Summer me makeup ko kala hone se kaise bachaye: आज के इस ब्लॉग में हम जानेंगे कि मेकअप करने के कुछ देर बाद चेहरा काला क्यों हो जाता है। बहुत सारे लोगों को यह परेशानी होती है कि मेकअप लगाने के बाद चेहरा काला हो जाता है या मेकअप काला पड़ जाता है।
तो आज हम जानेंगे कि मेकअप करने के कुछ देर बाद चेहरा काला क्यों हो जाता है और साथ में ये भी जानेंगे की कैसे अपने मेकअप को काला होने से बचाया जा सकता है। उसके लिए कुछ टिप्स है जो नीचे दिए गए हैं।
ज्यादातर लोगों के साथ ऐसा होता है मेकअप लगाने के बाद चहेरा काला हो जाता है। हम मार्केट से कई अच्छा फाउंडेशन खरीद कर लाते हैं अच्छी ब्रांड का फाउंडेशन खरीद कर लाते हैं, अपनी फेस के शेड से मैच किया हुआ फाउंडेशन खरीद कर लाते हैं फिर भी हमारा मेकअप काला हो जाता है।
मेकअप अप्लाई करते वक्त मेकअप कंप्लीट होने के बाद चेहरा अच्छा तो दिखता है लेकिन जब हम दो या 3 घंटे बाद अपने फेस को देखते हैं तब हमारा खुद का चेहरा ग्रे दिखाई देता है।
जब हमारा मेकअप ऑक्सीडाइज हो जाता है तब वह काला दिखने लगता है।
ऑक्सिडाइज क्या होता है?
मेकअप में मौजूद इनग्रेडिएंट्स हमारे फेस के नैचुरल ऑयल के साथ मिक्स हो जाते है जिसे ऑक्सीडाइज कहते है। ऑक्सीडाइजेशन के कारण ही हमारा चहेरा मेकअप के बाद काला दिखता है। हमारे फेस का कलर चेंज हो जाता है

हमारे स्किन का पीएच बैलेंस एसिडिक होता है इसलिए हमारा मेकअप ऑक्सीडाइज हो जाता है । हमारे फेस के ऑयल मेकअप के साथ मिलकर ऑक्सिडाइज होते हैं इसलिए हमारा चेहरा काला हो जाता है।
फेस के नैचुरल ऑयल मेकअप प्रोडक्ट के इंग्रिडिएंस के साथ मिल जाते हैं तो वहां से हमारे फेस का कलर चेंज होने लगता है चेहरा काला दिखाई देने लगता है।
ये भी पढ़ें –
- बालों को घना बनाने के लिए क्या करें
- पार्टी के लिए मेकअप कैसे करें
- प्याज का तेल कैसे बनाते हैं
- नैचुरल मेकअप कैसे करें
- अच्छा मेकअप कैसे करें
- 15 सबसे अच्छा हाइलाइटर कौन सा है?
- savli skin valo ke liye foundation
- Mamaearth Onion Hair Oil के फायदे और नुकसान क्या है?
मेकअप को काला होने से कैसे बचाएं? – makeup ko kala hone se kaise bachaye?
सबसे पहले हमें अपने स्किन केयर का ध्यान रखना होता है स्किन केयर प्रोडक्ट स्किन टाइप के अनुसार लेना चाहिए।
मेकअप करने के 30 मिनट पहले फेसवास कर लेना चाहिए।
ऑयली स्किन वाले ऑयल कंट्रोल क्लींजर या मॉयश्चराइजर का यूज़ करे ।
सही प्राइमर लगाना चाहिए प्राइमर में सिलिकॉन बेस प्राइमर का यूज करना चाहिए। लेकिन रेगुलर मेकअप में इस प्राइमर का यूज नहीं करना चाहिए।
सिलिकॉन बेस प्राइमर का यूज करने से हमारा मेकअप ऑक्सिडाइज नहीं होता है।
फेस वॉश करने के बाद मेकअप लगाने से पहले फेस में आईस मसाज जरूर लेना चाहिए।
हमे मेकअप अप्लाई करने से पहले प्राइमर लगाना चाहिए। हमारी स्किन और मेकअप के बीच में प्राइमर एक लेयर होता है। जिससे फाउंडेशन डायरेक्टरी स्किन को टच नहीं करता।
हमें फाउंडेशन कंसीलर के इनग्रेडिएंट्स चेक करना चाहिए। oil-free फाउंडेशन और कंसीलर का यूज करना चाहिए जिसमें मेकअप ऑक्सिडाइज नहीं होता।
ऑयल कंट्रोल कंपैक्ट या लूस पाउडर का इस्तेमाल करना चाहिए।
फाउंडेशन को अच्छे से ढक्कन बंद करके रखना चाहिए।
ढक्कन ढीला होने से फाउंडेशन चेहरे पर लगने से पहले ऑक्सिडाइज हो जाता है जिसका रिजल्ट चेहरा काला या डार्क दिखने लगेगा।
मेकअप लगाने से पहले फेस पर विटामिन ई ऑयल का यूज करना चाहिए।
फाउंडेशन का शेड अपनी स्किन टोन से एक या दो शेड लाइट लेना चाहिए।
मेकअप को एक्सीडेंट होने से बचाने के लिए ग्लिसरीन का भी यूज कर सकते हैं।
मेकअप यूज़ करने से पहले स्किन टोनर का इस्तेमाल करना चाहिए टोनर से ओपन पोर्स लॉक हो जाते हैं।
जिनकी स्किन ऑयली है उन्हें ग्रीन टी वाले फेस मिस्ट का यूज़ करना चाहिए।
ग्रीन टी में एंटी ऑक्सीडाइजेशन होता है जो मेकअप को काला होने से बचाता है।
यही थे कुछ टिप्स जिन्हे यूज करके अपने मेकअप को काला, ग्रे होने से बचा सकते है लॉन्ग लास्टिंग और फ्लॉलेस बना सकते है।
Read also – Read also – ये पोस्ट भी आपकी कुछ न कुछ मदद जरूर करेंगे
makeup ko kala hone se kaise bachaye
प्रश्न 1. मेकअप करने के बाद चेहरा काला क्यों हो जाता है?
उत्तर: मेकअप में मौजूद इनग्रेडिएंट जब चेहरे के नेचुरल ऑयल के साथ मिलते हैं, तो यह ऑक्सिडाइज हो जाते हैं जिससे मेकअप कला दिखता है।
प्रश्न 2. मेकअप करने के बाद क्या लगाना चाहिए?
उत्तर: मेकअप करने के बाद मेकअप फिक्सर अप्लाई किया जाता है, जो मेकअप को long-lasting बनाता है और खराब होने से भी बचा रहता है।
प्रश्न 3. मेकअप फाउंडेशन का इस्तेमाल क्यों किया जाता है?
उत्तर: फाउंडेशन चेहरे की त्वचा को हाई कवरेज देता है, दाग धब्बों को वह छुपाता है और स्किन टोन को लाइट करता है इसलिए मेकअप में फाउंडेशन का इस्तेमाल किया जाता है।
प्रश्न 4. फाउंडेशन लगाने के बाद चेहरा काला क्यों पड़ जाता है?
उत्तर: ये दिक्कत ज्यादातर ऑयली स्किन बालों को होती है क्योंकि जैसा की आप जानते ही होंगे ऑयली स्किन बालों के चेहरे से कितना ज्यादा ऑयल निकलता है।
फाउंडेशन में मौजूद ऑयल जब त्वचा के नेचुरल ऑयल से मिलता है तब ये फाउंडेशन को कल कर देता है।
लेकिन अगर आप फाउंडेशन और त्वचा के ऑयल को कम करके इसे अप्लाई करते है तो ये आपके फाउंडेशन को काला होने से बचाता है।
प्रश्न 5. फाउंडेशन लगाने के बाद क्या लगाया क्या है?
उत्तर: फाउंडेशन लगाने के बाद कंसीलर लगाया जाता है। उसके बाद फाउंडेशन और कंसीलर को कंपैक्ट पाउडर से सेट किया जाता है।
प्रश्न 6. फाउंडेशन से पहले क्या लगाना चाहिए?
उत्तर: फाउंडेशन अप्लाई करने से पहले प्राइमर का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है। इसलिए पहले प्राइमर लगाएं उसके बाद फाउंडेशन।
प्रश्न 7. मेकअप में फाउंडेशन का इस्तेमाल क्यों किया जाता है?
उत्तर: मेकअप में फाउंडेशन का इस्तेमाल अनइवन स्किन टोन को इवन करने के लिए किया जाता है।
निष्कर्ष (conclusion):
हमारा आज का पोस्ट Summer me makeup ko kala hone se kaise bachaye इसमें हमने जानामेकअप को काला होने से कैसे बचाएं? – makeup ko kala hone se kaise bachaye?
उम्मीद है आपको यह पोस्ट makeup ko kala hone se kaise bachaye पसंद आया होगा। अगर आपको यह पोस्ट हेल्पफूल लगा है, तो इसे अपने फ्रेंड्स और फैमिली के साथ जरूर शेयर करें।
धन्यवाद!
3 thoughts on “Summer me makeup ko kala hone se kaise bachaye – मेकअप करने के कुछ देर बाद चेहरा काला क्यों हो जाता है?”