बालों के विकास के लिए प्राकृतिक शैम्पू (natural shampoo for hair growth in hindi)

All image credit: istockphotos

बालों के विकास के लिए प्राकृतिक शैम्पू (natural shampoo for hair growth in hindi) आप इसे हर्बल शैम्पू, सबसे अच्छा प्राकृतिक शैम्पू या बेस्ट नैचुरल शैम्पू कह सकते है जो आपके बालों को प्राकृतिक तरीके से ग्रोथ बढ़ाने में मदद करेगा। तो आइए हम आपको एक एक करके बालों के विकास के लिए 6 प्राकृतिक शैम्पू के बारे में बताते है -

 1.) ग्रीन टी शैम्पू सामग्री: ग्रीन टी, कैस्टीले सोप इस्तेमाल कैसे करें- ग्रीन टी को 2 कप पानी के साथ उबाल लें उसके बाद यूज ठंडा कर ले। अब इसमें 3 चम्मच कैस्टीले सोप डाले अब दोनो को आपस में अच्छे से मिलाएं। बालों के विकास के लिए नैचुरल शैम्पू बनकर तैयार है इससे अपने बालों को वॉश कर ले।

2.) सोपनट शैम्पू ( रीठा शैम्पू) सामग्री: सोप नट पाउडर, बेसन, शिकाकाई पाउडर इस्तेमाल कैसे करें- एक बाउल में 3 चम्मच रीठा पाउडर, एक चम्मच बेसन और 3 से 4 चम्मच शिकाकाई पाउडर को पानी की मदद से मिलाकर एक पतला मिश्रण तैयार कर ले और इसे शैंपू की तरह इस्तेमाल करें।

3.) एलोवेरा शैम्पू बार सामग्री: कैस्टीले सोप, एलोवेरा, रोजमेरी एसेंशियल ऑयल इस्तेमाल कैसे करें- एक बाउल में 3 चम्मच कैस्टीले सोप, 2 चम्मच एलोवेरा जेल और 3 से 4 बूंद रोजमेरी एसेंशियल ऑयल डालकर मिला लें और मिश्रण को मोल्ड में डालकर क्यूब के रूप में जमा ले। आपका प्राकृतिक शैम्पू बार इस्तेमाल करने के लिए बनकर तैयार है।

4.) फेनुग्रीक शैम्पू बार सामग्री: मेथी, सोप नट इस्तेमाल कैसे करें- 4 बड़े चम्मच मेथी पाउडर, सोप नट (रीठा पाउडर) 3 चम्मच और इतना पानी ले की यह थोड़ा पतला पेस्ट बन जाए अब इस पेस्ट को किसी सांचे में डालकर सेट कर ले। अपने हेयर लाइंस और लेंथ पर शैम्पू बार का इस्तेमाल करें।

5.) एग शैम्पू सामग्री: बेसन, एनी एसेंशियल ऑयल, एग इस्तेमाल कैसे करें- एक बाउल में एक अंडे को तोड़कर अच्छे से फेट ले अब आपके पास जो भी एसेंशियल ऑयल है उसकी 4 बूंदे डाले और 2 चम्मच बेसन भी डाल दे। अपना   नैचुरल एग शैम्पू इस्तेमाल करने के लिए तैयार है।

6.) एलोवेरा ग्रीन टी शैम्पू सामग्री: एलोवेरा जेल, ग्रीन टी इस्तेमाल कैसे करें- एलोवेरा जेल 4 चम्मच इसके लिए आप फ्रेस जेल ले तो बेहतर है अब इसमें आधा कप ग्रीन टी का पानी ऐड करे और मिक्स करे। बालों के विकास के लिए एक जबरदस्त प्राकृतिक शैम्पू है।

त्वचा में रातभर नारियल तेल लगाने के फायदे