हाथों से सन टैन कैसे हटाएं (how to remove sun tan from hands in hindi): हर किसी को अपने चेहरे की तरह हाथों की त्वचा भी कोमल, मुलायम और गोरी चाहिए होती है।

All image credit istockphotos

धूप और धूल मिट्टी की वजह से हमारे हाथ काले पड़ जाते हैं या टैन हो जाते हैं

इसलिए हमारे हाथों की स्किन चेहरे से अलग दिखता है जो हमें बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता है।

इसी परेशानी के लिए आसान असरदार घरेलू नुस्खे के बारे में बताएंगे इस नुस्खे से हम अपने हाथों से सन टैन को बहुत आसानी से रिमूव कर सकते हैं और अपने चेहरे की तरह हाथों की स्किन को भी गोरा कर सकते हैं।

हाथों से सन टैन कैसे हटाएं (how to remove sun tan from hands hindi): सबसे पहले गुनगुने पानी में 10 से 15 मिनट अपने हाथों को डुबोकर रखें।

अब चार से पांच चम्मच कच्चे दूध में आधा चम्मच नींबू का रस डालकर मिला लें।

फिर इस मिश्रण को अपने हाथों में लगाकर रखते हुए मसाज करें।

हाथों में मसाज देने के दौरान आप चाहे तो इसे पूरी बॉडी पर भी अप्लाई कर सकते है।

कितनी बार लगाएं: हफ्ते में तीन बार इस रेमेडी को इस्तेमाल करके आप अपने हाथों की टेन को दूर कर सकते हैं।

करीब 1 महीने में आपके हाथों से सन टैन पूरी तरह से मिट जाएगी और हाथ ग्लोइंग और गोरा दिखाई देने लगेगा।

साई पल्लवी की नैचुरल ग्लोइंग स्किन सीक्रेट जानने के लिए आगे पढ़ें