स्किन केयर

चेहरे में गोल्ड निखार लाने के लिए घर पर बनाएं गोल्डन ग्लो फेस पैक | Ghar par golden glow facepack kaise banaye

चेहरे में गोल्ड निखार लाने के लिए आज हम जानेंगे गोल्डन ग्लो फेस पैक कैसे बनाएं, golden glow facepack kaise banaye आप घर बैठे अपने चेहरे पर बड़ी आसानी से गोल्डन ग्लो ला सकते हैं। हम खूबसूरती पाने के लिए क्या नहीं करते हैं।

महंगे से महंगे प्रोडक्ट्स लगाते हैं जिससे कि चेहरे पर निखार आ जाए लेकिन सही रिजल्ट हमें नहीं मिल पाता है। अगर आप इंसटेंट गोल्डन ग्लो अपने चेहरे पर चाहती हैं तो बताए गए फेस पैक को अपनाकर अपनी गोल्डन ग्लो स्किन की चाहत को पूरा कर सकते हैं।

golden glow facepack kaise banaye
golden glow facepack kaise banaye

तो आइए जानते हैं गोल्डन ग्लो फेस पैक के बारे में..

गोल्डन ग्लो फेस पैक कैसे बनाएं – golden glow facepack kaise banaye

नीचे बताए गए गोल्डन ग्लो फेस पैक को आप घर पर घर की चीजों से आसानी से बना सकते हैं। तो आइए जानते हैं..

यह भी जरूर पढ़ें –

1. कच्ची हल्दी गोल्डन ग्लो फेस पैक

सामग्री: 1 इंच कच्चा हल्दी, 10 से 15 गुलाब की पंखुड़ियां, एक बदाम कद्दूकस किया हुआ, 1 चम्मच आटा, गुलाब जल।

विधि: सबसे पहले कच्ची हल्दी को धोकर इसे चिकना पीसकर पेस्ट बना लें। अब एक कांच के बॉल में कच्ची हल्दी का पेस्ट डालें इसमें एक चम्मच बादाम का पाउडर डालें। फिर एक चम्मच गेहूं का आटा भी डाल दें। गुलाब की पंखुड़ियों को मसलकर इसे भी बाउल में डाल दे। अब जरूरत पड़े तो गुलाब जल डालकर इन इन सभी को अच्छे से मिलाएं और एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। आपका पहला गोल्डन ग्लो फेस पैक तैयार है।

कैसे इस्तेमाल करे: इस पर फेस पैक को फेस वॉश करने के बाद अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं। और फेस पैक को सूखने के लिए 20 मिनट छोड़ दे। 20 मिनट बाद चेहरे पर लगा फेस पैक सूख चुका होगा तब आप अपने चेहरे को पानी से धो सकते हैं।

फायदे: खोई हुई चमक वापस आएगी।

रोजाना कच्ची हल्दी लगाने से त्वचा के दाग-धब्बे दूर हो जाते हैं और इसके में निखार आता है।

कच्चा हल्दी में करक्यूमिन नाम का एक बायो लॉजिकल एक्टिव कंपाउंड मौजूद होता है जो पिंपल्स मुहांसे से बचाता है।

सूर्य की हानिकारक यूवी किरणों से त्वचा को बचाने का गुण पाया जाता है।

ड्राई स्किन को हाइड्रेट करता है।

त्वचा नेचुरल ग्लो लाता है।

यह फेस पैक डार्क सर्कल्स को कम करता है।

2. कॉफी गोल्डन ग्लो फेस पैक

सामग्री: दो चम्मच कॉफी, एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी पाउडर, एक पिंच हल्दी, तीन चम्मच दही।

विधि: एक कांच के बाउल में दो चम्मच कॉफी पाउडर डालें अब इसमें एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी पाउडर भी डाल दें उसके बाद इसमें एक दिन जल्दी डालें अब इसने तीन चम्मच दही डालकर सभी सामग्री को आपस में अच्छे से मिलाए और गाढ़ा मिश्रण बनाकर तैयार कर लें।

कैसे इस्तेमाल करे: इस पर फेस पैक को फेस वॉश करने के बाद अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं। और फेस पैक को सूखने के लिए 20 मिनट छोड़ दे। 20 मिनट बाद चेहरे पर लगा फेस पैक सूख चुका होगा तब आप अपने चेहरे को पानी से धो सकते हैं।

फायदे: कॉफी में एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में होती है जो आंखों की सूजन को कम करने में मदद करता है।

कॉफी डेड स्किन को हटाकर त्वचा में निखार लाता है।

कॉफी का फेस पैक लूज स्किन को टाइट करता है और एंटी एजेंट की तरह काम करता है।

सरकुलेशन सरकुलेशन को ठीक करता है।

त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाने में भी काफी बहुत कारगर है।

3. चंदन गोल्डन ग्लो फेस पैक

सामग्री: एक चम्मच चंदन पाउडर, दो विटामिन ई कैप्सूल, आधा चम्मच हल्दी पाउडर।

विधि: एक कांच के बॉल में सभी सामग्री को डालकर अच्छे से मिलाएं और गाढ़ा मिश्रण बनाकर तैयार कर ले।

कैसे इस्तेमाल करे: इस पर फेस पैक को फेस वॉश करने के बाद अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं। और फेस पैक को सूखने के लिए 20 मिनट छोड़ दे। 20 मिनट बाद चेहरे पर लगा फेस पैक सूख चुका होगा तब आप अपने चेहरे को पानी से धो सकते हैं।

फायदे: डैमेज स्किन के लिए बेस्ट फेस पैक है।

स्कार्स को कम करने में मदद करता है।

ऑइली स्किन वाली महिलाओं के चेहरे की त्वचा पर पिंपल होते रहते हैं जिसके कारण उन्हें पिंपल का दर्द झेलना पड़ता है ऐसे में चंदन पाउडर का फेस पैक उनके बहुत काम आ सकता है।

त्वचा को निखारने में बहुत काम आता है ।

चंदन फेस पैक का रेगुलर इस्तेमाल करने से चेहरे की त्वचा यंग नजर आने लगती है।

4. पपाया गोल्डन ग्लो फेस पैक

सामग्री: चार से पांच पके हुए पपीते का टुकड़ा, एक चम्मच शहद।

विधि: सभी पके हुए पपीते के टुकड़े को मैच करके चिकना कर ले अब इसमें एक चम्मच शहद डालें और दोनों को आपस में अच्छे से मिलाएं।

कैसे इस्तेमाल करे: इस पर फेस पैक को फेस वॉश करने के बाद अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं। और फेस पैक को सूखने के लिए 20 मिनट छोड़ दे। 20 मिनट बाद चेहरे पर लगा फेस पैक सूख चुका होगा तब आप अपने चेहरे को पानी से धो सकते हैं।

फायदे: इंस्टेंट गोल्डन ग्लो के लिए पपाया फेस पैक को एक बार जरूर ट्राई करें।

पपीता मैं विटामिन सी की अच्छी मात्रा पाई जाती है जिससे हाइपरपिगमेंटेशन की वजह से होने वाले दाग धब्बे और झाइयों से छुटकारा मिलने में मदद मिल सकती है।

पपीते का फेस पैक सन बर्न से बचाता है।

त्वचा को हाइब्रिड रखने में मदद करता है।

एजिंग के निशानों से बचाता है।

निष्कर्ष (conclusion) – हमनें चेहरे में गोल्ड निखार लाने के लिए घर पर बनाएं गोल्डन ग्लो फेस पैक इसके बारे में सभी जानकारी देने की कोशिश की है। इसके साथ ही इन फेस पैक को इस्तेमाल कैसे करना है और इसके फायदे क्या है इस तरह की सभी जानकारी आपको सरल शब्दों में समझने की कोशिश की है।

आशा करती हूं गोल्डन ग्लो फेसपैक ( golden glow facepack) से जुड़ी सभी जानकारियो के बारे में आप अच्छी तरह समझ गए होंगे। इस पोस्ट से रिलेटेड आपके मन में कोई सवाल है? कुछ पूछना चाहते हैं, तो हमें कमेंट में पूछ सकते हैं।

अगर आपको मेरा ये पोस्ट हेल्पफुल लगा है और आपके कोई काम आ सका है तो इसे अपने फ्रेंड्स और फैमिली के साथ शेयर करना ना भूलें।

Note: इस आर्टिकल में बताए गए किसी भी उपचार, तरीकों और उपाय को लोगों तक जानकारी पहुंचाने के लिए लिखा गया है। किसी भी उपाय को अपनाने से पहले पैच टेस्ट करे और अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। अपना हिंदी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी या दावा नहीं करता है।

आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद!

यह भी जरूर पढ़ें –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *