आपकी त्वचा के लिए फलों का जादू

All images source: istockphotos

फल हमारी हेल्थ और स्किन के लिए बड़ा ही फायदेमंद है इसलिए आज हम आपको त्वचा के लिए फलों का जादू लेकर आए है। आइए जाने वह कौन कौन से फल है जो आपकी त्वचा के लिए वरदान हो सकते हैं -

अनार - सैगिंग स्किन और झुर्रियों के लिए बेस्ट है अनार इसका उपयोग जरूर करें।

पपीता - पिग्मेंटेशन और दाग धब्बे दूर करने में उपयोगी है यह रंग साफ़ कर चेहरा खुबसूरत बनाता है।

संतरा - एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर संतरा स्किन डैमेज को रोकता है। त्वचा में कोलाजन बढ़ाने में मदद करता है।

तरबूज - तरबूज स्किन में टोनर के रूप में कार्य करता है और त्वचा को हाइड्रेट कर नमी पहुंचाता है।

जामुन - रंगत निखारता है झुर्रियों को रोकता है साथ ही स्किन डैमेज से बचाता है।

केला - सीबम नियंत्रण और ऑयली त्वचा के लिए केला सबसे अच्छा है इसका उपयोग जरूर करें।

सेब - विटामिन सी और कॉपर से  समृद्ध सेब त्वचा की रंगत में सुधार करता है, रूप निखारता है।

उम्मीद है त्वचा के लिए फलों का जादू से जुड़ी स्टोरी आपके लिए हेल्पफुल रहेगी। इसी तरह के नए नए शॉर्ट स्टोरी देखने के लिए पढ़ते रहें apnahindi.in 

पेट साफ नहीं हो रहा? करें यह योग