स्किन केयर

Vitamin C Serum ghar par kaise banaye | घर पर Vitamin C Serum सीरम कैसे बनाएं?

आज हम जानेंगे Vitamin C Serum घर पर कैसे बनाएं क्योंकि आप तो जानते ही है त्वचा की देखभाल के लिए यह सिरम बहुत लाभदायक रहता है इसके कई फायदे है। यह डार्क सर्कल को मिटाने में मदद करता है, चेहरे के दाग धब्बे दूर करता है और चेहरे पर हुए पिगमेंटेशन, पिंपल, चेहरे की झुर्रियां ठीक करने में मदद करता है। सीरम महंगे और बजट से बाहर होने के कारण इसे हर कोई खरीद नही पता है इसलिए हम घर पर Vitamin C Serum बनाना सीखेंगे.

उम्र बढ़ने के साथ साथ हमारे चेहरे में बुढ़ापे का असर दिखने लगता है ऐसे में हम यंग दिखने के लिए तरह तरह के बुढ़ापा विरोधी एंटी एजिंग (anti aging) प्रोडक्ट ढूंढने लगते है। यह होममेड विटामिन सी सिरम आपकी स्किन को एजिंग से भी बचाएगा।

अगर आप सीरम का इस्तेमाल रेगुलर करते है, तो इससे आपकी स्किन टाइट हो जाती है, स्किन ग्लोइंग और ज्यादा चमकदार हो जाती है और स्किन में नमी बनी रहती है. आइए जानते हैं Vitamin C Serum को बनाना कैसे हैं.

आसान शब्दों में कहें तो सीरम एक लाइटवेट मॉश्चराइजर की तरह होता है. फेस सीरम त्वचा को हल्का महसूस करता है. वाटर बेस्ड होने के कारण ये तुरंत स्किन में अब्सोर्ब होकर, स्किन में अंदर से नमी पहुंचता है.

यह आर्टिकल उन लोगों के लिए है जिन्हें organic चीजें ज्यादा पसंद होती है. जैसा की हम जानते हैं होममेड और ऑर्गेनिक चीजें बहुत ज्यादा अच्छी होती है इनमे किसी भी तरह का मिलावट और केमिकल मौजूद नहीं होता है. इसलिए आज हम घर पर Vitamin C Serum को बनाने के तरीके के बारे में जानेंगे.

कुछ समय से ब्यूटी सीरम हमारी ब्यूटी इंडस्ट्री में अपनी जगह बना चुके है. सीरम लाइटवेट लिक्विड्स होते है जिनमें त्वचा को फायदा पहुंचाने वाले एक्टिव इंग्रिडिएंट हाई कंस्ट्रेशन में मौजूद होते है. ये इंग्रीडिएंट त्वचा को हेल्दी बनाने वाले मुख्य तत्वों के रूप में काम करते है.

आज हम Vitamin C Serum के साथ कुछ ऐसे फेस सीरम के बारे में जानेंगे जिन्हें घर पर मौजूद चीजों से बना सकते है. सबसे पहले यह जान लेते हैं.. Vitamin C Serum के फायदो के बारे में…

Vitamin C Serum बनाने का तरीका

Vitamin C Serum ghar par kaise banaye
Vitamin C Serum ghar par kaise banaye

सामग्री: एक विटामिन सी टेबलेट, तीन से चार चम्मच गुलाब जल, एक चम्मच एलोवेरा जेल, एक विटामिन ई कैप्सूल.

विधि: Vitamin C Serum को बनाने के लिए इन स्टेप्स को फ्लो करें.

  • विटामिन सी टेबलेट को पाउडर बना लें अब उसमें तीन से चार चम्मच गुलाब जल डाल ले.
  • अब दोनो सामग्री को अच्छे से मिक्स कर लेना है फिर इसे कुछ देर ऐसे ही रख कर छोड़ देना है ताकि दोनों अच्छे से आपस में मिल जाए.
  • फिर 10 से 15 मिनट बाद इस मिश्रण में एक चम्मच एलोवेरा जेल डालकर अच्छे से मिक्स कर लेना है.
  • इसके बाद उसमें एक विटामिन ई कैप्सूल डाल कर अच्छे से मिला लेना है.
  • सीरम जैसा मिक्सचर तैयार कर लेना है आपका विटामिन सी सिरम तैयार है.
  • ऑयली स्किन वालो के लिए Vitamin C Serum बहुत अच्छा हैं.
  • सीरम को कांच के या कांच के किसी डिब्बे में या बोतल में स्टोर करके रखना है इसे 10 से 12 दिन यूज कर सकते हैं उसके बाद नया बनाकर यूज करें.

यह भी जरूर पढ़ें –

सीरम लगाने के फायदे

  • सीरम लगाने के बहुत सारे फायदे हैं.
  • सीरम स्किन केयर के लिए बहुत अच्छा होता है.
  • सीरम स्किन के अंदर तक जाकर स्किन को पोषण देता है, स्किन के अंदर तक नमी पहुंचाता है.
  • फाइन लाइंस को कम करता है स्किन की बहुत सारी परेशानी को दूर करता है.
  • सीरम बहुत लाइट वेट होता है जो स्किन में बहुत ही आसानी से अब्जॉर्ब हो जाता है और स्क्रीन के अंदर तक जाकर नमी बनाए रखता है.
  • विटामिन सी सीरम को स्किन व्हाइटनिंग एजेंट के तौर पर माना जाता है और यह स्किन के टोन को लाइट कर रंग साफ करता है.
  • इसमें बहुत सारे एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो त्वचा को धूल, प्रदूषण से बचाते हैं और स्किन के अंदर कोलेजन और इलास्टिन को बढ़ाते हैं.
  • ये स्किन से डेड सेल्स को बाहर निकालकर स्किन को खूबसूरत बनाए रखने में सहायक होता है.
  • आप विटामिन सी का इस्तेमाल अनेकों तरीके से कर सकते हैं. ये त्वचा के दाग धब्बों को जड़ से खत्म कर देता हैं.
  • रूखी त्वचा के लिए इसे मॉश्चराइजर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं, आंखों के नीचे डार्क स्पॉट्स, डार्क सर्कल्स हैं तो नाईट क्रीम की तरह भी यूज़ कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें –

सीरम क्या है?

सिरम एक टाइप का लाइट वेट लिक्विड होता है जो बहुत सारे इनग्रेडिएंट्स से बना होता है जिसे हम हर रोज अपने चेहरे पर लगा सकते है. सिरप एक ब्यूटी प्रोडक्ट है जो स्किन केयर के लिए बहुत अच्छा होता है यह स्क्रीन के अंदर नमी पहुंचाता है. अगर आप स्किन केयर रूटीन फॉलो करते हैं तो आपको सीरम का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए.

सीरम वाटर और ऑयल बेस्ड होते हैं वॉटर बेस्ड सिरम को मॉइश्चराइजर से पहले लगाया जाता है जबकि ऑयल बेस्ड सीरम को मॉश्चराइजर के बाद लगाया जाता है.

सीरम क्यों लगाएं?

स्किन को हाइड्रेटेड रखने के लिए, ऑयल कंट्रोल करने के लिए और चेहरे को एजिंग से बचाने के लिए सीएम लगाना चाहिए.

सीरम कब लगाएं

हमें अपने फेस को अच्छे से वॉस करने के बाद सुखा लेना चाहिए फिर चेहरे को सुखाने के बाद टोनर लगाना चाहिए. टोनर अच्छे से अब्जॉर्ब हो जाने के बाद हमें सीरम का इस्तेमाल करना चाहिए अगर हमारा सीरम वाटर बेस्ड है तो उसे मॉइस्चराइजर लगाने से पहले अपने फेस पर लगाना चाहिए और अगर ऑयल बेस्ड सीरम है तो मॉइश्चराइजर के बाद लगाना चाहिए.

घर पर सीरम कैसे बनाएं?

विधि: एक कांच की कटोरी में आधा चम्मच नींबू का रस डालें अब इसमें 2 चम्मच गुलाब जल डालकर 2 चम्मच ग्लिसरीन डाले और अच्छे से मिक्स करे. एयर टाइट डिब्बे में भरकर रख दें हमारा सीरम तैयार हैं.

इस सीरम का आप रेगुलर इस्तेमाल करते है तो इसे आपको बहुत सारे फायदे देखने को मिलेंगे जैसे: ये सीरम चहरे के दाग धब्बे को दुर करने में मदद करेगा, अनइवन स्किन को ठीक कर देगा, चहरे से रिंकल्स को दूर करने में मदद करेगा.

3 बेस्ट नाईट फेस सीरम

  1. ऑयली और कॉन्बिनेशन
  • ये ऑयली और कॉन्बिनेशन स्किन वालों के लिए बेस्ट सीरम है.
  • इसे बनाने के लिए आपको चाहिए एक चम्मच एलोवेरा जेल इसमें दो चम्मच गुलाब जल डालकर मिक्स करना है.
  • जब तक ये पेस्ट टाइप ना बन जाए मिलते रहे.
  • अच्छे से मिक्स करने के बाद एयर टाइट डिब्बे में बंद करके रख दे.
  • सीरम तैयार है यह सीरम ऑइली स्किन वालो के ऑयल को कंट्रोल करने में मदद करेगा और चेहरे को स्मूथ बना देगा.

2. नॉर्मल टू ड्राई स्किन

  • नॉर्मल टू सेंसिटिव स्किन वालों के लिए बहुत ही बढ़िया सीरम है.
  • इसे बनाने के लिए एक कांच की कटोरी में एक चम्मच बादाम का तेल लेकर उसमें दो विटामिन ई कैप्सूल काटकर डाल दे.
  • दोनों को अच्छे से मिक्स करके पेस्ट तैयार कर लेना है.
  • आपका सीरम तैयार है.
  • बादाम का तेल स्किन के मॉइश्चर को लॉक करता है.
  • ड्राई स्किन वालों के लिए बादाम ऑयल बहुत अच्छा होता है.
  • विटामिन ई ऑयल से हम एजिंग को काम कर सकते हैं और साथ में चेहरे के दाग धब्बे को कम कर सकते हैं.

3. ड्राई स्किन

  • ड्राई स्किन वालों के लिए सीरम बनाना है तो इसके लिए हमें चाहिए एक चम्मच एलोवेरा जेल इसमें एक चम्मच नारियल का तेल डालकर एक चम्मच ऑलिव ऑयल डालना है.
  • इन तीनों को अच्छे से मिक्स करके सीरम तैयार पकर लेना है.
  • यह सीरम ड्राई स्किन वालों के लिए बहुत अच्छा होता है इस सीरम से पिगमेंटेशन दाग धब्बे फाइन लाइंस और चेहरे की झुर्रियों को दूर कर सकते हैं.

सबसे बेस्ट फेस सीरम

सबसे बेस्ट Vitamin C Serum सबसे अच्छा होता है.विटामिन सी के बहुत सारे फायदे हैं जिन्हें हम गिन नहीं सकते हैं. विटामिन सी में एंटीऑक्सीडेंट प्रॉपर्टीज बहुत ज्यादा होती है जिससे स्किन ब्राईटर हो जाती है.

  • यह एजिंग को स्लो करता है.
  • हमारे स्किन के कलर कॉम्प्लेक्शन को ब्राइट बनाता है.
  • हमारे स्किन के डैमेज टिस्सू को रिकवर करता है.
  • स्किन को रेडियंट बना देता है.
  • सन डैमेज को दूर करता है.
  • झाइयों से छुटकारा दिलाता है.
  • पिगमेंटेशन की परेशानी दूर करता है.
  • पोर्स को मिनिमाइज कर देता है और हमारी स्किन को टाइट करने में भी हमारी मदद करता है.
  • चेहरे को हाइड्रेट करने के लिए भी बहुत अच्छा होता है.
  • ऑयली स्किन वालो के ऑयल को कंट्रोल करने के लिए मदद करता है.
  • चेहरे को एजिंग से बचाने के लिए भी Vitamin C Serum का यूज़ किया जाता है.

ऑयली स्किन के लिए Vitamin C Serum फेस सीरम कैसे बनाएं?

Vitamin C Serum बनाने के लिए हमें चाहिए एक विटामिन सी कैप्सूल. इसका पाउडर बनाकर उसमें 6 से 7 चम्मच गुलाब जल डालें अब आधा चम्मच ग्लिसरीन और दो विटामिन ई ऑयल डालकर इन सभी को अच्छे से मिक्स कर लें.

इन सभी को कुछ देर ऐसे ही रख देना है ताकि यह अच्छे से मिल जाए और करीब 10 से 15 मिनट के बाद इसे अच्छे से मिक्स कर लेना है.आपका Vitamin C Serum तैयार है इसे फ्रिज में स्टोर करके रख दें. 10 से 15 दिन तक इस सीरम को आप यूज कर सकते हैं.

अन्य जानकारी

  • अगर हम डे टाइम में सीरम का यूज कर रहे है तो सीरम लगाने के बाद हमे सनस्क्रीन लगाना भूलना नहीं चाहिए.
  • बनाने के बाद सिरम को कांच के बोतल में स्टोर करके ठंडी जगह पर रखना चाहिए.
  • सनलाइट वाली जगह पर सीरम को नहीं रखना चाहिए
  • पहली बार सीरम का इस्तेमाल करने से जलन और इरिटेशन महसूस हो सकती है. अगर बार-बार जलन महसूस हो रही है तो उसे यूज़ करना हमें बंद कर देना चाहिए.
  • सीरम को 2,3 बूंद से ज्यादा यूज नहीं करना चाहिए.
  • सीरम का यूज हमेशा टोनर लगाने के बाद करना चाहिए.

FAQ: Vitamin C Serum

विटामिन सी सीरम क्या काम करता है

Vitamin C Serum: इसमें एंटी इंफ्लेमेट्री तत्व होता है.
विटामिन सी सिरम त्वचा को एजिंग से बचाता है. पिंपल मार्क्स और डेड स्किन को हटाता है. स्किन को इवेन टोन करता है और त्वचा के खुरदूरे पान को ठीक करता है.

चेहरे पर कौन सा सीरम लगाना चाहिए

हमें हमेशा अपने स्किन टाइप को ध्यान में रखकर किसी भी प्रोडक्ट का चुनाव करना चाहिए. बात करें सीरम की तो सीरम को भी अपने स्किन टाइप के अनुसार ही हमें चुनकर इस्तेमाल में लाना चाहिए.

फेस सिरम के बाद क्या लगाना चाहिए

फेस सिरम अप्लाई करने के बाद हमें मोशुराइजर लगाना चाहिए अगर हम डे टाइम में सीरम का इस्तेमाल कर रहे हैं तो हमें सीरम लगाने के बाद मोशुराइजर का एप्लीकेशन करना चाहिए उसके बाद सनस्क्रीन लगाना चाहिए और वहीं अगर नाइट टाइम में हम सीरम का इस्तेमाल कर रहे हैं तो सीरम लगाने के बाद मोशुराइजर अप्लाई करना चाहिए.

निष्कर्ष : Vitamin C Serum ghar par kaise banaye ये आप जान ही गए इसके साथ ही कौन सा सीरम हमारी स्किन के लिए अच्छा है, घर पर सीरम कैसे बना सकते हैं, सीरम क्या है, सीरम क्यों लगाना चाहिए, सीरम के फायदे और सीरम कब लगाएं इन सभी को हमने जाना और समझा.

अगर आपको Vitamin C Serum से जुड़ा ये पोस्ट पसंद आया है और हेल्पफुल लगा है तो इसे अपने फ्रेंड्स और फैमली के साथ जरूर शेयर करें.

Note: इस आर्टिकल में बताए गए किसी भी उपचार, तरीकों और उपाय को लोगों तक जानकारी पहुंचाने के लिए लिखा गया है किसी भी उपाय को अपनाने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद

यह भी जरूर पढ़ें –

2 thoughts on “Vitamin C Serum ghar par kaise banaye | घर पर Vitamin C Serum सीरम कैसे बनाएं?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *