टमाटर से त्वचा की देखभाल करने के अद्भुत फायदे (Skincare with tomato in hindi) All image credits: istockphotos

टमाटर के बहुत सारे ब्यूटी बेनिफिट है और यह एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है जो हमारी त्वचा के लिए बहुत अच्छा होता है

टमाटर हमारी त्वचा से जुड़ी बहुत सी परेशानी को भी दूर करता है हमारे चेहरे से पिगमेंटेशन की परेशानी को दूर करने के साथ पिंपल्स और पिंपल्स की वजह से होने वाले दाग को भी दूर करने का गुण रखता है

इसके साथ ही अगर आपका चेहरा डल या चेहरे पर हुए सनटैन को दूर करना चाहते है तो टमाटर से त्वचा की देखभाल करने के फायदे को जान लें -

टैनिंग को चेहरे से हटाता है टमाटर का इस्तेमाल करने से कुछ ही दिन में टैनिंग की परेशानी खत्म हो जाती है।

1 आपके चेहरे पर ओपन पोर्स ज्यादा दिखाई दे रहे हैं तो चेहरे पर टमाटर लगाना आपके लिए फायदेमंद होगा।

2 टमाटर के रस को लगाने से ओपन पोर्स की परेशानी को ठीक किया जा सकता है।

3 टमाटर में नैचुरल एसिड होता है जो पिंपल और पिंपल के निशान को साफ करने में मदद करता है।

4 टमाटर में एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन सी भरपूर मात्रा में होता है जो आयली त्वचा के ऑयल को कंट्रोल करता है और साथ ही पिगमेंटेशन को दूर करता है।

5 चेहरे पर टमाटर का रस लगाने से इंस्टेंट ग्लो चेहरे पर आता है साथ ही ऑयली स्किन वालो के लिए टमाटर का रस बेस्ट होता है

क्योंकि अक्सर ऑयली स्किन वालों के चेहरे पर ऑयल और चिपचिपाहट की परेशानी रहती है ऐसे में ऑयली स्किन वाले टमाटर का रस लगाना शुरु करते हैं तो कुछ ही दिनों में इस उनके चेहरे से ऑयल प्रोडक्शन कम होने लगेगा।