भारत के पूर्व ऑल राउंडर सुरेश रैना हाल ही में Qatar में चल रहें Legends League T20 में Indian Maharajas की तरफ से खेल रहे है। अभी अपने ही आखिरी मैच में रैना ने 49 रनों की पारी खेली है। जिसके बाद वो प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया के सामने आए।
मीडिया ने उनसे तरह तरह के सवाल पूछे जिसमे से एक सवाल यह था कि आप अच्छे टच में नजर आ रहे है, क्या आप आईपीएल में वापसी कर सकते है? तो इस पर सुरेश रैना ने जो प्रतिक्रिया दी उससे प्रेस कांफ्रेंस में बैठे मीडिया पर्सन की हसी छूट गई।
ऐसा क्या कहा रैना ने ?
रैना ने सवाल का जवाब देते हुए है कि ” मैं शाहिद अफरीदी नही हूं जो रिटायरमेंट के बाद वापिस आ जाऊं। मैं सुरेश रैना हूं और मैं रिटायरमेंट ले चूका हूं ” जिस पर प्रेस कांफ्रेंस में बैठे सभी लोगो की हसी छूट गई।
आईपीएल में कैसा है रैना का प्रदर्शन

सुरेश रैना को आईपीएल क्रिकेट का वन ऑफ द ग्रेट माना जाता हैं। सुरेश रैना ने आईपीएल क्रिकेट में 5000 हजार से भी अधिक रन बनाए हुए है। जिस दौरान उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स को 4 बार आईपीएल का विनर भी बनाने में अपना साथ दिया है। इन सब कारणों से ही सुरेश रैना को मिस्टर आईपीएल के नाम से जाना जाता है।
आखिरी बार रैना ने आईपीएल कब खेला था?
आईपीएल में सुरेश रैना ने आखिरी बार साल 2021 में खेला था। साल 2021 में आईपीएल का खिताब चेन्नई सुपर किंग्स ने ही जीता था। सुरेश रैना का आईपीएल क्रिकेट में यह लास्ट सीजन था।
रैना क्या कर रहे है आज कल ?
रैना आज कल कमेंट्री बॉक्स, ब्रॉडकास्टिंग और कभी कभी क्रिकेट के मैदान पर भी देखे जाते है। अभी हाल ही में खत्म हुए साउथ अफ्रीका लीग के दौरान वो प्रज्ञान ओझा, आरपी सिंह, आकाश चोपड़ा जैसे पूर्व क्रिकेटर के साथ कमेंट्री कर रहे थे। इस आईपीएल सीजन 16 के दौरान भी सुरेश रैना jio cinema के प्रसारण (ब्रॉडकास्टिंग) टीम की तरफ से कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे।
Read More:
IPL 2023: ये 3 खिलाड़ी जो बन सकते हैं श्रेयस अय्यर की जगह केकेआर के कप्तान
चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल टिकट 2023 बूकिंग – Chennai Super Kings Ipl Tickets 2023
IPL 2023: जसप्रीत बुमराह की जगह मुंबई इंडियंस ने सीजन के लिए किया इस अनुभवी खिलाड़ी से संपर्क