PSL 2023: ISU vs PSZ मैच की भविष्यवाणी – Best Dream11 Team Prediction Today [Peach Report] Playing11
PSL 2023 1Eliminator T20 मैच 16 मार्च गुरुवार शाम 7:30 बजे Islamabad United vs Peshawar zalmi के बीच Gaddafi Stadium Lahore मैं खेला जाएगा।
अब जानते हैं इस मैदान के पिच के बारे में कैसा रहेगा पिच रिपोर्ट
ISU vs PSZ कैसा है पिच रिपोर्ट
पिच को बैटिंग के लिए अच्छा माना जा रहा है इस पिच में रन हाई स्कोर देखने को मिल सकता है। इस टूर्नामेंट के मैदान में बहुत ही हाई स्कोर देखने को मिला भी है।
Gaddafi Stadium मैदान में हाईएस्ट टोटल रन 245 है इस मैदान का हाईएस्ट 203 रन चैस किया गया है और पिच में पेश बॉलर को मदद मिलता है।
लास्ट 10 मैच का देखा जाए तो इस पिच में पेस बॉलर को 73 विकेट मिला है स्पिन बॉलर को 44 विकेट मिला है वही पिच में फर्स्ट बैटिंग करने वाले की टीम का एवरेज स्कोर170 से 180 माना जा रहा है।
पिच मे चेस करना बहुत ही मुश्किल बन जाता है क्योंकि पिच स्लो हो जाता है इस मैदान में फर्स्ट बैटिंग करने वाली टीम का जीतने का संभावना ज्यादा है।
ISU vs PSZ दोनों टीमों का head-to-head
ISU vs PSZ टूर्नामेंट में दोनों टीमों में अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला है। इन दोनों टीमों का लास्ट 10 मैच आमना-सामना देखे तो इसमें PSZ की टीम भारी है।
दोनों टीमों का 10 बार आमना-सामना में ISU टीम को 4 बार जीत मिला है 10 बार में PSZ की टीम को 10 मिनट में 6 बार जीत मिला है यहीं से पता चल रहा है कि PSZ की टीम भारी है।
ISU vs PSZ मैच कौन जीतेगा? भविष्यवाणी
ISU vs PSZ टूर्नामेंट में दोनों टीमों का प्रदर्शन देखने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखते हुए लग रहा है इस मैच में Peshawar zalmi टीम यानी कि PSZ की जीतने का संभावना ज्यादा है।
ISU vs PSZ आज का मैच का टॉस कौन जीतेगा भविष्यवाणी ?
इस मैच का टॉस Peshawar zalmi की टीम जीत सकता है।
IUS vs PSZ कैसा रहेगा दोनों टीम की Playing11 की संभावना
इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम यानि कि IUS Playing11 Team
(1) Alex Hales (2) Hasan Nawaz (3) Rahamanullah Gurbaz (wk) (4) Sohaib Maqsood (5) Colin Murno (6) Shadab Khan © (7) Asif Ali (8) Faheem Ashraf (9) Mohammad Wasim junior (10) Hasan Ali (11) Fazallhaq Farooqi
पेशावर जाल्मी की टीम यानि कि PSZ Playing11 Team
(1) Mohammad Haris (wk) (2) Saim Ayub (3) Tom Kohler Cadmore ©(4) Haseebullah (5) Bhanuka Rajapaksa (6) Jimmy Neesham (u) Aamer Jamal (8) Mujeeb ur Rahman (9) Khurram Shahzad (10) Salman Irshad (11) Sufiyan Muqeem
इस मैच में Peshawar zalmi टीम का प्लेइंग इलेवन चेंज भी हो सकता है। मैच में बाबर आजम खेल भी सकते हैं और नहीं भी
IUS vs PSZ Dream11 fantasy team टिप्स prediction

- Mohammad Haris (wk) (vc)
- Alex Hales
- Sohaib Maqsood
- Saim Ayub
- Tom Kohler Cadmore
- Shadab Khan ©
- Jimmy Neesham
- Faheem Ashraf
- Aamer Jamal
- Fazallhaq Farooqi
- Sufiyan Muqeem
dream11 फाइनल टीम पाने के लिए हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करें। टॉस के बाद वहां से फाइनल टीम प्राप्त कर पाएंगे वही मैच प्रेडिक्शन रिपोर्ट टेलीग्राम चैनल में दिया जाता है।
नोट – इस लेख को हमने केवल इनफार्मेशन Purpose से लिखा है। हमारा उद्देश्य किसी भी गैरकानूनी गतिविधि को बढ़ावा देना नहीं है। हम आपको किसी Third Party Application पर लाइव IPL देखने के लिए भी नहीं कह रहे है।
Read More:
IPL 2023: ये 3 खिलाड़ी जो बन सकते हैं श्रेयस अय्यर की जगह केकेआर के कप्तान
चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल टिकट 2023 बुकिंग
ISU vs PSZ मैच को लाइव कैसे और कहां देखें ?
ISU vs PSZ मैच को टेलीविजन में सोनी स्पोर्ट्स 5 में देखने को मिल रहा है।
MS vs LHQ कल का मैच कौन जीता?
मैच में मुल्तान सुल्तान को जीत मिल चुका है मुल्तान सुल्तान की टीम ने पीएसएल में फाइनल में जगह बना ली है। MS की टीम को 84 रनों से जीत मिला है।
मुल्तान सुल्तान की टीम ने पहला बैटिंग करके के 160 रन बना बनाएं लाहौर के टीम ने 76 रन ही बना पाए MS की टीम को एक बड़ी जीत मिला।