आईपीएल का 16वा सीजन 31 मार्च 2023 से शुरू होने जा रहा हैं। आईपीएल सीजन 16 का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स vs गुजरात टाइटंस के बीच में ही है।
हर जगह ऐसा माहौल बन रहा है जो यह इशारा कर रहा है कि यह चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का आखिरी आईपीएल हो सकता है।
इसी पर हमे धोनी के क्रिकेटिंग फील्ड के सबसे अच्छे दोस्त सुरेश रैना से प्रतिक्रिया मिला। जिसके आधार पर हम यह कह सकते है कि अभी ऐसा कह पाना कि धोनी का यह आखिरी आईपीएल हो सकता है, कठिन है।
क्या है सुरेश रैना का कहना ?
सुरेश रैना हाल में legends League T20 में India maharajas की तरफ से Qatar के Doha में खेल रहे है।
वही पर उनसे धोनी के आखिरी आईपीएल सीजन को लेकर सवाल पूछा गया तो सुरेश रैना ने कहा कि ” मेरे विचार से तो ऐसा लग रहा है कि धोनी अगले साल भी खेल सकते है क्योंकि जिस तरह का उनका फॉर्म है वो शानदार तरीके से बैटिंग कर रहे है।
यह सब कुछ उनके इस आईपीएल सीजन पर निर्भर करता है। मेरे विचार से तो धोनी की अगुवाई में सीएसके टीम काफी मजबूत दिखाई दे रही है।
टीम में ऋतुराज गायकवाड, डेवोन कॉनवे सहित अन्य युवा खिलाड़ी है। साथ ही साथ बेन स्टोक्स भी इस साल का आईपीएल सीजन खेलने वाले है। मेरी धोनी से फोन पर बात होती रहती है और वो जमकर प्रैक्टिस कर रहे है”
क्या है धोनी और रैना का रिश्ता

धोनी और रैना ने आईपीएल में 2008 से चेन्नई सुपर किंग्स के लिए हमेशा साथ में खेला है। चेन्नई के फैंस धोनी और रैना दोनो को Thala और chinna Thalla के नाम से पुकारते हैं।
रैना और धोनी की एक खास बात यह भी है कि रैना और धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट को एक दिन ही दिन अलविदा कहा था। साल 2020 में 15 अगस्त के दिन दोनो ने ही एक ही साथ रिटायर्ड होने का ऐलान किया था।
आईपीएल के दौरान क्या करेंगे सुरेश रैना?
सुरेश रैना ने आईपीएल क्रिकेट को साल 2021 में ही खेलना बंद कर दिया था। जिसके बाद से सुरेश रैना को हम कभी कभी कमेंट्री करते तो कभी कभी लेजेंड्स लीग में खेलते हुए देखते है। इस आईपीएल सीजन के दौरान सुरेश रैना Jio Cinema के डिजिटल ब्रॉडकास्टिंग में कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे।
Read More:
IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स ने किया कप्तान का ऐलान, उप कप्तान बने भारतीय स्टार प्लेयर
“मेरा मन कहता है कि मैं इस आईपीएल एक ओवर में 4 छक्के लगाऊंगा” राजस्थान के स्टार ऑल राउंडर प्लेयर
IPL 2023: हरभजन सिंह ने CSK के 34 साल के इस खिलाड़ी को बताया एक्स फैक्टर