मलाई जैसी स्किन के लिए चेहरे पर लगाएं मलाई

All images source: Printrest

मलाई में आययरन, विटामिए के, कैल्शियम, मिनरल्स, डी, विटामिन बी 12, 5 और , फोसफोरस आदि पोषक तत्व मौजूद होते हैं। मलाई के सेवन से हेल्थ से जुड़ी कई सारी समस्याएं दूर हो सकती है वही स्किन में मलाई लगाने के बात करे तो इसके फायदे आपको चौका देंगे।

आइए जाने चेहरे पर मलाई लगाने के फायदे क्या क्या मिल सकते है।

मलाई में मौजूद लैक्टिक एसिड स्किन हाईड्रेट करने में मदद करता है।

मलाई चेहरे से दाग धब्बे को अच्छे से मिटाता है।

स्किन से झुर्रियां और लूज स्किन को टाइट करने में मलाई मदद करता है।

मलाई पिगमेंटेशन की समस्या को चेहरे से साफ कर देता है।

मलाई जैसी सफेद ग्लोइंग त्वचा के लिए मलाई का नियमित इस्तेमाल करें।

बढ़ते उम्र के लक्षण यानी एजिंग को रोकता है मलाई।

खास तौर पर रूखी त्वचा में नमी पहुंचने और चेहरे पर नेचुरल ग्लो के लिए मलाई लगाएं।

बेसन और मलाई का मोटा पेस्ट डेड स्किन सेल्स को चेहरे से हटाता है।

10 होममेड फेस पैक की लिस्ट ग्लोइंग स्किन के लिए