Patanjali aloe vera gel ka istemal kaise kare, चेहरे पर पतंजलि एलोवेरा जेल के लाभ एवं पूरी जानकारी

Patanjali aloe vera gel ka istemal kaise kare, चेहरे पर पतंजलि एलोवेरा जेल के लाभ एवं पूरी जानकारी: आज हम चेहरे पर Patanjali aloe vera gel के लाभ एवं पूरी जानकारी और patanjali aloe vera gel ka istemal kaise kare इसकी पूरी जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से लेने वाले है।

स्किन को ग्लोइंग और त्वचा में निखार लाने के लिए बाजार में कई तरह के नए नए प्रोडक्ट आते रहते हैं। आजकल लोगों को आयुर्वेदिक और ऑर्गेनिक प्रोडक्ट ज्यादा पसंद आते हैं। हर्बल प्रोडक्ट लोगो की पहली पसंद बनती जा रही है खासकर पतंजलि आयुर्वेद

अगर आप प्राकृतिक तरीके से अपने चेहरे पर ग्लो लाना चाहते हैं या अपने चेहरे के दाग धब्बे, पिगमेंटेशन, कील, मुंहासे, ब्लैकहेड्स और वाइटहेड की परेशानी को दूर करना चाहते हैं। तो एक बार Patanjali aloe vera gel का इस्तेमाल जरूर करके देखें। इसके साथ ही आप पतंजलि आयुर्वेद दवा के फायदे लिस्ट और उपयोग को जाने और स्वस्थ जिंदगी की ओर कदम बढ़ाएं।

चलिए आज हम हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से पतंजलि सौंदर्य एलोवेरा जेल की संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर लेते हैं। साथ ही जानते है चेहरे पर पतंजलि एलोवेरा जेल (patanjali Aloe vera gel) के लाभ एवं पूरी जानकारी, पतंजलि एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कैसे करें (patanjali aloe vera gel ka istemal kaise kare)

Patanjali aloe vera gel कितने रुपए का आता है?

Patanjali aloe vera gel ka istemal kaise kare
Patanjali aloe vera gel ka istemal kaise kare

पतंजलि एलोवेरा जेल किसी भी ऑनलाइन स्टोर पर आसानी से मिल जाता है अगर आप इसे ऑफलाइन खरीदना चाहे तब भी यह बड़ी आसानी से मार्केट या मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध हो जाते है।

अब जान लेते है पतंजलि एलोवेरा जेल के प्राइस के बारे में पतंजलि एलोवेरा जेल कितने रुपए का आता है, तो यह जेल आपको मार्केट में ₹90 से ₹45 की प्राइस में मिल जाएगा। ₹90 की बोतल में आपको 150ml एलोवेरा जेल की क्वांटिटी मिलती है।

अगर आप ₹45 वाला बोतल खरीद रहे हैं तो उसमें आपको 60ml की क्वांटिटी मिलेगी।नॉर्मल पतंजलि सौंदर्य एलोवेरा जेल में 90% एलोवेरा जेल, विटामिन ई और परमिटेड कलर, सुगंधित द्रव्य का इस्तेमाल किया गया है।

और वही बात करें तो पतंजलि सौंदर्य एलोवेरा जेल केसर चंदन के बारे में तो यह भी 150ml की क्वांटिटी में ₹110 के प्राइस में मिल जाएगा।

पतंजलि सौंदर्य एलोवेरा जेल केसर चंदन के अंदर 89 पर्सेंट एलोवेरा जेल डाला गया है और 0.01% केसर 0.10% सफेद चंदन का इस्तेमाल किया गया है और इसके साथ ही इसमें विटामिन ई,परमिटेड कलर, सुगंधित द्रव्य का इस्तेमाल किया गया है।

सबसे अच्छा Patanjali aloe vera gel कौन सा है?

पतंजलि के दो तरह के एलोवेरा जेल मार्केट में उपलब्ध है। पहला है, नॉर्मल पतंजलि सौंदर्य एलोवेरा जेल और दूसरा पतंजलि सौंदर्य एलोवेरा जेल केसर चंदन।

काफी सारे लोग कंफ्यूज होते हैं कि इन दोनों में से कौन सा एलोवेरा जेल हमारे लिए अच्छा रहेगा। अगर हम नॉर्मल एलोवेरा जेल की बात करें तो इसे चेहरे से लेकर बालों की समस्या के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। आप चाहे तो इस एलोवेरा जेल को हाथ पैर पर भी मॉश्चराइजर की तरह उपयोग में ला सकते हैं।

वहीं दूसरी तरफ बात करें patanjali aloe vera gel kesar chandan की तो इसे हम सिर्फ अपने चेहरे के विकारों को दूर करने के लिए इस्तेमाल करते हैं।

अगर बात करें इन दोनों में से कौन सा एलोवेरा जेल सबसे अच्छा है तो पतंजलि के दोनों ही एलोवेरा जेल बहुत अच्छे हैं और अच्छा रिजल्ट भी देते हैं। लेकिन मैं आपसे कहना चाहूंगी कि आप पतंजलि के नॉर्मल एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करके एक बार जरूर देखें।

चेहरे पर Patanjali aloe vera gel के लाभ

तो चलिए अब हम Patanjali aloe vera gel के फायदे के बारे में जान लेते हैं एलोवेरा जेल के अनेक फायदे हैं हमारे चेहरे से लेकर बॉडी और बालों की हर तरह की समस्या के लिए एलोवेरा जेल वरदान है।

  • Patanjali aloe vera gel के नियमित इस्तेमाल से चेहरे पर हुए हर प्रकार के दाग धब्बों को कम किया जा सकता है।
  • एलोवेरा जेल के इस्तेमाल से हम अपने चेहरे पर बढ़ती उम्र के प्रभाव को कम कर सकते हैं।
  • चेहरे पर झुर्रियां हो गई हैं या फाइन लाइंस दिखाई दे रहे हैं तो एलोवेरा जेल का नियमित नियमित इस्तेमाल करके फाइन लाइंस को अपने चेहरे पर आने से रोक सकते हैं।
  • एलोवेरा जेल चेहरे पर हुए पिंपल, कील मुहांसों को जड़ से खत्म कर देता है लेकिन इसके लिए आपको नियमित एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करना होगा।
  • Patanjali aloe vera gel को मॉश्चराइजर की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है जिससे आपकी चेहरे और बॉडी की त्वचा हाइड्रेट और मुलायम बनी रहती है।
  • बालों की समस्या जैसे बालों का झड़ना, बालों का कमजोर होना, बाल में बहुत ज्यादा रुचि डैंड्रफ की परेशानी होना और बाल की ग्रोथ रुक जाना इन सब परेशानी का सामना अगर आप भी कर रहे हैं तो अपने बालों पर एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करना आपके लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद हो सकता है।
  • इसके लिए आपको नहाने से पहले अपने बालों और स्कैल्प पर एलोवेरा जेल से मसाज करना होगा करीब 15 से 20 मिनट की मसाज अपने स्कैन पर कर लेने के बाद बालों को शैंपू से धो ले आपको ऐसा नियमित महीने में दो बार करना होगा तब जाकर फर्क आपको देखने को मिलेगा।

पतंजलि ऐलोवेरा जेल (Patanjali aloe vera gel) लगाने का तरीका

Patanjali aloe vera gel को अपने चेहरे पर लगाने से पहले ध्यान रखें कि आपका चेहरा अच्छे से साफ किया हुआ हो।

अगर आपका चेहरा साफ नहीं है, तो किसी अच्छे माइल्ड क्लींजर से अपने चेहरे को वॉश कर ले।

चेहरा धोने के बाद सूखे साफ टावर से अपने चेहरे पर लगे पानी को पोंछकर सुखा ले।

चेहरा पोंछते समय टावर या कपड़े को अपने चेहरे पर रगड़ते हुए नहीं पूछना चाहिए जबकि हमें टावर या कपड़े को अपने चेहरे पर हल्का हल्का दबाते हुए ही इस्तेमाल में लेना चाहिए।

अब आप इसका इस्तेमाल अपने चेहरे पर कर सकते हैं पतंजलि एलोवेरा जेल का यही सबसे सरल और सही तरीका है।

चलिए जानते हैं पतंजलि एलोवेरा जेल को किस किस तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है –

Patanjali aloe vera gel रात में कैसे लगाएं?

सबसे पहले चेहरा नॉर्मल पानी से धो लें। जब आपका चेहरा सूख जाए तब थोड़ा सा Patanjali aloe vera gel अपने हाथों पर निकाले और इसे अपने पूरे चेहरे पर लगाएं। अब हमें इस एलोवेरा जेल से अपने पूरे चेहरे की मसाज कर लेना है।

मसाज करते हुए एलोवेरा जेल को अपने चेहरे पर एब्जॉर्ब होने दें। मसाज करते हुए ही यह जेल आपकी त्वचा पर सूख जाएगा। अब आप इसे अपने चेहरे पर लगा रहने दें और सुबह उठकर अपने चेहरे को पानी से धो लें।

लाभ: इस तरह से रोज अपने चेहरे पर पतंजलि एलोवेरा जेल लगाने से आपके चेहरे के बहुत सारी परेशानियां दूर हो जाएगी।

कुछ ही दिनों में आपके चेहरे का खुरदुरापन दूर हो जाएगा और चेहरे पर चिकनाहट आनी शुरू हो जाएगी।

Patanjali aloe vera gel बालों में कैसे लगाएं?

Patanjali aloe vera gel को बालों में लगाना बहुत ही आसान है। अगर आप अपने बालों से जुड़ी कई तरह की परेशानी से जूझ रहे हैं जैसे बाल का झड़ना, टूटना, रूखे बेजान बाल, डैंड्रफ रूसी की समस्या, बालों का ग्रोथ रुक जाना आदि।

तो आप पतंजलि एलोवेरा जेल को बताए गए इन तरीकों से इस्तेमाल करें। बालों से जुड़ी परेशानी को दूर करने के लिए नीचे कुछ होम रेमेडी और घरेलू नुस्खे बताए गए हैं।

पहला सबसे पहले स्कैल्प से जुड़ी परेशानी जैसे डैंड्रफ या स्कैल्प में बहुत ज्यादा ड्राइनेस है तो आप अपने पूरे स्कैल्प पर एलोवेरा जेल लगाएं स्कैल्प में हर जगह एलोवेरा जेल लगाने के बाद उंगलियों की सहायता से इस जेल से स्कैल्प पर अच्छे से मसाज दे।

हल्के हाथों से बालों की जड़ों पर मसाज देने के बाद करीब 20 मिनट आपको अपने स्कैल्प में ऐसे ही मसाज देना होगा 20 से 30 मिनट बाद आप अपने बालों को शैंपू से धो सकते हैं।

दूसरा: डैंड्रफ को अपने स्कैल्प से दूर करना चाहते हैं तो इस होम रेमेडी को फॉलो करें इसके लिए एक कांच के बॉल में 3 चम्मच खट्टा दही डालें, अब इसमें एक नींबू का रस और 2 चम्मच नारियल का तेल डालने इसके बाद अब इसमें दो से तीन चम्मच पतंजलि एलोवेरा जेल भी डाल दें।

इन सभी को आपस में अच्छे से मिलाकर मिश्रण तैयार कर लें अब इस मिश्रण को अपने पूरे बाल और स्कैल्प पर लगाकर 15 मिनट अच्छे से मसाज मसाज देने के बाद अपने बालों को बांधकर कुछ देर के लिए छोड़ दे फिर करीब 15 से 20 मिनट बाद अपने बालों को शैंपू से धो लें।

तीसरा पतंजलि एलोवेरा जेल को इस तीसरे तरीके से भी लगाया जा सकता है इससे बालों को हेल्थ अच्छी होती है और हमारे बाल हल्दी और चमकदार होने लगते हैं इसके लिए भीगी हुई तीन से चार चम्मच मेथी दाना को पीसकर पेस्ट बना लेना है इस पेस्ट में एक नींबू का रस निचोड़ कर डाल दें।

अब इसमें 3 चम्मच Patanjali aloe vera gel मिलाकर इस मिश्रण को अपने स्कैल्प पर लगाकर धीरे-धीरे उंगलियों से मसाज करें मसाज करने के बाद पूरे बालों को एक साथ बांधकर इस मिश्रण को अपने बालों पर सूखने के लिए छोड़ दें।

जब आपका यह हेयर पैक सूख जाए तब आप अपने बालों को शैंपू से धो सकते हैं। यह पैक बालों की ग्रोथ के लिए बहुत फायदेमंद है साथ ही इस पैक से हेयर फॉल को भी बहुत हद तक रोका जा सकता है और यह पैक आपके बालों के डैंड्रफ को भी खत्म कर देगा साथ ही बालों में एलोवेरा जेल लगाना काफी फायदेमंद हो सकता है।

Patanjali aloe vera gel चेहरे पर कब लगाना चाहिए?

एलोवेरा जेल को लगाने का कोई समय निर्धारित नहीं है। आप कभी भी एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

अक्सर हम एलोवेरा जेल को मोशुराइजर के रूप में नहाने के बाद लगाते हैं क्योंकि एलोवेरा जेल हमारी त्वचा को हाइड्रेट रखता है तो जा में नमी बनाए रखता है नाइट क्रीम के रूप में भी हम पतंजलि एलोवेरा जेल को उपयोग में ला सकते हैं।

आयली त्वचा वालों के लिए बेस्ट नाइट क्रीम का काम करता है और साथ ही ऑयली त्वचा की सभी परेशानियां जैसे ब्लैक हेड वाइटहेड ओपन पोर्स की परेशानी को दूर करता है पूरी तरह से त्वचा के ब्लैक एंड वाइट एट को जड़ से खत्म कर देता है।

एलोवेरा जेल हमारी त्वचा के ओपन पोर्स को भी कम करने में मदद करता है एलोवेरा जेल त्वचा को इंस्टेंट गोरा चमकदार और चिकना बना देता है हमारी त्वचा के लिए एलोवेरा जेल वरदान है। अपनी साफ त्वचा पर एलोवेरा जेल को कभी भी इस्तेमाल में लाया जा सकता है।

Patanjali aloe vera gel चेहरे पर कैसे लगाएं?

Patanjali aloe vera gel को डायरेक्ट अपने चेहरे पर लगाया जा सकता है इसके लिए आप थोड़ा सा एलोवेरा जेल अपने चेहरे पर लगाकर छोड़ सकते हैं और आप चाहे तो इस एलोवेरा जेल को स्किन केयर के लिए होम रिमेडी और घरेलू नुस्खे में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

हनी एलोवेरा जेल आधा चम्मच एलोवेरा जेल में एक बूंद हनी डालें फिर इन दोनों को आपस में अच्छे से मिला कर अपने पूरे चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट चेहरे पर लगा रहने दें इसके बाद अपने चेहरे को पानी से धो लें ड्राई स्किन वालों के लिए बेस्ट फेस पैक हैं।

हल्दी एलोवेरा जेल आधा चम्मच एलोवेरा जेल में एक पेंच हल्दी मिलाकर अपने पूरे चेहरे पर लगाएं और इसे सूखने के लिए छोड़ दें फिर चेहरा सूखने के बाद धो लें इस फेस पैक से पिंपल्स की परेशानी को कम किया जा सकता है।

टमाटर एलोवेरा जेल आधा चम्मच एलोवेरा जेल में एक चम्मच टमाटर का रस डालकर इन दोनों को आपस में अच्छे से मिलाकर मिश्रण बनाकर तैयार कर लें इस मिश्रण को अपने पूरे चेहरे पर लगाकर छोड़ दें।

15 मिनट बाद आपका चेहरा सूख चुका होगा उसके बाद आप अपने चेहरे को पानी से धो लें इस फेस पैक के इस्तेमाल से आपके चेहरे के जिद्दी दाग धब्बे दूर होने लगेंगे तो सब ब्राइट और चमकदार भी होगा।

FAQs. Patanjali aloe vera से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले सवाल?

पतंजलि एलोवेरा जेल को कैसे यूज करें?

पतंजलि एलोवेरा जेल का इस्तेमाल स्किन और हेयर केयर में करना बहुत फायदेमंद है। इसका यूज आप फेस पैक और हेयर पैक में करें बहुत ही बढ़िया रिजल्ट आपको देखने को मिलेगा।

एलोवेरा जेल को दिन में कितनी बार लगाना चाहिए?

एलोवेरा जेल को आप दिन में 2 से 3बार लगाया जा सकता है।

एलोवेरा में क्या मिलाकर लगाना चाहिए?

एलोवेरा में आप अपनी मर्जी से कुछ भी मिला कर लगा सकते है। आप चाहे तो एलोवेरा में बिना कुछ मिलाएं ऐसे भी लगा सकते है। इसका परिणाम अच्छा ही मिलेगा।

पतंजलि एलोवेरा जेल को चेहरे पर कब लगाना चाहिए?

पतंजलि एलोवेरा जेल को इस खास समय पर लगाने से बहुत फायदा आपको अपनी त्वचा पर देखने को मिलेगा।

पहला नहाने के बाद और दूसरा सोने से पहले। इतना ही नहीं इसे आप मेकअप से पहले प्राइमर के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते है।

निष्कर्ष (conclusion):

आज के हमारे इस आर्टिकल में हमने आपको Patanjali Aloe vera gel के बारे सभी जानकारी देने की कोशिश की है। जैस Patanjali aloe vera gel ka istemal kaise kare, चेहरे पर पतंजलि एलोवेरा जेल के लाभ एवं पूरी जानकारी आदि।

आशा करती हूं पतंजलि एलोवेरा जेल से जुड़ी सभी जानकारियो के बारे में आप अच्छी तरह समझ गए होंगे आपके मन में इस पोस्ट से रिलेटेड कुछ पूछना चाहते हैं हमें कमेंट में पूछ सकते हैं।

अगर आपको मेरा ये पोस्ट हेल्पफुल लगा है और आपके कोई काम आ सका है तो इसे अपने फ्रेंड्स और फैमिली के साथ शेयर करना ना भूलें।

Note: इस आर्टिकल में बताए गए किसी भी उपचार, तरीकों और उपाय को लोगों तक जानकारी पहुंचाने के लिए लिखा गया है। किसी भी उपाय को अपनाने से पहले पैच टेस्ट करे और अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। अपना हिंदी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी या दावा नहीं करता है।

आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद!

Leave a Comment