चेहरे पर चीनी लगाने के फायदे

चेहरे पर चीनी लगाने के फायदे

All images source istockphotos

 1. चेहरे पर चीनी के इस्तेमाल से कालेपन को दूर कर त्वचा में निखार और रौनक लाया जा  है।

2. चेहरे की त्वचा में नमी बनाए रखने में मददगार है।

3. चेहरे पर चीनी की मसाज करने से त्वचा एक्सफोलिएट हो जाती है।

4. इससे त्वचा की गहराई से सफाई होती है।

चेहरे पर चीनी का उपयोग कैसे करें? चीनी का इस्तेमाल नारियल तेल, दही, शहद, टमाटर या नींबू के साथ मिलाकर स्क्रब के रूप में किया जाता है।

टमाटर और चीनी के इस्तेमाल से त्वचा का पीएच लेवल बैलेंस रहता है।

डलनेस, पिगमेंटेशन और टैनिंग की समस्या को दूर करता है।

डेड स्किन हटाकर त्वचा में ग्लो और चमक लाने के लिए चीनी का इस्तेमाल दही के साथ करें।

चेहरे पर चीनी लगाने के ये सभी फायदे मिलते है बस ध्यान रखे हल्के हाथों से ही चेहरे पर चीनी की मसाज की जाए। इसी तरह की हेल्पफुल जानकारियों के लिए पढ़ते रहे apnahindi.in