकर मॉश्चराइजर अप्लाई करें।

फेस पैक के फायदे

  • हल्दी को सालों से त्वचा के निखार के लिए इस्तेमाल में लाया जा रहा है हल्दी चेहरे की रंगत निखारने में काम आता है। अगर आप चाहे तो इसे भी आजमा सकते है।
  • हल्दी में एंटीबैक्टीरियल गुण मौजूद होता है जो पिंपल को फैलने से भी रोकता है।
  • स्किन को ग्लोइंग बनाने और हेल्दी रखने में हल्दी अहम भूमिका निभाता है।
  • हल्दी त्वचा को फेयर बनाने के साथ-साथ कील मुहांसों को होने से भी रोकता है।
  • मुल्तानी मिट्टी और हल्दी का फेस पैक आपके चेहरे के लिए रामबाण है यह दाग धब्बों को जड़ से मिटाए गई और आपके लूज स्किन को भी टाइट करेगा।

मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल

सामग्री: इसके लिए भी आपको चाहिए होगा 3 चम्मच मुल्तानी मिट्टी और सिर्फ गुलाब जल।

विधि: इस फेस पैक को बनाना भी उतना ही आसान है जितना इससे पहले आपने जाना है इसे भी आप पानी में भीगा कर रख दें जब मुल्तानी मिट्टी भी जाए तो इससे उंगलियों की मदद से चिकना करें चिकना मिश्रण में कुछ बूंदें गुलाबजल की डालें और फिर से उसे चिकना करें।

  • अब मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल के फेसपैक को अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
  • इसे सूखने के लिए 15 से 20 मिनट तक छोड़ दें।
  • 15 से 20 मिनट बाद आपका फेस पैक सूख चुका होगा।
  • अब आप अपने चेहरे को पानी से धो लें और मॉश्चराइजर लगा ले।

फेस पैक के फायदे

  • मुल्तानी मिट्टी ना सिर्फ स्किन को चिकना और चमकदार बनाना बनाने में बल्कि डार्क स्पॉट को कम करने में स्किन टोन को सुधारने में मदद करता है।
  • मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल का फेस पैक स्किन के पीएच लेवल को बैलेंस करने में मदद करेगा।
  • मुल्तानी मिट्टी चेहरे को प्राकृतिक रूप से ठंडा करता है और स्किन के एक्स्ट्रा ऑयल को कम करने में मदद करता है।
  • मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल का फेस पैक आपकी स्किन को oil-free और ग्लोइंग बनाता है।
  • अगर आपके स्किन ऑयली है और उस पर पिंपल है तो यह फेस पैक आपके लिए बहुत ही मददगार हो सकता है।

मुल्तानी मिट्टी और नींबू

सामग्री: दो से ढाई चम्मच मुल्तानी मिट्टी पाउडर, आधा नीबू।

विधि: एक कांच के बाउल में दो से तीन चम्मच मुल्तानी मिट्टी का पाउडर डालें अब इसमें एक चम्मच गुलाब जल डाले और 10 से 12 बूंद नींबू की डाल दें, सभी सामग्री को आपस में उंगलियों की मदद से अच्छे से मिलाएं इसमें किसी भी तरह का गांठ ना रह पाए जब मिश्रण तैयार हो जाए तब यह आपके चेहरे पर लगाने के लिए तैयार है।

  • तैयार मिश्रण को साफ-सुथरी त्वचा पर ऊपर की ओर ले जाते हुए लगाएं और बचे हुए मिश्रण को गर्दन पर भी लगा ले।
  • अब इस मिश्रण को सूखने के लिए छोड़ दें।
  • 10-15 मिनट मिनट बाद यह फेस पैक पूरी तरह सूख चुका होगा तब इसे आप पानी से धो सकते हैं।

फेस पैक के फायदे

  • नींबू में मौजूद विटामिन सी पिगमेंटेशन से राहत दिलाता है।
  • नींबू का इस्तेमाल करके त्वचा पर मौजूद दाग धब्बों को हल्का किया जा सकता है।
  • इसके साथ ही नींबू का इस्तेमाल से त्वचा में निखार लाने के लिए कर सकते हैं।
  • नींबू फेशियल हेयर को भी हल्का करता है।
  • नींबू में ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज होती है जो हमारी त्वचा की गंदगी को अंदर से साफ करता है।
  • इस फेस पैक फॉर ऑइली टू नॉरमल स्किन वाले इस्तेमाल करेंगे तो बेहतर रिजल्ट देखने को मिलेगा।

मुल्तानी मिट्टी और दूध

सामग्री: दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी पाउडर, 3 चम्मच कच्चा दूध

विधि: एक बार में दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी पाउडर डालें अब इसमें 3 चम्मच पानी डालें इन दोनों को आपस में भीगा कर छोड़ दें, कुछ देर बाद मुल्तानी मिट्टी पानी में पूरी तरह भीग चुका होगा इसमें आप कच्चे दूध को डालें और अच्छे से मिलना है जब आप का मिश्रण चिकना तैयार हो जाए तब यह लगाने के लिए तैयार है।

  • अब इस मिश्रण को आप अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं
  • इसे चेहरे पर तब तक लगा रहने दे सकता कि यह पूरी तरह छूट ना जाए।
  • 10 से 15 मिनट चेहरे पर लगा रहने देने के बाद के फेसपैक पूरी तरह सूख चुका होगा।
  • तब आप इसे नॉर्मल पानी से धो लें और चेहरे को एक साथ चावल से पूछ ले फिर इसके बाद अपनी पसंद का मायरा इज अ अप्लाई कर ले।

फेस पैक के फायदे

  • मुल्तानी मिट्टी और दूध का फेस पैक आपके चेहरे के सभी पिंपल को साफ करने में काफी असरदार माना जाता है।
  • कच्चा दूध आपकी स्किन के लिए एक बेहतरीन मोशुराइजर का काम करता है।
  • आपके चेहरे पर सन बर्न की परेशानी है तो यह इससे राहत दिलाएगा।
  • कच्चे दूध में लैक्टिक एसिड होता है जो त्वचा को स्वास्थ्य बनाए रखता है और कोलाइजन के निर्माण करने में मदद करता है जिससे त्वचा टाइट रहती है और एजिंग साइन कम होता है।
  • मुल्तानी मिट्टी और कच्चा दूध का यह फेस पैक आपके स्किन के सभी डेड स्किन को हटाने में आपकी मदद करेगा, इस फेस पैक फॉर ड्राई स्किन वालों रहे जरूर ट्राई करें उनको बेहतर रिजल्ट देखने को मिलेगा।

अब तक हमने जाना मुल्तानी मिट्टी से चेहरे के दाग धब्बे को कैसे हटा सकते हैं अब हम जान लेते हैं मुल्तानी मिट्टी लगाने के फायदों के बारे में, आइए जानते हैं मुल्तानी मिट्टी चेहरे पर लगाने के क्या क्या फायदे हैं।

Multani mitti लगाने के फायदे

  • मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल प्राकृतिक क्लींजर के रूप में किया जाता है यह त्वचा को कई तरह से लाभ पहुंचाता है।
  • मुल्तानी मिट्टी मैटीफाइंग गुण होते हैं जो त्वचा के तेल को संतुलित करते हैं और गंदगी को बाहर कर देते हैं।
  • मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक ऑइली स्किन वालो के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद होता है।
  • Multani mitti ऑइली स्किन वालो के चेहरे से निकलने वाले एक्स्ट्रा ऑयल को हटाने का काम करता है।
  • मुल्तानी मिट्टी पिंपल्स को जड़ से खत्म करने का काम करता है और त्वचा से गंदगी और डेड स्किन को हटा देता है।
  • मुल्तानी मिट्टी ब्लैक एंड वाइट हेड्स को हटाकर ओपन पोर्स की परेशानी को ठीक करता है।
  • मुल्तानी मिट्टी स्किन व्हाइटनिंग का काम भी करता है यह त्वचा को ग्लोइंग बनाने में काफी मददगार है।
  • मुल्तानी मिट्टी टैनिंग, पिगमेंटेशन को हमारी त्वचा से हटाता है।
  • Multani mitti हमारे चेहरे की त्वचा से काले धब्बों के निशानों को मिटाता है।
  • यह स्किन टाइटनिंग के लिए काफी कारगर है अगर आप अपनी लूज स्किन को टाइट करना चाहते हैं तो नियमित रूप से मुल्तानी मिट्टी के फेस पैक का इस्तेमाल करें।
  • Multani mitti पैडिक्योर मेनीक्योर के बाद लगाए जाने वाले पैक के रूप में भी इसे हाथों और पैरों पर लगाकर इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • मुल्तानी मिट्टी हमारी त्वचा को एजिंग के निशानों से बचाता है।
  • अगर आप काफी दिनों से तनाव में चल रहे हैं तो इसका पैक बनाकर माथे पर लगाने से भी तनाव को कम किया जा सकता है।
  • मुल्तानी मिट्टी त्वचा को गहराई से साफ करता है स्किन के अंदर से गंदगी अशुद्धियों को दूर करता है और त्वचा की रंगत को निखरता है।
  • इसका फेस पैक स्किन के ब्लड सरकुलेशन को सही बनाता है जिससे चेहरा चमकने लगता है।

Multani mitti के नुकसान

Multani mitti को अगर सही तरीके से ना लगाया गया तो इसका आपको फायदे की जगह नुकसान हो सकता है आइए जानते हैं मुल्तानी मिट्टी से होने वाले कुछ नुकसान के बारे में..

  • इसका पहला नुकसान यह है कि Multani mitti को हफ्ते में सिर्फ दो बार इस्तेमाल किया जा सकता है अगर मुल्तानी मिट्टी का ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है तो यह आपकी स्किन को फायदे की जगह नुकसान पहुंचा सकता है।
  • Multani mitti की तासीर ठंडी होती है जिसकी वजह से इसका इस्तेमाल ठंड के मौसम में हमें कभी भी नहीं करना चाहिए अगर हम ऐसा करते हैं तो हमें सर्दी जुखाम जैसे परेशानियां हो सकती हैं।
  • कई लोग मुल्तानी मिट्टी को खाना पसंद करते हैं लेकिन मुल्तानी मिट्टी को ज्यादा मात्रा में खाया गया तो इससे आपको किडनी स्टोन की प्रॉब्लम का सामना करना पड़ सकता है।
  • ड्राई स्किन वालों को मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल सोच समझ कर करना चाहिए क्योंकि ड्राई स्किन वाले मुल Multani mitti का सही इस्तेमाल नहीं कर पाए तो उन्हें फायदे की जगह नुकसान हो सकता है इसलिए ड्राई स्किन वालों को Multani mitti में दूध और शहद मिलाकर ही इस्तेमाल में लाना चाहिए।

Read more –

निष्कर्ष (conclusion)

हमने जाना Multani mitti से चेहरे के दाग धब्बों को जड़ से हटाने के बारे में हमने जाना इसके साथ ही मुल्तानी मिट्टी से बने कई प्रकार के फेस पैक की जानकारी हमने प्राप्त की और मुल्तानी मिट्टी के फायदे, मुल्तानी मिट्टी से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार में जाना।

उम्मीद है आपको ये लेख पसंद आया होगा अगर पसंद आया है तो इसे अपने फ्रेंड्स और फैमिली के साथ जरूर शेयर करें और अगर आपको सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में लिख दे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *