Gold Mangalsutra: हमारे हिंदू धर्म में विवाह के समय कई तरह की रीति रिवाज निभाए जाते हैं जिनमें मंगलसूत्र पहनना भी शामिल है। मंगलसूत्र के बिना विवाह पूर्ण नहीं माना जाता है। वही ज्योतिषी की माने तो मंगलसूत्र को मंगलकारक माना जाता है और मंगलसूत्र पहनने से दांपत्य जीवन सुखी रहता है। मंगलसूत्र में लगा सोना मां पार्वती और इसमें लगे काले मोती भगवान शिव के प्रतीक माने जाते हैं।
इसलिए आज हम आपके लिए ऐसे गोल्ड मंगलसूत्र की डिजाइन (Gold Mangalsutra Design) लेकर आया है जिसे देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा।
क्योंकि यह ट्रेंडिंग न्यू लेटेस्ट सोने के मंगलसूत्र डिजाइन है जिसे हर महिला या न्यूली मैरिड लड़की पहनना चाहेगी। हमारा दावा है कि आज ये गोल्ड मंगलसूत्र डिजाइन आपको बहुत पसंद आयेगा।
हमने यहां पर ट्रेंड और फैशन को ध्यान में रखते हुए मंगलसूत्र डिजाइन कलेक्ट किए हैं जिन्हें पहनकर आपका लुक ट्रेडिशनल के साथ-साथ क्लासी भी नजर आएगा।
गोल्ड मंगलसूत्र नया डिज़ाइन – Gold Mangalsutra New Design
सबसे पहले नए डिजाइन के गोल्ड मंगलसूत्र को देखिए ये जरूर आपका मन मोह लेगा क्योंकि यह आपको बहुत ही आकर्षक लुक देगा।
नए डिजाइन के गोल्ड मंगलसूत्र में सोना और कला मोती तो लगा हुआ है ही साथी इनमें लगा वाइट स्टोन काफी सुंदर नजर आ रहा है।
अगर मार्केट में आपको इस तरह के मंगलसूत्र नहीं मिलते हैं तो आप खुद अपने ज्वेलरी मेंकर को कहकर एंडिजाइन तैयार करवा सकते हैं। ये न्यू गोल्ड मंगलसूत्र डिजाइन हर तरह के ड्रेस में कैरी किया जा सकता है यहां तक कि आप इससे ऑफिस में भी पहन सकती हैं।
गोल्ड मंगलसूत्र लंबा डिजाइन – Gold Mangalsutra Long
अगर आपको लंबा मंगलसूत्र पसंद है तो आप इस तरह के लॉन्ग गोल्ड मंगलसूत्र डिजाइन (Long Gold Mangalsutra Designs) अपना सकती हैं। ये आपके लोग कोट एडिशनल बनाने में मदद करते हैं इसे आप खासतौर पर साड़ी, सूट, कुर्ती के साथ पहन सकती है।
लोंग गोल्ड मंगलसूत्र डिजाइन बनवाने या खरीदने के लिए थोड़े ज्यादा कॉस्टल रख सकते हैं लेकिन दिखने में बहुत ही फैशनेबल गोल्ड मंगलसूत्र है।
गोल्ड मंगलसूत्र पेंडेंट डिजाइन – Gold Mangalsutra Pendant Design
अगर आप गोल्ड मंगलसूत्र बनवाने के लिए पेंडेंट डिजाइन की तलाश में है या किसी तरह की दुविधा में है कि किस तरह की डिजाइन हमें अपने मंगलसूत्र में बनवाना चाहिए, तो आप इस तरह के फ्लावर, लीफ या फिर पानी की बूंद की तरह के डिजाइन वाले मंगलसूत्र पेंडेंट डिजाइन करवा सकते हैं या फिर खरीद सकते हैं।
इस तरह के गोल्ड मंगलसूत्र पेंडेंट डिजाइन (Gold Mangalsutra Pendant Design) आजकल मार्केट में बहुत ज्यादा चल रहे हैं। इसे आप किसी भी शेप या साइज के हिसाब से बनवा सकते है।
अगर आप हिंदू धर्म के रीति-रिवाजों को फॉलो करती है तो आपको यह भी पता होगा कि यह मंगलसूत्र से पति की आयु का भी कनेक्शन होता है।
ऐसा माना जाता है मंगलसूत्र धारण करने से पति की आयु लंबी होती है इसलिए सिंदूर, बिछिया के साथ-साथ सोना और काले मोती से बना मंगलसूत्र हर महिला को जरूर धारण करना चाहिए।
Read More:
ये 9 फेस वॉश है सबसे बेस्ट पिंपल और एक्ने वाली त्वचा के लिए
ये 4 तरह के गोल्ड इयरिंग्स डिजाइंस बेस्ट हैं डेली यूज के लिए