स्किन केयर

Oily skin ke liye homemade toner: गर्मियों में ऑयली त्वचा से छुटकारा पाने के लिए मदद करेंगे यह होममेड टोनर

आज हम Oily skin ke liye homemade toner बनाने के बारे में जानेंगे. ये homemade toner गर्मियों में ऑयली त्वचा में होने वाली दिक्कत से छुटकारा पाने के लिए काफी मदद करेंगे.

Oily skin ke liye homemade toner: सबसे पहले ये जान लेते है, टोनर हमारे स्किन के लिए जरूरी क्यों है?

कुछ लोगो को पता नहीं होता है कि स्किन पर टोनर क्यों लगाया जाता है और कुछ लोगो को सिर्फ इतना ही पता होता है की चहरे को साफ करने के बाद टोनर लगाया जाता है इसलिए आज हम जानेंगे घर पर नेचुरल चीजों से स्किन टोनर कैसे बनाएं.

हमारे पोस्ट Oily skin ke liye homemade toner में आज हम टोनर से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी को इस पोस्ट में जानने वाले है, तो चलिए जान लेते है

टोनर क्या होता है? टोनर मीनिंग – What is toner? toner meaning

Oily skin ke liye homemade toner
Oily skin ke liye homemade toner

टोनिंग+वाटर=टोनर. सी. टी. एम. प्रोसेस क्लींजिंग टोनिंग एंड मॉइश्चराइजिंग में दूसरे नम्बर पर टोनर का यूज किया जाता है. टोनर एक बहुत अच्छा सोर्स है हमारे स्किन को रिपेयर करने के लिए और हेल्दी बनाने के लिए.

टोनर लगाने से क्या होता है? – What happens when you apply toner?

  • टोनर लगाने से हमारी स्किन ग्लोइंग हो जाती है.
  • चहेरे से डेड स्किन हट जाता है.
  • जिससे चहरा हेल्दी और साइनी दिखने लगता है फेस पर नैचुरल ग्लो आ जाता है.
  • ओपन पोर्स की परेशानी को दूर करता है.

ये भी पढ़े –

टोनर क्या काम करता है? – How does toner work?

मेकअप लगाने के बाद चहेरे का पीएच बैलेंस डिसबैलेंस हो जाता है. टोनर के यूज से हम स्किन के ph लेवल को फिर से बैलेंस करने में टोनर मदद करता है.

चहेरे के पीएच बैलेंस को मेंटेन करता है. स्किन को हाइड्रेट रखने में मदद करता है. ऑयली स्किन वालो के लिए टोनर बहुत जरूरी होता है. फेस के एक्स्ट्रा ऑयल को चहेरे से निकल देता है.

टोनर के फायदे क्या है? – What are the benefits of toner?

  • टोनर के बहुत सारे फायदे है जो हमे पता होने चाहिए. जैसे: टोनर हमारे ओपन पोर्स को बंद करता है जिससे केमिकल्स धूल मिट्टी पोर्स के अंदर न जा सके.
  • डेड स्किन को हमारे चहेरे से हटाता है.
  • स्किन को ब्राइटर बनाता है.
  • ऑयली स्किन वालो के लिए बहुत अच्छा होता है.
  • ये चहेरे के एक्स्ट्रा ऑयल को ड्राई आउट कर देता है.
  • स्किन के ph लेवल को बैलेंस करता है और नैचुरल टोनर केमिकल फ्री होता है.
  • इससे हमारे स्किन का ph लेवल सही रहता है.
  • साथ में जिन्हे ओपन पोर्स की प्रॉब्लम है उनके ओपन पोर्स को बंद करने में मदद करेगा.

टोनर कैसे और कब लगाना चाहिए? – How and when should toner be applied?

सबसे पहले हमे अपने चहरे और हाथो को साफ पानी से धोकर साफ सुथरे टॉवल से पोंछ कर सुखा लेना है.

टोनर दो तरीके से लगा सकते है. टोनर को डायरेक्ट फेस पर अप्लाई करने के बाद उंगलियों से डैब डैब करके अब्जॉर्ब कर सकते है और दूसरा कॉटन पैड में टोनर लेके फेस पर लगा सकते है.

टोनर को अपने फेस को वॉश करने के बाद, मेकअप लगाने से पहले और रात को सीने से पहले चहरे पर लगाया जाता है.

घर पर टोनर कैसे बनाए? – How to make toner at home?

1. एक पैन में एक कप पानी डालिए और एक चम्मच सौंफ डालने के बाद उबाल लेंगे फिर ठंडा होने के बाद छान कर एयर टाइट डिब्बे में भरकर फ्रिज में रख देंगे. एक घंटे बाद फ्रिज से निकाल कर इसे यूज कर सकते है. आपका टोनर तैयार है इस टोनर को आप 2 हफ्ते तक यूज कर सकते है.

  • सौंफ में एंटीऑक्सीडेंट विटामिन और मिनिरल होता है जो हमारी स्किन के लिए बहुत अच्छा होता है.
  • ये टोनर ऑयली ड्राई और कॉम्बिनेशन स्किन वालो के लिए बहुत अच्छा है.

2. एक कांच की कटोरी में 1/2 चम्मच ग्लिसरीन, एक चम्मच लेमन जूस, तीन चम्मच गुलाब जल, एक चम्मच एलोवेरा जेल इन सभी को अच्छे से मिक्स कर लेने के बाद एक डिब्बे में भरकर रख दे और एक घंटा फ्रिज में रखने के बाद यूज कर करे.

  • ये टोनर स्किन के डैमेज्ड टिस्यू को निकलेगा स्किन को स्मूथ और रंगत निखरेगा.

3. दो चम्मच एलोवेरा जेल में 1/2 चम्मच गुलाब जल, 10 से 15 केसर और एक चुटकी मुलेठी पाउडर या मुलेठी स्टिक डालकर अच्छे से मिक्स करके इसे भी डिब्बे में स्टोर करके रख ले.

  • इस तैयार टोनर को एक हफ्ते के यूज से आपकी स्किन ब्राइटर और ग्लोइंग हो जायेगी.

4. एक पैन में एक ग्लास पानी डालकर उसमे एक लेमन का जूस निकल कर, लेमन के छिलके को पानी में डालकर अच्छे से उबाल लें. पानी आधा होने के बाद ठंडा कर ले. अब उसमे एक चम्मच एलोवेरा जेल डाल कर, अच्छे से मिक्स करने के बाद एअर टाइट डिब्बे में भरकर रख लें.

  • आप इसे एक हफ्ता स्टोर कर सकते है एक हफ्ता स्टोर करने के बाद दूसरा बना कर इस्तेमाल करना होगा.
  • इस टोनर से अपको ब्राइटनिंग इफेक्ट, ब्लिचिंग, हाईड्रेटिंग स्किन देखने को मिलेगा. साथ में स्किन के स्कार्स और पिग्मेंटेशन को भी दूर कर देगा.

टोनर लगाने के टिप्स और सावधानियां क्या है? – What are the tips and precautions for applying toner?

  • टोनर लगाने से पहले अपने कान के नीचे गर्दन में पैच टेस्ट जरूर करना चाहिए.
  • अपनी स्किन टाइप के अनुसार टोनर लगाना चाहिए और सबसे पहले अपको अपनी स्किन टाइप को पहचानना है उसके बाद टोनर यूज करना चाहिए.
  • स्किन टोनर का इस्तेमाल साफ त्वचा पर करना चाहि.
  • टोनर लगाने से पहले अपने चहरे को साफ पानी से धो लेना चाहिए.
  • टोनर लगाते समय चहेरे के साथ अपने हाथो को भी अच्छे से धोना चाहिए.

FAQs. Oily skin ke liye homemade toner

ऑयली स्किन के लिए घर पर टोनर कैसे बनाएं?

गर्मी के मौसम में खीरे का टोनर बहुत फायदेमंद है खासकर ऑयली स्किन वालों के लिए. इस टाइमर को बनाना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको सिर्फ एक खीरा चाइए. खीरे को छोटे छोटे टुकड़ों में काटकर पीने वाले पानी से उबाल लें. 5 से 6 मिनिट खीरे को पानी में उबालकर पानी को छान ले और ठंडा करके रख ले. जब भी फेस वॉश करे इस टोनर को आप इस्तेमाल करें.

ऑयली स्किन के लिए बेस्ट टोनर कौन सा है?

ऑयली स्किन वालों के लिए गुलाब जल और विनेगर का का टोनर बेस्ट टोनर है. गुलाब जल और विनेगर दोनो को बराबर मात्रा में मिलाएं और चेहरा धोने के बाद पूरे फेस पर लगाएं.

टोनर कब और कैसे लगाएं?

टोनर हमेशा फेस वाश करने के बाद और मॉश्चराइजर लगाने के पहले चेहरे पर लगाएं.

बात करे टोनर को चेहरे पर कब लगाना चाहिए तो टोनर को जब भी फेस वॉश करे तब टोनर को अप्लाई करें दिन में 2 से 3 बार आप चेहरे पर टोनर को अप्लाई कर सकते है.

सबसे अच्छा टोनर कौन सा है?

ऑर्गेनिक चीजों से बना और होममेड टोनर बेस्ट होते है क्योंकि इनके कोई साइड इफेक्ट नहीं होते और स्किन को सूट भी करते हैं.

Read more –

निष्कर्ष (conclusion)

हमने जाना अब आप जान गए होंगे की अपको घर की ही चीजों से घर पर नैचुरल टोनर कैसे बनाना है, टोनर को कैसे यूज करना है, इसके फायदे और सावधानियां क्या है.

अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो इसे अपने फ्रेंड्स और फैमिली के साथ जरूर शेयर करें.

Note: इस आर्टिकल में बताए गए किसी भी उपचार, तरीकों और उपाय को लोगों तक जानकारी पहुंचाने के लिए लिखा गया है किसी भी उपाय को अपनाने से पहले पैच टेस्ट करे और अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *