त्वचा को गोरा करने के नुस्खे | Skin Whitening Tips In Hindi
अगर आपकी स्किन बहुत ज्यादा डल दिखाई देती है और आपके चेहरे पर सन टेन, पिगमेंटेशन, अनइवन स्किन टोन यह सारी परेशानी हो रही है जिसके कारण आपका चेहरा चमकदार दिखाई नहीं दे रहा है, आपकी स्किन फेयर दिखाई नहीं देती है।
तो इन सब परेशानी से आप बहुत ज्यादा परेशान हो रहे हैं तो आज हम कुछ होम रिमेडी से इन सभी परेशानी को हमेशा के लिए दूर करने वाले हैं।
कुछ आसान घरेलू टिप्स हैं जिनके इस्तेमाल से हमारी स्किन को ग्लोइंग चमकदार बना सकते हैं और स्किन व्हाइटिनिंग की ख्वाहिश को पूरा कर सकते है।
स्किन व्हाइटनिंग फेस पैक – Skin Whitening Face Pack In Hindi
हमें चाहिए एक चम्मच चंदन पाउडर, एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी पाउडर, 5 से 6 बूंद नीबू का रस और अगर आपके स्किन ड्राई है तो नींबू के रस की जगह दूध और मलाई का इस्तेमाल कर सकते हैं । इन सभी को अच्छे से मिला लें आपका स्किन व्हाइटनिंग फेस पैक तैयार है।
एक चम्मच बेसन आधा, चम्मच शहद, एक चम्मच नींबू का रसबनाने की विधि, सबसे पहले हमें अपने फेस को अच्छे से धो कर साफ़ कर लेना है फिर तीनों इनग्रेडिएंट को एक छोटी कांच की कटोरी में डाल कर अच्छे से मिक्स कर लेना होगा।
फेस पैक मिक्स हो जाने के बाद यह एक गाढ़ा बैटर जैसा दिखाई देने लगेगा तो समझ जाइए आपका फेस पैक तैयार है अब फेस पैक को अच्छे से अपने फेस पर लगा लेना है ।
इस फेस पैक को करीब 10 से 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगा रहने दें जब फेस पैक सूख जाए तब हमें अपने फेस पैक को साफ पानी से धो लेना है।

फायदे –
- बेसन हमारे डेड स्किन को हटाएगा और स्किन को क्लीन ग्लोइंग बना देगा।
- शहद अगर आपके चेहरे पर पिंपल है तो शहद पिंपल को कम करने में मदद करेगा और आपके स्किन कांप्लेक्शन को निखरेगा।
- नींबू में विटामिन सी बहुत ज्यादा होता है जो स्किन को लाइटनिंग और ब्राइटनिंग इफेक्ट देगा ।
- किसी भी टाइम इस फेस पैक को हफ्ते में कम से कम 3 बार जरूर इस्तेमाल करें इससे कुछ ही हफ्तों में क्लीन और फेयर स्किन आपको मिल सकती हैं।
घर पर त्वचा को गोरा करने के नुस्खे – Skin Whitening Tips At Home In Hindi
शहद बैक्टीरिया से लड़ने में मदद करता है।सुबह खाली पेट गर्म पानी से में शहद मिलाकर पीने स स्किन के स्पोर्ट्स को कम किया जा सकता है और शहद के इस्तेमाल करने से स्किन ग्लोइंग और चमकदार बनती जायेगी। साथ ही शहद शरीर का फैट भी कम करता है।
एलोवेरा में एंटी ऑक्सीडेंट होता है जो हमारी स्किन को नेचुरल ग्लो देता है। एलोवेरा जेल को दिन में दो बार इस्तेमाल करने से आपकी स्किन क्लियर ग्लोइंग हो जाएगी ।
आलू एक कच्चे आलू को कद्दूकस करके उसमें एक चम्मच नींबू का रस डालकर इन दोनों को अच्छे से मिला लेना है इस मिश्रण को अपने चेहरे पर करीब 10 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें 10 मिनट बाद चेहरा धो लें।
बदाम या नारियल तेल की मालिश हफ्ते में कम से कम एक बार हमें अपने चेहरे की नारियल तेल से या बदाम के तेल से मसाज करना चाहिए कुछ देर मसाज करने के बाद हमे अपने चेहरे को गुनगुने गुनगुने पानी से धो लेना है।
टमाटर का रस लेकर अपने पूरे चेहरे पर लगाकर 5 से 10 मिनट सूखने के लिए छोड़ दें फिर सादे पानी से चेहरा धो लें। टमाटर का रस अनइवन स्किन टोन की समस्या को दूर कर देगा आपकी स्किन कांप्लेक्शन को चमकदार बना देगा।
बेसन चंदन हल्दी और गुलाब जल इन तीनों को मिलाकर एक पेस्ट बना लें इस फेस पैक को हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करें आपकी स्किन फेयर और ग्लोइंग हो जाएगी।
Skin Whitening Tips – FAQs
त्वचा को हमेशा के लिए गोरा कैसे करें?
हर दिन सुबह skin whitening juice बनाकर पीएं ऐसा करने से त्वचा गोरी और दमकती रहेगी।
रात को सोते समय चेहरे पर क्या लगाना चाहिए?
रात को सोने से पहले स्किन सीरम, विटामिन E या C ऑयल, एलोवेरा जेल या शहद लगाया जा सकता है।
कौन से विटामिन से चेहरा गोरा होता है?
विटामिन सी त्वचा को गोरा बनाने दाग धब्बे मिटने और पिगमेंटेशन की समस्या को दूर करने के लिए बहुत अच्छा माना जाता है क्योंकि यह मेलनिन प्रोडक्शन को रोकता है।
शायद आप भी इसे पसंद करें –
निष्कर्ष (conclusion) – हमनें त्वचा को गोरा करने के नुस्खे (Skin Whitening Tips In Hindi) इसके बारे में सामान्य जानकारी देने की कोशिश की है।
आशा करती हूं Skin Whitening Tips के बारे में आप अच्छी तरह समझ गए होंगे। इस पोस्ट से रिलेटेड आपके मन में कोई सवाल है? कुछ पूछना चाहते हैं, तो हमें कमेंट में पूछ सकते हैं।
एक छोटा सा निवेदन, अगर आपको यह आर्टिकल हेल्पफुल लगा है और आपके कोई काम आ सका है, तो इसे अपने फ्रेंड्स और फैमिली के साथ शेयर करना ना भूलें।
Note: इस आर्टिकल में बताए गए किसी भी उपचार, तरीकों और उपाय को लोगों तक जानकारी पहुंचाने के लिए लिखा गया है। किसी भी उपाय को अपनाने से पहले पैच टेस्ट करे और अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। अपना हिंदी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी या दावा नहीं करता है।
आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद!