Payriya ko jad se mitane ka upay, remedy to get rid of pyorrhea के बारे में क्योंकि पायरिया (Payriya) एक इसी गंभीर बीमारी है जिससे आज हर कोई जूझ रहा है। इस बीमारी से बचने और छुटकारा दिलाने के लिए ही आज हम इस पोस्ट में आपको बताएंगे पायरिया (Payriya) ko jad se mitane ka upay।
जैसा की आप जानते होंगे पायरिया में बैड ब्रिथ, दातों में ठंडा गर्म लगना, मसूड़ों का फूलना, मसूड़ों से खून आना, मसूड़े इतने ढीले हो जाते हैं कि ब्रश के साथ हिलने लगते हैं और दातों में सफेद परत जमना यह सभी परेशानियां पारिया के चलते हमें झेलनी पड़ती है इसलिए आज हम पायरिया को जड़ से मिटाने का उपाय के बारे में आपको बताने वाले है।
हमारे देश में पायरिया की प्रॉब्लम कॉमन हो गई है पायरिया की इस गंभीर बीमारी से कम से कम 90% लोगो को इसका सामना करना पड़ता है लेकिन उन्हें पता ही नहीं होता पायरिया के बारे में पायरिया में दांतो, मसूड़ों से खून आता है दांत दूर-दूर हो जाते हैं मुंह से बदबू आती है।
पायरिया की परेशानी से छुटकारा पाने के लिए और समय रहते इसकी केयर करने के लिए हम आपके लिए पायरिया को जड़ से मिटाने का उपाय को लेकर आए है।
पायरिया को जड़ से मिटाने का उपाय – remedy to get rid of pyorrhea
पायरिया (Payriya) को जड़ से मिटाने के लिए केमिकल toothpaste का इस्तेमाल करना बंद होगा मैं तो कहूंगी कि आप टूथपेस्ट का इस्तेमाल ही ना करें क्योंकि टूथपेस्ट की जगह आप इस दंत मंजन का इस्तेमाल करें इससे आपको बहुत राहत मिलेगी और पायरिया को खत्म करने में यह आपकी काफी मदद कर सकता है। इस दंत मंजन को बनाना बहुत ही आसान है आइए जानते हैं कि इसे बनाना कैसे हैं और किन किन सामग्री की आपको जरूरत पड़ने वाली है।
सामग्री: 10 ग्राम हल्दी, 10 ग्राम सेंधा नमक, 10 ग्राम फिटकरी की भस्म, 10 ग्राम त्रिफला, 10 ग्राम नीम के सूखे पत्ते, 10 ग्राम बबूल की छाल 2 ग्राम लौंग।
विधि: ऊपर बताई गई सभी सामग्री को मिलाकर इसे अच्छे से मिक्स कर ले और पाउडर बनाकर तैयार कर ले इस पाउडर यानी कि मंजन का नियमित रूप से इस्तेमाल करें। पायरिया की गंभीर बीमारी से आप जल्द ही निजात पा सकते हैं।
इसे इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है आपको यह करना होगा कि इस पाउडर में से थोड़ा सा पाउडर अपनी हथेली पर लेकर उंगली की सहायता से अपने दांत और मसूड़ों की मसाज करें। कम से कम 5 मिनट इस मंजन से आपको अपनी मसूड़ों और दांत की अच्छे से मसाज करने हैं उसके बाद हल्का गुनगुना पानी लेकर मुंह में भर ले और जिस प्रकार हम ऑयल पुलिंग करते हैं उसी तरह पानी को अपने मुंह में चारों तरफ धुमाएं उसके बाद कुल्ला कर ले।
इस मंजन को आपको दिन में कम से कम 3 बार इस्तेमाल करना है सुबह दोपहर के खाने के बाद और रात के खाने के बाद।
आप इस मंजन का उपयोग करके बहुत ही जल्दी पायरिया की गंभीर बीमारी से छुटकारा पा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको नियमित रूप से डॉक्टर की ट्रीटमेंट भी लेनी भी बहुत जरूरी है और साथ-साथ इन बताए गए घरेलू उपायों का भी इस्तेमाल करते रहे इससे आप बहुत ही जल्दी पायरिया को जड़ से खत्म कर सकते हैं।
पायरिया रोग कहां होता है? Where does pyorrhea occur?
परियों को मसूड़ों का रोग भी कहा जाता है। पायरिया दांतों को सहारा देने वाले मसूड़े और हड्डियों में सूजन और संक्रमण पैदा कर देता है यह संक्रमण एक बैक्टीरिया के कारण होता है जो आपके दातों या मसूड़ों में जमा हो जाते हैं।
पायरिया क्यों होता है? why does pyorrhea happen in hindi?
जब हमारे गम्स इंफ्लेम होना शुरू होते हैं इस कंडीशन को कहते हैं। जिंजिवाइटिस की कंडीशन में ब्लीडिंग होती है। जब हम ब्रश करना स्टार्ट करते हैं तो ब्लीडिंग होती है, हमारे मसूड़े सूज जाते हैं इसे ही जिंजिवाइटिस की कंडीशन कहते है।
जिंजिवाइटिस के आगे की जो कंडीशन होती है उसे periodontitis यानी की पायरिया कहा जाता है। अगर हम पायरिया का इलाज नहीं करते हैं इसकी केयर नहीं कर पाते हैं तो यह जब आगे बढ़ता है तो पायरिया की कंडीशन में बदल जाता है और इसी तरह से हम पायरिया की चपेट में आ जाते है और हम पायरिया हो जाता है।
मुंह में पायरिया होने के क्या लक्षण होते हैं -Symptoms of pyorrhea in teeth in hindi
- सबसे पहले जो हमारे मसूड़े हैं उन में सूजन होने लगेंगे मसूड़े का रंग लाल दिखाई देगा।
- मसूड़ों से खून आने शुरू हो जाते हैं ब्रश करते हुए खून नजर आएंगे।
- दांतो से सफेद रंग की लेयर जने लगेगी जिसे हम ब्लॉक कहते हैं और यह सफेद परत जमकर कठोर हो जाती है तब इसे कहते हैं कैलकुलस कैलकुलस को हम निकाल नहीं पाते तो यह हमारे दांतो को नुकसान पहुंचाना चालू कर देते हैं।
- अगर दातों में ब्लॉक, कैलकुलस है तो मुंह से बदबू आने लगती है जो भी पायलिया के मरीज है उनके मुंह से बहुत ज्यादा स्मार्ट आने लगती है।
- मसूड़ों से मवाद निकलने लगता है इसके कारण भी बैड ब्रिथ की परेशानी का सामना करना पड़ता है।
- मसूड़ों को छूने पर दर्द महसूस होगा।
- मसूड़ों में खुजली भी महसूस होने लगती है।
- जब आप कुछ खाते हैं तो मसूड़ों में दर्द चालू होगा दांत हिलना चालू हो जाएंगे तब समझ लीजिए आपको पायरिया हो चुका है।
- पायरिया का इलाज शुरु में ही चालू कर देना सही होता है नहीं तो इसमें दांत निकलवाने की नौबत आ जाती है।
पायरिया के कारण – due to पायरिया
- पायरिया पुअर ओरल हाइजीन मतलब अगर आप लंबे समय से दातों की मसूड़ों की केयर नहीं करते हैं तो यह एक बहुत बड़ा कारण है इसकी वजह से पायरिया होता है।
- बहुत ज्यादा हाई ब्रश करते हैं या बहुत प्रेशर देकर मसूड़ों को दबाते हुए ब्रश करते हैं इससे भी पायरिया हो सकता है।
- विटामिन बी सी मिनरल की कमी की वजह से भी आपको पायरिया हो सकता है।
- पायरिया जेनेटिक भी होता है अगर आपके घर में किसी को पहले से पढ़ लिया है तो यह आपको भी हो सकता है।
पायरिया रोग किस विटामिन की कमी से होता है? Pyuria is caused by the deficiency of which vitamin?
आइए जानते हैं पायलिया जैसी मुंह की गंभीर बीमारी हमें किस विटामिन की कमी से होती है ऐसा कौन सा विटामिन हमारे शरीर पर कम पड़ने लगता है जिससे हमें पायलिया हो जाता है।
जब हमारे शरीर में विटामिन सी, विटामिन बी और मिनरल की कमी हो जाती है इन विटामिन की कमी की वजह से ही हमें पायरिया की शिकायत होने लगती हैं।
शायद आप भी इसे पसंद करें –
पायरिया जड़ से खत्म कैसे करें? – How to get rid of pyorrhea from the root?
बात करें ट्रीटमेंट की तो इसका इलाज शुरु होता है केयर से, अगर आपको पायरिया है तो भी नहीं है तो भी आपको अपने दांतों और मसूड़ों की प्रॉपर केयर रखनी चाहिए। इससे आप पायरिया से बच सकते हैं और ओरल हाइजीन को मेंटेन रखें सुबह और शाम दो बार ब्रश करें। प्रॉपर मेडिकल ट्रीटमेंट ले। तब जाकर आप पायरिया की इस गंभीर बीमारी से छुटकारा पा सकते हैं।
पायरिया का देशी और घरेलू उपचार – home remedies for pyorrhea in hindi

जब हम पायरिया की बीमारी से जूझने लगते हैं तो पायरिया के कारण दांत या इसके आसपास की हड्डियों को भी नुकसान पहुंचता है अगर इसका समय पर इलाज न किया जाए तो पायरिया सभी दांतों में बढ़ जाता है।
पायरिया को ठीक करने के लिए आप डॉक्टर से इलाज अवश्य करवाएं साथ ही आप इसके लिए कुछ घरेलू उपाय भी आजमा सकते हैं इसके बाद आपकी यह परेशानी जड़ से खत्म हो जाएगी तो आइए हम आपको बताते हैं पायरिया को ठीक करने के लिए कुछ घरेलू उपाय के बारे में इन घरेलू उपाय को आप जरूर ट्राई करके देखिए।
किसी भी इलाज को जानने से पहले हमें उसके लक्षण जानना बहुत जरूरी है जिससे आपको हेल्प मिल पाएगा कि अगर आपके साथ यह सभी सिम्टम्स हो रहे हैं तो आपको भी पायरिया की समस्या है इसलिए इसका इलाज जल्द से जल्द चालू करें। तो आइए जानते है पायरिया को जड़ से मिटाने का उपाय के बारे में क्योंकि पायरिया एक बहुत गंभीर बीमारी है।
पायरिया के सिम्टम्स : मुंह का स्वाद बिगड़ने लगता है, दांत धीरे धीरे ढीले पड़ने लगते हैं, बुढ़ापे से पहले दांत गिरने शुरू हो जाते हैं। तो चलिए अब जान लेते हैं घर बैठे बैठे आप किस तरह से अपने दांतो से पायरिया की समस्या को हमेशा के लिए खत्म कर सकते हैं।
- अदरक के कुछ टुकड़ों को छील कर दूं अपने सूखने के लिए रख दें जब अदरक पूरी तरह सूख जाए तब इसका पाउडर तैयार कर ले तैयार पाउडर को अपने दांतों और मसूड़ों पर लगाएं और कुछ देर छोड़ दे फिर हल्के गुनगुने पानी से कुल्ला करें और मुंह धो ले।
- लौंग के तेल को कॉटन की मदद से अपने मसूड़ों और दांतों पर लगाएं और कुछ देर बाद गुनगुने पानी से कुल्ला करके मौत वास कर ले इस उपाय को दिन में दो बार करें।
- एक छोटा चम्मच बेकिंग सोडा में कुछ बूंद पानी डालकर इन्हें अच्छे से मिलाएं ब्रश करने के बाद इस मिश्रण को दांतों की जड़ों में लगाएं कुछ मिनट तक इस मिश्रण को उंगलियों की मदद से मसाज दे कुछ देर मुंह में मसाज करने के बाद गुनगुने पानी से कुल्ला कर लें ऐसा करने से आपको बहुत जल्दी राहत मिलेगी और पायरिया जड़ से खत्म हो जाएगा।
- सबसे पहले आप अपने दांतों और मसूड़ों की सफाई पर ध्यान दें ओरल हाइजीन को अच्छे से मेंटेन करके रखें दिन में दो बार ब्रश और मसूड़ों के मसाज के साथ ही दिन में दो से तीन बार जरूर करें अगर आप अपने दांत और मसूड़ों की सफाई अच्छे से रखेंगे तो आपको फायदा नहीं होगा अगर हो गया है तो वह भी जल्द ठीक हो जाएगा।
- दिन में दो से तीन बार गुनगुने पानी में नमक डालकर कुल्ला करें यह भी पायरिया में राहत देता है।
- फिटकिरी वाले पानी से कुल्ला करें यह भी मसूड़ों के लिए सही रहता है।
- नीम के पत्ते को उबालकर उसके पानी से कुल्ला करें ऐसा करने से भी पायरिया से से राहत मिलती है।
- मसूड़ों से निकलने वाले खून को रोकना चाहते हैं तो नेम के दो से तीन पत्तों को चबाना शुरू करें।
- हल्दी नेचुरल एंटीबायोटिक का काम करती है हल्दी में थोड़ा सा पानी डालकर मिश्रण तैयार करें इस मिश्रण से मसूड़ों की मसाज करें कम से कम दो से तीन बार मसाज करें यह भी आपके पायरिया को ठीक करने में काफी मददगार होता है।
- अमरूद के पत्ते को चबाने से या अमरूद के पत्ते को उबालकर उसके पानी से कुल्ला करना चालू करते हैं तो इससे भी पायरिया से राहत में शक्ति है।
- कुछ भी खाने के बाद दांत साफ करें।
- नीम बबूल तंबूर आंख की जड़ बार की दातुन करें।
- भुना चना खाए, गन्ना चूसे।
- ब्रश का प्रयोग करना बंद कर दें उंगलियों से दांत साफ करें व मसूड़ों की मसाज करें।
- घरेलू उपायों के साथ-सथ डॉक्टर द्वारा दी गई मेडिसिंस कभी इस्तेमाल करते रहे।
जितने भी होम रिमेडी को ऊपर बताया गया है यह पायरिया के स्टार्टिंग स्टेज के लिए ही है अगर आप पायरिया बहुत ज्यादा एडवांस स्टेज में पहुंच गया है और इसके बाद भी आप हो मे मेडिकल इस्तेमाल कर रहे हैं तो इससे भी आपका पहले ठीक नहीं होगा अगर आप का पायरिया बहुत ज्यादा एडवांस स्टेज पर है तो आपको अपने नियरेस्ट डेंटिस्ट के पास जाकर दांतों की अच्छे सफाई करवानी होगी। डॉक्टर द्वारा जो भी दवाइयां आपको दी जाएंगी उसका इस्तेमाल करेंगे तब ही आप का पायरिया पूरी तरह से ठीक होगा।
पायरिया का मंजन कैसे बनाएं? – How to make Pairiya Manjan in hindi?
ऐसा दंत मंजन जो आपकी पारियां की परेशानी को दूर करने के साथ ही आपके सांसों की बदबू को भी दूर करता है, मसूड़ों की कमजोरी को दूर करता है दांतो के बीच में जो गैप आ जाता है यह उसे भी ठीक करता है और इन सभी फायदों के साथ-साथ दांतो को मजबूती देता है इतने सारे फायदों से भरपूर है हमारा यह खास दंत मंजन इसे बनाना कैसे हैं आइए जानते हैं।
सामग्री: 10 ग्राम लोंग एक चम्मच फिटकरी एक मुट्ठी पुदीना के पत्ते एक चौथाई चम्मच बेकिंग सोडा आधा चम्मच हल्दी पाउडर।
विधि: आइए जानते हैं इस दंत मंजन को बनाने की विधि के बारे में सबसे पहले एक नॉन स्टिक पैन या तवा गर्म करके इसमें लॉन्ग डालें और कुछ सेकेंड चलाकर गर्म कर लें इसके बाद लोगों को निकाल कर एक अलग बर्तन में रख लें अब एक चम्मच फिटकरी का जोड़ना पैन में डालें इसे पिघलने तक चम्मच की मदद से चलाते रहें जब फिटकरी पूरी तरह बिगड़ जाए तब गैस बंद कर दें मिक्सी में लॉन्ग फिटकरी पुदीना के पत्ते हल्दी पाउडर बेकिंग सोडा और सभी सामग्री को डालकर पीस लें।
ध्यान रखें इसे आप को चिकना पाउडर होने तक पीसना है और यही तैयार पाउडर आप का मंजन है इसे एक एयर टाइट डिब्बे में डाल कर रख ले।
इस्तेमाल करने का तरीका
इस दंत मंजन से अपने हाथों की हथेली में एक चुटकी निकालने अब अपनी उंगलियों की मदद से मसूड़ों और दांतों की मसाज करें कम से कम 5 मिनट तक आपको इस मंजन से अपने दांतो की मसाज करनी है उसके बाद पानी से अच्छी तरह कुल्ला करें माउथवॉश कर ले इस मंजन को दिन में दो बार इस्तेमाल में लाएं।
मंजन के फायदे
- दांतों मसूड़ों से जुड़ी हर तरह की परेशानी को दूर करने के लिए बहुत ही अच्छा मंजन है।
- इस मंजन से पायरिया की दिक्कत से छुटकारा पाया जा सकता है।
- जिन लोगों को पर या नहीं है वह भी अपने दांतों और मसूड़ों की देखभाल के लिए इस माध्यम का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- मुंह की बदबू से छुटकारा पाना चाहते हैं तो भी यह एक बहुत अच्छा घरेलू उपाय है इससे आप अपने बैड ब्रिथ की परेशानी को दूर कर सकते हैं।
हमने जाना : पायरिया क्या है, पायरिया क्यों होता है, पायरिया को जड़ से मिटाने का उपाय और पायरिया को जड़ से थी करने के तरीकों और उपायों के बारे में उम्मीद है ये पोस्ट पसंद आया होगा और काफी हेल्पफुल भी रहा होगा।
अगर ये पोस्ट आपको थोड़ा सा हेल्पफुल लगा है तो इसे अपने फ्रेंड्स और फैमिली के साथ नीचे दिए गए शेयर आईकॉन के जरिए जरूर शेयर करे।