सर्दियों में मुल्तानी मिट्टी और शहद के फायदे

All images source: Printrest

मुल्तानी मिट्टी और शहद मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल गुण त्वचा के मुंहासे को ठीक करेगा।

मुल्तानी मिट्टी में स्किन व्हाइटनिंग प्रॉपर्टीज होती है जो आपकी त्वचा में त्वचा में गोरा निखार भर देगा।

यह फेस पैक आपकी त्वचा से डेड स्किन को हटाएगा और चेहरे की त्वचा को नरम और मुलायम बनाएगा।

सबसे जरूरी त्वचा के दाग धब्बों को हटाएगा और ब्लैक एंड वाइट हेड से भी छुटकारा दिलाएगा।

यह फेस पैक ऑयली और ड्राई स्किन वालों के लिए बेस्ट है ड्राई स्किन वाले इस फेस पैक का इस्तेमाल करके जरूर देखें।

क्योंकि शहद और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक आपकी स्किन को मॉश्चराइज करेगा, ग्लो प्रोवाइड करेगा।

सामग्री: तीन चम्मच मुल्तानी मिट्टी पाउडर, दो चम्मच शहद और जरूरत अनुसार पानी।

बनाना कैसे है:

विधि: सबसे पहले आप एक कांच के बाउल में मुल्तानी मिट्टी को पानी डालकर भीगा दे। इसमें आप दो चम्मच शहद डाल दे। 2 से 3 मिनट इसे अच्छी तरह मिलाने के बाद आपका ग्लोइंग स्किन फेस पैक तैयार है। अब इसे क्लीन फेस और गर्दन पर भी अप्लाई करें और सूखने के लिए छोड़ दें।

करीब 15 से 20 मिनट बाद आपका फेस पैक पूरी तरह से सूख चुका होगा तब नॉर्मल पानी से धो लें। अपने चेहरे को एक साफ टावल की मदद से डैब डैब करते हुए पोंछ ले। अब अपनी पसंद का मॉइश्चराइजर लगा ले।

मॉश्चराइजर लगाना बहुत ही जरूरी है इस स्टेप को आप कभी भी स्किप ना करें।

रूखी त्वचा के लिए बेहतरीन मॉइश्चराइजर