ऑयली स्किन को गोरा करने के उपाय (Oily skin ko gora karne ke upay)

All image credit: istockphotos

ऑयली स्किन को गोरा करने के उपाय हम क्यों ढूंढते है क्योंकि आप जानते ही होंगे कि ऑयली स्किन में बहुत ज्यादा ऑयल और पसीना आता है। जिससे स्किन चिपचिपी होती है और चिपचिपी स्किन में धूल मिट्टी, गंदगी जल्दी चिपकने लगते हैं।

जिससे ब्लैकहेड, वाइटहेड, डैड स्किन, पिंपल की दिक्कत के साथ चेहरे का निखर कही खो जाता है और चेहरा काला और डल दिखाई देता है लेकिन अब आप घबराइए नहीं.. आज हम ऑइली स्किन को गोरा करने के उपाय के साथ साथ आपकी इन स्किन प्रॉब्लम को भी दूर कर देगा तो आइए जानते हैं

1.) मुल्तानी मिट्टी और एलोवेरा फेस पैक फायदे- त्वचा को मुलायम चिकना और गोरा बनाने में मदद करेगा।

2.) एग व्हाइट और शहद फेस पैक फायदे- सनबर्न से छुटकारा दिलाकर स्किन को मॉइश्चराइज करेगा, स्किन को फेयर बनाएगा और स्किन टाइटनिंग के लिए काफी अच्छा फेस पैक है।

3.) आलू और खीरा फेस पैक फायदे- दाग धब्बों को दूर का स्किन को स्किन को जवां और  चेहरे के रंग को साफ करने में मदद करता है।

4.) बेसन और दही फेस पैक फायदे- डेड स्किन को हटाकर दशा में निखार लाएगा और ग्लो प्रोवाइड करेगा।

5.) टमाटर और हल्दी फेस पैक फायदे- टमाटर में भरपूर मात्रा में विटामिन सी होता है जो आपके रंग को निखारने में मदद करने के साथ-साथ पिंपल के निशान से भी छुटकारा दिलाता है।

6.) केसर और हल्दी फेस पैक फायदे- पिंपल और पिंपल के निशान को दूर कर त्वचा में निखार लाएगा।

बालों के विकास के लिए प्राकृतिक शैम्पू