hair growth tips: बाल बढ़ाने और मोटा करने की टिप्स

All image credit: istockphotos

हेयर ग्रोथ की सबसे पहली टिप्स है की अक्सर कई लोग अपने बालों को रोज गीला करते है लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए हर दिन बालो को भीगने से बचे रोज बालों को न धोएं।

गीले बालों को तौलिया से ज्यादा रगड़कर पोछने पर बाल टूटने लगते है।

स्कैल्प को साफ रखे नियमित सफाई करते रहे।

पौष्टिक आहार ले इससे आपके बालों को भी पोषण मिलती है।

ज्यादा मात्रा में पानी पिएं एक दिन में कम से कम 2 लीटर पानी पीने की कोशिश जरूर करें।

हेयर ड्रायर का उपयोग ज्यादा करने से बचें और बालों को नैचुरल तरीके से सूखने की कोशिश करें।

सिर की गुनगुने तेल से नियमित मसाज जरूर करें।

अपने आप को तनाव मुक्त, स्ट्रेस फ्री रखे क्योंकि इससे भी बाल झड़ने की समस्या हो सकती है।

रोज बालों में शैंपू और कंडीशनर का इस्तेमाल न करे।

उम्मीद है हेयर ग्रोथ टिप्स से जुड़ा यह टॉपिक पसंद आता होगा। एक छोटा सा निवेदन, अगर आपको यह आर्टिकल हेल्पफुल लगा है, तो इसे अपने फ्रेंड्स और फैमिली के साथ शेयर करना ना भूलें।

हेयर ग्रोथ कैसे बढ़ाएं जानने के लिए आगे पढ़े..