Face Pack For Dry Skin: ड्राई स्किन के लिए फेस पैक

Image credit istockphotos

मौसम चाहे गर्मियों का हो या सर्दियों का ड्राई स्किन की देखभाल बहुत जरूरी होती है नही तो हमारे चेहरे पर झुर्रियां और रैसेस होने लगते है

ड्राई स्किन की देखभाल और ड्राई स्किन के लिए सबसे अच्छे फेस पैक के बारे में जानकारी

इसलिए आज हम आपको ड्राई स्किन की देखभाल और स्किन को सॉफ्ट बनाने के लिए कुछ आसान घरेलू फेस पैक को बताने जा रहे है जो आपके लिए काफी मददगार हो सकते है-

1. बेसन हल्दी फेस पैक सामग्री: हल्दी, बेसन, शहद, दूध, कोकोनट ऑयल विधि: सबसे पहले एक कांच की कटोरी में एक चम्मच बेसन लेना है अब आधा चम्मच हल्दी पाउडर भी डाल दें। आधा चम्मच शहद, आधा चम्मच कोकोनट ऑयल डालकर इस मिश्रण में हमें दूध का इस्तेमाल आवश्यकता अनुसार करना है और दूध की मदद से हमें एक गाढ़ा मिश्रण बनाकर तैयार कर लेना है.

2. मुल्तानी मिट्टी गुलाब जल फेस पैक सामग्री: मुल्तानी मिट्टी, गुलाब जल, चीनी, मलाई, अरंडी का तेल विधि: एक कांच की कटोरी में एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी, एक चम्मच मलाई, दो से तीन बूद अरंडी का तेल, दो चुटकी चीनी इन सभी को डालकर गुलाब जल की मदद से एक चिकना मिश्रण तैयार कर लें.

3. अंडा शहद फेस पैक सामग्री: एक अंडे का पीला भाग, शहद विधि: एक कांच की कटोरी में एक अंडे का पीला भाग निकल कर उसमे एक चम्मच शहद डालें और दोनों को अच्छे से मिला ले. ड्राई स्किन के लिए बेहतरीन फेसपैक तैयार है अब आप इस फेस पैक लो अपने चेहरे पर लगा सकते है.

4. शहद मुल्तानी मिट्टी फेस पैक सामग्री: मुल्तानी मिट्टी, शहद, पानी विधि: एक कांच के बाउल में दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी डाले अब इसमें एक चम्मच शहद डालें दोनों को आपस में मिलाएं फिर थोड़ा-थोड़ा पानी डालते हुए एक गाढ़ा पेस्ट बनाकर तैयार कर ले. इस फेस पैक को अपने पूरे चेहरे पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें फिर 20 मिनट बाद आप अपने चेहरे को नार्मल पानी से धो लें.

5. एलोवेरा फेस पैक. सामग्री: फ्रेश एलोवेरा लीफ विधि: सबसे पहले एलोवेरा की पत्ती को तोड़कर आधा घंटा ऐसे ही छोड़ दे. आधे घंटे बाद अच्छी तरह धोकर उसके अंदर का जेल निकलकर रख ले. इस जेल को अब आ फेस पैक की तरह इस्तेमाल कर सकते है. आप चाहे तो इसमें ग्लोसरीन या कोकोनट ऑयल मिला सकते है।

6. पपाया फेस पैक सामग्री: पका हुआ पपीता, शहद. विधि: एक कांच की कटोरी में 2 चम्मच पका हुआ पपीते का पल्प बनाकर अलग रख ले. अब इसमें एक चम्मच शहद और कुछ बूंदे ऑलिव ऑयल की दल दे फिर सभी सामग्री को आपस में मिलाकर मिश्रण बनाकर रख ले.

पिगमेंटेशन को अपने चेहरे के लिए अपनाए घरेलू