मेकअप

ऑयली स्किन के लिए 15 सबसे अच्छे फेस पाउडर – (oily skin ke liye 15 sabse achche face powder) | 15 face powder for oily skin

oily skin ke liye 15 sabse achche face powder के बारे में जानने वाले हैं क्योंकि मेकअप पूरा हो जाने के बाद सबसे जरूरी होता है। मेकअप को सेट करना, मेकअप को सेट नहीं करने से मेकअप चेहरे पर नही टिकता है । यह दिक्कत खासकर ऑइली स्किन वालों को होती है।

ऑयली स्किन वालों के चेहरे पर ज्यादा ऑयल और पसीना आने के कारण उनका मेकअप ज्यादा देर तक टिक नहीं पाता है । पसीना और ऑयल की वजह से ऑइली स्किन वालो का मेकअप काला पड़ने लगता है, मेकअप में क्रैक आने लगता है, मेकअप खराब हो जाता है ।

इसलिए आज हम oily skin ke liye 15 sabse achche face powder के बारे में आपको बताएंगे । यह फेस पाउडर त्वचा की ऑयल और पसीने को रोकने में मदद करेगा, जिससे आपका मेकअप खराब होने से बचेगा और लंबे समय तक टिका रहेगा । आइए जानते हैं ऑयली स्किन के लिए 15 सबसे अच्छे फेस पाउडर के बारे में..

विषय सूची hide

ऑयली स्किन के लिए 15 सबसे अच्छे फेस पाउडर (oily skin ke liye 15 sabse achche face powder) – 15 face powder for oily skin

oily skin ke liye 15 sabse achche face powder
oily skin ke liye 15 sabse achche face powder

मयबेलाइन न्यूयॉर्क फिट मी

  • ऑयली स्किन वाले इस कंपैक्ट पाउडर का इस्तेमाल करें ।
  • फिट मी का यह फेस पाउडर (कंपैक्ट पाउडर) फाउंडेशन, कंसीलर, बीवी और सीसी क्रीम को अच्छे से सेट करता है ।
  • यह फेस पाउडर मैट लुक देता है ।
  • चेहरे के ओपन पोर्स को भी छिपाने में मदद करता है ।
  • फेस पाउडर में मौजूद एसपीएफ सूरज की हानिकारक किरणों से त्वचा को बचाता है ।
  • ऑयली स्किन वाले इस कंपैक्ट पाउडर का इस्तेमाल जरूर करें ।

इन्हे भी पढ़ें आपके काम जरूर आयेंगे –

लक्मे रोज फेस पाउड

  • यह फेस पाउडर गुलाबी निखार देता है ।
  • फेस पाउडर आसानी से चेहरे पर अप्लाई हो जाता है और हल्का गुलाबी इफेक्ट देता है ।
  • सूरज की हानिकारक किरणों से बचाता है ।
  • चेहरे के ऑयल को कम करता है फेस पाउडर को चेहरे पर लगाने के बाद यह सॉफ्ट और मुलायम लोग देता है।

लक्मे 9 टू 5

  • चेहरे की रंगत को निखरता है ।
  • त्वचा से निकलने वाले एक्स्ट्रा ऑयल को कंट्रोल कर सकता है ।
  • इसमें मौजूद विटामिन ई त्वचा को मुलायम बनाता है ।
  • लोंग लास्टिंग कंपैक्ट पाउडर है ।
  • ऑइली स्किन वालो के लिए बेस्ट फेस पाउडर है।

रेवलॉन कलरस्टे

  • यह फेस पाउडर मीडियम कवरेज देता है ।
  • अप्लाई करने में दिक्कत नहीं होता ।
  • आसानी से त्वचा पर फैल जाता है ।
  • लोंग लास्टिंग कंपैक्ट पाउडर है ।
  • चेहरे के पोर्स को ब्लर करने में मदद करता है।

मयबेलाइन न्यूयॉर्क फिट मी मैट प्लस

  • मैट फिनिश कंपैक्ट पाउडर है ।
  • स्किन पर लगने के बाद मैट फिनिश देता है ।
  • चेहरे को oil-free बनाता है।

लॉरिअल परिस इनफॉलीबल प्रो मैट

  • यह कॉन्पैक्ट पाउडर चेहरे पर 16 घंटे तक टिका रहता है ।
  • बहुत ही लाइटवेट पाउडर है ।
  • मीडियम कवरेज देता है और त्वचा पर लगने के बाद मैट फिनिश देता है।

कवरगर्ल क्लीन मैट कंपैक्ट पाउडर

  • फाउंडेशन को फटने से बचाता है ।
  • त्वचा पर लगने के बाद मैट लुक देता है ।
  • ऑयल को कंट्रोल करके रखता है ।
  • त्वचा को ऑइली होने नहीं देता है ।
  • यह पाउडर डर्मेटोलॉजिकली टेस्टेड है।

ब्लू हैवन सफायर

  • बजट फ्रेंडली कंपैक्ट पाउडर है ।
  • नॉर्मल फिनिश देता है ।
  • मैट लुक देता है ।
  • चेहरे पर ऑयल को आने नहीं देता है ।
  • ऑयल को कंट्रोल करके रखता है।

लोटस हर्बल लाइट ग्लो

  • यह केमिकल फ्री प्रोडक्ट है ।
  • त्वचा को ऑयल फ्री लुक देता है ।
  • इसमें मौजूद spf त्वचा को प्रदूषण व युवी किरणों से बचाता है ।
  • हर्बल कंपैक्ट पाउडर है ।
  • मीडियम कवरेज देता है।

मिस क्लेयर बनाना लग्जरी लूस पाउडर

  • ऑइली स्किन वालो के लिए बेस्ट है ।
  • यह पाउडर चेहरे के स्पॉट्स को छुपाने में मदद करता है ।
  • ओपन पोर्स को छुपाता है ।
  • काफी लाइटवेट कंपैक्ट पाउडर है ।
  • लंबे समय तक चेहरे पर टिका रहता है ।
  • स्किन को oil-free और इवेंटोन निखार देता है।

लक्मे सुन एक्सपर्ट

  • अल्ट्रामैट कंपैक्ट पाउडर है ।
  • त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाने के लिए इसमें spf है ।
  • यह पी ए प्लस प्लस प्लस है ।
  • ऑइली स्किन वालों के लिए बेस्ट कंपैक्ट पाउडर है ।
  • नॉन स्टिकी है ।
  • मैट लुक देता है ।
  • डर्मेटोलॉजिकली टेस्टेड है।

बायोटीक नेचुरल मेकअप मैजिक कंपैक्ट

  • स्किन लाइटनिंग व्हाइटनिंग के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं ।
  • सन प्रोटेक्शन मौजूद है ।
  • नेचुरल इनग्रेडिएंट से बना है ।
  • स्किन को ऑयल फ्री लुक देता है।

इबा

  • क्रुएलिटी फ्री है ।
  • मैट फिनिश देता है ।
  • एसपी एफ मौजूद है जो त्वचा की रक्षा करता है ।
  • स्किन को लाइट और ब्राइट लुक देता है ।
  • डर्मेटोलॉजिकली टेस्टेड है।

फेसेस कनाडा

  • वेटलेस कंपैक्ट पाउडर है ।
  • मैट लुक देता है ।
  • spf त्वचा को सन को डैमेज से बचाता है।

लोटस फ्लालेस कांप्लेक्शन कंपैक्ट

  • क्रुएलिटी फ्री है ।
  • मेड इन इंडिया प्रोडक्ट है ।
  • मीडियम कवरेज देता है ।
  • लोंग लास्टिंग है ।
  • मैट फिनिश देता है देता है साथ ही बजट फ्रेंडली भी है।

Read also – ये पोस्ट भी आपकी कुछ न कुछ मदद जरूर करेंगे

FAQs. oily skin ke liye 15 sabse achche face powder

ऑयली स्किन के लिए बेस्ट प्राइमर कौन सा है?

ऑइली स्किन वालो का मेकअप चेहरे के एक्स्ट्रा ऑयल और पसीने के कारण जल्दी खराब हो जाता है मेकअप के कुछ देर बाद ही चेहरा काला पड़ने लगता है और फाउंडेशन फटने लगता है।

ऐसे भी ऑइली स्किन वालो को सिलिकॉन बेस प्राइमर का इस्तेमाल करना चाहिए ऑइली स्किन वालो के लिए सिलिकॉन बेस्ड प्राइमर सबसे बेस्ट प्राइमर है।

लूस पाउडर कैसे लगाते हैं?

मेकअप कंप्लीट हो जाने के बाद मेकअप को सेट करने के लिए लूज पाउडर या कंपैक्ट पाउडर का इस्तेमाल हम करते हैं ।

लूज पाउडर से मेकअप को सेट करने के लिए सबसे पहले थोड़ा सा लूज पाउडर ब्रश की मदद से लेकर पूरे चेहरे पर हल्के हाथों से फैलाए ब्रश को इस तरह घुमाए, पाउडर अच्छे से चेहरे पर सेट हो जाए।

प्राइमर लगाने से क्या फायदा होता है?

प्राइमर के फायदे प्राइमर हमारी त्वचा और मेकअप के बीच एक्लेयर का काम करता है । जो मेकअप के हानिकारक इनग्रेडिएंट से हमारी त्वचा की रक्षा करता है और मेकअप को long-lasting बनाने में भी प्राइमर हमारी मदद करता है । इसलिए हमेशा अपनी स्किन टाइप के अनुसार हमें सही प्राइमर का इस्तेमाल करना चाहिए।

निष्कर्ष (conclusion):

आज के हमारे इस आर्टिकल में हमने आपको oily skin ke liye sabse achche face powder के बारे सभी जानकारी देने की कोशिश की है। जैसे मयबेलाइन न्यूयॉर्क फिट मी, लक्मे रोज फेस पाउडर, कवरगर्ल क्लीन मैट कंपैक्ट पाउडर आदि।

आशा करती हूं oily skin ke liye 15 sabse achche face powder, 15 face powder for oily skin से जुड़ी सभी जानकारियो के बारे में आप अच्छी तरह समझ गए होंगे आपके मन में इस पोस्ट से रिलेटेड कुछ पूछना चाहते हैं हमें कमेंट में पूछ सकते हैं।

अगर आपको मेरा ये पोस्ट oily skin ke liye 15 sabse achche face powder हेल्पफुल लगा है और आपके कोई काम आ सका है तो इसे अपने फ्रेंड्स और फैमिली के साथ शेयर करना ना भूलें।

Note: इस आर्टिकल में बताए गए किसी भी उपचार, तरीकों और उपाय को लोगों तक जानकारी पहुंचाने के लिए लिखा गया है। किसी भी उपाय को अपनाने से पहले पैच टेस्ट करे और अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। अपना हिंदी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी या दावा नहीं करता है।

आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद!

यह भी जरूर पढ़ें –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *