स्किन केयर

Tara sutaria skin care routine in hindi: Hiropanti 2 में नजर आने वाली तारा सुतरिया के ब्यूटी सीक्रेट्स, हाइड्रेशन से लेकर DIY मास्क तक जानिए

Tara sutaria skin care routine, सुतरिया के ग्लोइंग स्किन का सीक्रेट्स, Tara sutaria beauty secrets, beauty tips by Tara sutaria, तारा सुतरिय होम रेमेडी.

आज हम जानेंगे Tara sutaria skin care routine के बारे में, तारा सुतारिया को स्टूडेंट ऑफ द ईयर, इश्क में मर जावा और अभी हाल ही में रिलीज हुई हीरोपंती 2 की वजह से ज्यादा पॉपुलर हुई है और लोग उन्हें खूब पसंद भी कर रहे है. तारा का स्टाइल सेंस जितना कमाल का है उतनी ही खूबसूरत उनकी त्वचा है.

अपनी skin care routine और beauty secrets के बारे में बताते हुए कहती है मेरी skin care routine बहुत सिंपल होती है. तारा की ग्लोइंग त्वचा हमेशा ही उनके चेहरे पर चमक लेकर आती है. इतने बिजी शेड्यूल होने के बावजूद वह कैसे अपने त्वचा की देखभाल करती हैं यह बात अब सामने आ गई है तारा सुतरिया अपनी खूबसूरत त्वचा का ख्याल किस तरह रखती हैं चलिए जानते हैं.

तारा सुतारिया स्किन केयर रूटीन (Tara sutaria skin care routine)

तारा सुतारिया कहती हैं कि उनके लिए क्लीजिंग टोनिंग और मॉइश्चराइजिंग यह बेसिक स्किन केयर रूटीन काफी ज्यादा मायने रखता है. सुबह और शाम क्लींजिंग टोनिंग मॉइश्राइजिंग को वह कभी भी स्किप नहीं करती है.

Tara sutaria skin care routine
Tara sutaria skin care routine

अगर आप भी तारा सुतारिया की तरह फ्लालेस स्किन की चाहत रखते हैं तो अपने स्किनकेयर रूटीन में क्लींजिंग, टोनिंग और मॉइश्चराइजिंग को कभी भी ना भूलें.

क्लींजिंग टोनिंग मॉइश्चराइजिंग के फायदे

क्लींजिंग: चेहरे की त्वचा को साफ करने के लिए किसी अच्छे माइल्ड क्लींजर का इस्तेमाल करें लेकिन ध्यान रखें कि आप जिस स्किन केयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर रहे हैं वह आपकी त्वचा के टाइप के अनुसार है या नहीं क्योंकि हमें हमेशा अपने स्किन टाइप के अनुसार ही किसी भी मेकअप या स्किन केयर प्रोडक्ट का चयन करना चाहिए.

आजकल बाजार में फोम बेस्ड, क्रीम बेस्ड स्किन क्लींजर भी मौजूद है जो त्वचा नेतुरत ऑयल या मॉइश्चर को खत्म किए बिना स्किन को अच्छी तरह से साफ करते हैं.

ट्रेनिंग: टोनर का इस्तेमाल हमें जरूर करना चाहिए आपकी स्किन के अकॉर्डिंग बाजार में कई तरह के टोनर मौजूद है. टोनर स्किन के पीएच लेवल को बैलेंस करके रखता है साथ ही त्वचा में नमी बनाए रखता है और इसके इनको ड्राई नहीं होने देता.

टोनर हमें हमेशा अपनी हथेली पर लेकर चेहरे में थपथपाते हुए लगाना चाहिए और जब तक टोनर स्किन में अच्छी तरह अबजॉब ना हो जाए तब तक अपने हथेलियों को चेहरे पर थपथपाए.

मॉइश्चराइजिंग: क्लींजिंग और टोनिंग के बाद तीसरा स्टेप है मॉइश्चराइजिंग स्किन को मॉइश्चराइज करना कभी ना भूले आपकी त्वचा ड्राई है तो ऑयल या क्रीम बेस्ड मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें और आपकी त्वचा ऑयली है तो वाटर या जेल बेस्ट मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें.

इस तरह आप रेगुलर सुबह और शाम दोनो टाइम सीटीएम प्रोसेस यानी की क्लींजिंग टोनिंग और मॉइश्चराइजिंग को अपनाते हैं तो आपकी त्वचा भी बेदाग और फ्लालेस हो जाएगी, आपके चेहरे पर ग्लो दिखेगा, स्किन रेडियंस हो जाएगा और आप जवान नजर आएंगे.

Tara sutaria skin care routine में शामिल है ये beauty secret

तारा सुतारिया अपने दिन की शुरुआत खुद को हाइड्रेट करके करती हैं रोजाना हेल्दी डाइट लेना सेहत के साथ ही स्किन के लिए भी जरूरी है.

रात को सोने से पहले वह मेकअप हटाना नहीं भूलती हैं तारा का कहना है कि वह अपनी त्वचा को हाइड्रेट करना क्लींजिंग करना और मास्टर आई सेशन करना नहीं भूलते हैं. उनका कहना है कि त्वचा की देखभाल के लिए पर्याप्त समय ना होने के बावजूद वह यह सारी चीजें कभी नहीं भूलती हैं.

तारा सुतारिया को हल्का मेकअप करना पसंद है वह कहती हैं अगर जरूरत पड़े तो वह शेड्यूल और सूट के हिसाब से मेकअप और एसेसरीज कैरी करती हैं चौकी खूबसूरती काफी हद तक कंप्लीट लुक पर डिपेंड करती है.

तारा सुतरिया का फेवरेट मेकअप प्रोडक्ट लिपस्टिक है उनका कहना है कि लिपस्टिक से चेहरे पर ग्लो तुरंत दिखने लगता है इसके साथ ही तारा घर से बाहर निकलने से पहले लिक्विड लिप कलर लगाना नहीं भूलते हैं.

तारा सुतरिय की spotless skin का राज है ये Home Remedy

तारा सुतारिया हफ्ते में एक बार इस होम रेमेडी को जरूर अपना आती हैं वह इस होम रेमेडी को काफी ज्यादा पसंद करती हैं और वह कहते हैं कि यह उनकी नानी का घरेलू नुस्खा है जो उनके स्किन के लिए काफी फायदेमंद साबित हुआ है. तो आइए जानते हैं तारा सुतारिया के ग्लोइंग स्किन के सबसे बड़े राज्य और इस होम रेमेडी के बारे में.

सामग्री: दही, शहद, बेसन.

विधि: दही और शहद की मदद से बेसन का एक पेस्ट तैयार कर ले. अच्छे से मिलाने के बाद अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और जब आपके चेहरे में लगा पेस्ट सुख जाए तब चेहरा धो ले.

इसी तरह तारा सुतारिया भी हिफ्ते में एक बार इस फेस पैक का इस्तेमाल जरूर करती है. अगर आप भी चाहते है ग्लोइंग और स्पॉट लेस स्किन तो इस फेस पैक को अपने स्किन केयर रूटीन शामिल जरूर करें.

निष्कर्ष (conclusion):

आज के हमारे इस आर्टिकल में हमने आपको बताया तारा सुतारिया स्किन केयर रूटीन (Tara sutaria skin care routine), Tara sutaria skin care routine में शामिल है ये beauty secret, तारा सुतरिय की spotless skin का राज है ये Home Remedy आदि।

आशा करती हूं आपको Tara sutaria skin care routine के बारे में आप अच्छी तरह समझ गए होंगे आपके मन में इस पोस्ट से रिलेटेड कुछ पूछना चाहते हैं हमें कमेंट में पूछ सकते हैं।

अगर आपको मेरा ये पोस्ट Tara sutaria skin care routine हेल्पफुल लगा है और आपके कोई काम आ सका है तो इसे अपने फ्रेंड्स और फैमिली के साथ शेयर करना ना भूलें।

Note: इस आर्टिकल में बताए गए किसी भी उपचार, तरीकों और उपाय को लोगों तक जानकारी पहुंचाने के लिए लिखा गया है किसी भी उपाय को अपनाने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Read also – ये पोस्ट भी आपकी कुछ न कुछ मदद जरूर करेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *