सामग्री: एक विटामिन सी टेबलेट, तीन से चार चम्मच गुलाब जल, एक चम्मच एलोवेरा जेल, एक विटामिन ई कैप्सूल.

विधि: Vitamin C Serum को बनाने के लिए इन स्टेप्स को फ्लो करें.

विटामिन सी टेबलेट को पाउडर बना लें अब उसमें तीन से चार चम्मच गुलाब जल डाल ले. अब दोनो सामग्री को अच्छे से मिक्स कर लेना है फिर इसे कुछ देर ऐसे ही रख कर छोड़ देना है ताकि दोनों अच्छे से आपस में मिल जाए.

फिर 10 से 15 मिनट बाद इस मिश्रण में एक चम्मच एलोवेरा जेल डालकर अच्छे से मिक्स कर लेना है. इसके बाद उसमें एक विटामिन ई कैप्सूल डाल कर अच्छे से मिला लेना है. सीरम जैसा मिक्सचर तैयार कर लेना है आपका विटामिन सी सिरम तैयार है.

ऑयली स्किन वालो के लिए Vitamin C Serum बहुत अच्छा हैं. सीरम को कांच के या कांच के किसी डिब्बे में या बोतल में स्टोर करके रखना है इसे 10 से 12 दिन यूज कर सकते हैं उसके बाद नया बनाकर यूज करें.