Image source: istockphotos

ये 8 जड़ी-बूटियाँ बालों को घना बनाती हैं

बालों का घना होना हमारी खूबसूरती में चार चाँद लगा देते है। वही पतले बालों से हमारा लुक खराब नजर आता है ऐसा लगता है सिर में बाल ही नहीं है। इसलिए हर कोई बाल घने करने का उपचार जितना हो सके जल्दी करना चाहता है।

अगर आपके बाल पतले हो गए है तो आप इन 8 जड़ी-बूटियो से  बालों को घना बना सकते हैं आइए जाने -

आंवला - डैमेज बालों में सुधार लाने और अंदर से बाहर बालो की मरम्मत करने का गुण आंवला में होता है।

बिच्छू बूटी - बिछुआ बालों का झड़ना रोकता है और बालों के रुके हुए विकास में भी मदद करता है।

पुदीना - पुदीना बालों के ग्रोथ में सुधार कर ग्रोथ बढ़ाता है और बालों का झड़ना रोकने में मदद करता है।

एलोवेरा - बालों के विकास के लिए फ्रेश एलोवेरा जेल को अपने स्कैल्प में रगड़ें इससे बालो को ग्रोथ मिलेगी।

हिबिस्कुस - बालों गहराई से पोषण देता है और ब्लड सर्कुलेशन में सुधार करता है।

लैवेंडर - बालों को मुलायम बनाकर नमी पहुंचाता है और बालो को चमकदार शाइन देता है।

मेंथी - मेथी के बीज का प्रयोग बालों के झड़ने और बालों को पतला होने से बचाने के लिए करें।

रोजमैरी - बालों के विकास के लिए ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ावा देता है इसके लिए आप घर पर रोजमेरी का ऑयल बनाकर इस्तेमाल कर रहे है।

इसी तरह की हेल्पफुल स्टोरीज के लिए बने रहे apnahindi के साथ