शाइनिंग वाला मेकअप कैसे करें

All images source Printrest

इस ग्लोइंग मेकअप बेस को आप Wedding या everyday मेकअप के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते है

ग्लोइंग मेकअप बेस को आप एक बार बना कर भी घर में रख सकते हैं और जब चाहे यूज़ में ला सकते हैं।

मेकअप बेस आपकी स्किन को फुल कवरेज देगा साथ ही ग्लोइंग, वाटर प्रूफ और लोंग लास्टिंग भी रखेगा।

तो चलिए शाइनिंग वाला मेकअप लुक (Shining wala makeup look) पाने के लिए ग्लोइंग मेकअप बेस बनाना शुरु करते है।

ग्लोइंग मेकअप करने के लिए इन आसान मेकअप स्टेप्स के बारे में जान लेते हैं -  ग्लोइंग मेकअप के लिए सबसे पहले अपनी स्किन केयर रूटीन को कंप्लीट कर ले। स्किनकेयर के बाद फेस पर एक अच्छी प्राइमर अप्लाई करना होता है।

ग्लोइंग मेकअप के लिए फाउंडेशन और हाईलाइटर लगाएं। 2 पंप फाउंडेशन में 2 से 3 बूंद liquid highlighter मिलाकर पूरे फेस पर इससे डॉट बनाएं। अब इन सभी डॉट्स को बेड ब्यूटी ब्लेंडर की मदद से हल्के हाथों से ब्लड कर ले।

इसके बाद हाइलाइटिंग पॉइंट्स पर कंसीलर अप्लाई करें और इन्हें भी उसी ब्यूटीफुल अंदर से ब्लाइंड कर ले।

अब आप चाहे तो कंटूर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं या इसमें कभी इसको ऐसे भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

इसके बाद ग्लोइंग मेकअप लुक पाने के लिए मेकअप बेस को अच्छी तरह सेट कर लें इसके लिए अपने स्किन टोन से मैच करता हुआ कंपैक्ट पाउडर या लूस पाउडर का इस्तेमाल करे।

अब पाउडर हाइलाइटर की मदद से चीकबोन को हाइलाइट करें। होंठ के ऊपर और फोरहेड पर हल्का-हल्का सा पाउडर हाइलाइटर अप्लाई करें।

इतना करने के बाद ही आप एक बहुत अच्छा ग्लोइंग मेकअप बेस अपनी स्किन पर देख पाएंगे

अगर आप साइनिंग वाला मेकअप करने के लिए इससे भी क्वीक और आसान तरीका जानना चाहते है, नीचे हमने विस्तार से बताया है।