चेहरा खुबसूरत बनाएं कंटूरिंग मेकअप से

All images source: Printrest

अगर आप सही तरीके से कंटूरिंग कर पाते है तो इससे आप और भी खूबसूरत दिखते है।

लेकिन अगर सही तरह से फेस कंटूरिंग नही किया गया तो चेहरा खूबसूरत दिखने के बजाय काला भी पड़ सकता है।

कंटूरिंग की मदद से चेहरे को पतला और डिफाइन दिखाया जाता है।

कंटूरिंग मेकअप नाक, जॉलाइन, चिक बॉन के नीचे अप्लाई कर आप और भी खूबसूरत नजर आती है।

कंटूरिंग करने से पहले इन बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए -

जैसे ही आपने फेस कंटूर किया तो उसे ट्रांसलूसेंट पाउडर से सेट जरूर करें।

कई बार क्रीम कंटूर लगाने से चेहरे पर पैचेस दिखाई देते हैं जो खुंसूरती खराब करते है।

तो ऐसे में पाउडर कंट्रोल का इस्तेमाल करें और इसे अच्छे से ब्लेंड करें। इस तरह कंटूरिंग मेकअप से चेहरा खुबसूरत बनाएं

ऐसे करें चेहरा चिकना