निमृत कौर अहलूवालिया की बीमारी क्या है जानिए इसके लक्षण

Image source istockphotos, printrest

छोटी सरदारनी की मेहर यानी की निमृत कौर अहलूवालिया की बीमारी क्या है वह कौन सी बीमारी से जूझ रहे हैं इसके बारे में आज हम आपको बताएंगे -

डिप्रेशन क्या है? डिप्रेशन एक मानसिक समस्या है।

निमृत कौर आलूवलिया को छोटी सरदारनी टीवी सीरियल के समय से ही डिप्रेशन और एंजाइटी समस्या से जुझ है।

जिसकी वजह से उन्होंने अपने काम से ब्रेक भी लिया था फिर कुछ समय बाद वो सीरियल में वापस लौट आई थी।

आइए जाने निमृत की बीमारी डिप्रेशन के लक्षण - इसके लक्षण हर किसी में अलग-अलग होते है जो कुछ इस प्रकार है -

खुद को दूसरों से काबिल न समझना और बिना कोई गलती के खुद को दोषी मानना।

फैसले ना ले पाना और concentrated करने में कठिनाई होना।

दिमाग में बार बार मरने और आत्महत्या करने का विचार आना।

बहुत ज्यादा नींद या फिर नींद ही नहीं आना साथ ही आलस्य और बेचैनी महसूस होना।

थकावट, कमजोरी और अचानक से वजन बढ़ना या फिर कम होना।

स्वस्थ, मजबूत और लंबे बालों के लिए 10 बेहतरीन तेल