त्वचा में रातभर नारियल तेल लगाने के फायदे (Benefits of applying coconut oil on the skin overnight) All images credits: istockphotos

स्किन और बालों के लिए नारियल तेल काफी फायदेमंद माना जाता है लेकिन क्या आप त्वचा में रातभर नारियल तेल लगाने के फायदे के बारे में जानते है?

अगर नही तो आज हम आपको त्वचा में Overnight coconut oil beauty tips और यह आपको किन किन परिस्थितियों में फायदा पहुंचा सकता है इसके बारे में बताएंगे -

सूखे बाल (dry hair) के लिए: सोने से पहले अपने सिर और बालों पर नारियल के गर्म तेल से मालिश करें। अगली सुबह शैम्पू करें

रूसी से छुटकारा पाने के लिए: पहले से गरम नारियल तेल में टी ट्री ऑयल की कुछ बूंदें मिलाएं और स्कैल्प की मसाज करें

बाल झड़ना रोकने के लिए: थोड़े से मेथी के पानी को नारियल के तेल में मिला लें और सिर और बालों की मालिश करें

मुहांसो के लिए: नारियल के तेल में कुछ बूंदें टी ट्री ऑयल की मिलाएं और चेहरे पर लगाएं/रात भर स्पॉट ट्रीटमेंट के रूप में इस्तेमाल करें

फटी एड़ियां के लिए: पूरे पैरों पर नारियल का तेल उदारतापूर्वक लगाएं और मोज़े पहनें। रात भर तेल को काम करने दें

मुंह के छालें के लिए: सोने से पहले शुद्ध नारियल तेल को मुंह के छालों पर लगाएं और रात भर लगा रहने दें

स्वस्थ दांत के लिए: अपने दांतों को ब्रश करने के बाद, अपने मसूड़ों को जैविक नारियल तेल से रगड़ें

आशा करती हूं स्टोरी आपको हेल्प लगी होगी। एक छोटा सा निवेदन, अगर आपको यह स्टोरी आपके कोई काम आ सका है, तो इसे अपने फ्रेंड्स और फैमिली के साथ शेयर करना ना भूलें।

शहनाज गिल ब्यूटी सीक्रेट जानने के लिए आगे पढ़ें