ठंड में त्वचा को मुलायम रखने के लिए लगाए ये तेल (Thand me tvacha ko mulayam rakhne ke liye tel)

All images credit istockphotos

ठंड में खीची खींची त्वचा से छुटकारा पाने और दिन भर स्किन को मुलायम और मॉइश्चराइज रखने के लिए बेस्ट ऑयल के बारे में बता रहे है।

जो ठंड में होने वाले स्किन प्रॉब्लम से निजात दिलाने में मदद करेगा साथ ही ड्राई स्किन को मॉइश्चराइज कर स्किन में उठने वाले रूसी खत्म कर देगा।

आइए जानते है ठंड में त्वचा को मुलायम रखने के लिए कौन सा तेल है और इसे कैसे, कितनी बार उपयोग में लाना चाहिए।

सर्दियों में ड्राई स्किन की दिक्कत हम सभी को होती है और कुछ लोग की स्किन इतनी ज्यादा ड्राई हो जाती है की स्किन से वाइट पाउडर जैसा भी निकलनी चालू हो जाती है।

इसलिए ठंड के दिनों में सप्‍ताह में तीन दिन बॉडी मसाज करना जरूरी समझा जाता है।

आप नारियल तेल का उपयोग कर सकते है क्योंकि यह तेल फंगल या बैक्टीरियल संक्रमण से बचाने की क्षमता रखता है साथ ही ये काम चिपचिपा और स्किन को मॉइश्चराइज रखने के लिए बेस्ट तेल है।

इसका इस्तेमाल नहाने के बाद lip balm के रूप में भी किया जाता है क्योंकि बात करे प्राकृतिक लिप बाम की तो अक्सर कोकनट ऑयल को इस्तेमाल किया जाता है।

नारियल के तेल में बेस्ट सन प्रोटेक्शन फेक्टर होता है और डेड स्किन को हटाने में मदद करता है।

उर्फी जावेद की ग्लोइंग, रेडिएंट स्किन का ब्यूटी सीक्रेट्स