स्किन केयर

Body tan hatane ke 24 gharelu upay | बॉडी टेन कैसे हटाए?

Body tan hatane ke 24 gharelu upay के बारे में आज हम आपको बताने वाले है क्योंकि सर्दी के मौसम में त्वचा की रंगत दल और बेजान हो जाती है।

बदलते मौसम के चलते त्वचा का निखार कहीं खो जाता है। इसी वजह से त्वचा में बहुत ज्यादा टेन दिखाई देता है। एक कारण यह भी है कि ठंड की वजह से हम धूप में बैठ जाते हैं और तब फिर हमें टाइम का अंदाजा ही नहीं हो पाता है।

बहुत देर तक धूप में रहने की वजह से स्किन ड्राई, बेजान और खींची खींची सी महसूस होती है, स्किन में बहुत ज्यादा ड्राइनेस महसूस होने लगती है और पूरी Body tan से काली पड़ जाती है।

इसी परेशानी से बचने के लिए और स्किन के कालेपन टैनिंग को दूर करने के लिए आज हम आपके लिए Body tan hatane ke 24 gharelu upay बताने वाले हैं।

विषय सूची hide

Body tan hatane ke 24 gharelu upay

Body tan hatane ke 24 gharelu upay
Body tan hatane ke 24 gharelu upay

1. अनानास और शहद

एक कटोरी में 2 से 3 चम्मच अनानास का पेस्ट लेकर उसमे एक चम्मच शहद डालकर दोनों को अच्छे से मिलाएं। फिर इस मिश्रण को पूरी बॉडी या चेहरे पर लगाकर मसाज करें 30 मिनट बाद जब त्वचा सूख जाए तब इसे पानी से धो लें।

2. मलाई और केसर

दो से तीन चम्मच मलाई में कुछ दाने केसर के डाल कर दोनों को अच्छे से मिलाएं और पूरी बॉडी और चेहरे पर मसाज करें कुछ देर मसाज करने के बाद हल्के गुनगुने पानी से धो लें। इससे Body tan और चेहरे का कालापन दूर हो जाएगा।

3. बेसन, हल्दी और दूध

3 चम्मच बेसन में आधा चम्मच हल्दी डालकर उसमें दो चम्मच दूध डालें फिर इन सभी को आपस में अच्छे से मिलाकर गुलाब जल की सहायता से गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को टेन वाली जगह पर लगाएं और मसाज करें कुछ देर मसाज करने के बाद इस पेस्ट को त्वचा पर लगा रहने दें जब यह टेस्ट सूख जाए तो इसे हल्के गुनगुने पानी से धो लें।

4. टमाटर और हल्दी

एक टमाटर को दो भाग में काट कर रख ले अब थोड़ा सा हल्दी पाउडर प्लेट में निकाल कर रखें। फिर नहाने के कुछ देर पहले टमाटर के एक टुकड़े में हल्दी लगाकर पूरे चेहरे और बॉडी में रगड़ते जाए फिर इसके बाद त्वचा सूखने दें जब आप की त्वचा पूरी तरह सूख जाए तब आप नहा सकते हैं। ये Body tan को जड़ से खत्म करने का बेहतरीन नुस्खा है।

5. शहद और नींबू

तीन से चार चम्मच शहद में एक चम्मच नीबू का रस डालें। अब इन दोनों को अच्छे से मिलाएं। शहद और नींबू को आपस में अच्छे से मिलाने के बाद इस पेस्ट को टेन वाली जगह पर लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें। जब त्वचा सूख जाए तब हल्के गुनगुने पानी से धो ले।

6. दही और हल्दी

दो से तीन चम्मच दही में आधा चम्मच हल्दी डालकर दोनों को आपस में अच्छे से मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें अब इस पेस्ट का इस्तेमाल टेन वाली जगह पर करें । बहुत ही असरदार होम रेमेडी है आपकी वजह से पूरे टेन को हटा देता है।

7. मलाई, ग्लिसरीन और नींबू

दो चम्मच मलाई में एक छोटा चम्मच ग्लिसरीन और एक चम्मच नीबू का रस डालें इन तीनों को आपस में अच्छे से मिलाकर पैक तैयार कर ले और पैक की तरह पूरी बॉडी पर लगाएं।

8. मुल्तानी मिट्टी और दही

दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी मैं तीन चम्मच दही डालें और इसे आपस में मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें आपका Body tan रिमूवल पैक तैयार है।

9. पका हुआ पपीता

पपीते के छोटे स्लाइस को पीसकर पेस्ट तैयार कर लें इस पेस्ट को अपने पूरे चेहरे और बॉडी पर लगाएं सूखने के लिए छोड़ दें जो भी पूरी तरह से सूख जाए तब इसे पानी से धो लें बहुत ही अच्छा घरेलू उपाय है। Body tan को हटाने के साथ साथ ही आपकी त्वचा को ग्लोइंग भी बनाएगा।

10. आलू, हल्दी और ग्लिसरीन

एक मीडियम साइज के आलू को छीलकर इसका पेस्ट बनाकर तैयार कर ले। आलू के पेस्ट में आधा छोटा चम्मच हल्दी और एक चम्मच ग्लिसरीन डालकर सभी को आपस में अच्छे से मिलाएं आपका टेन रिमूवल पैक तैयार है।

11. बेसन, टमाटर और नींबू

तीन चम्मच बेसन में एक टमाटर का पेस्ट डालें और इसमें एक चम्मच नींबू का रस डाल दें इन सभी को मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें।

12. चंदन, हल्दी और गुलाब जल

चंदन पाउडर में एक चुटकी हल्दी डालकर इसे गुलाब जल की सहायता से मिश्रण तैयार कर लें।

13. बेसन, शहद, हल्दी और गुलाब जल

तीन से चार चम्मच बेसन में एक चम्मच शहद और आधा छोटा चम्मच हल्दी डालकर थोड़ा-थोड़ा गुलाब जल डालते हुए इसका गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें।

14. खीरा हटाएगा बॉडी टैन

एक खीरा का रस निकालकर या एक खीरे को पीसकर इसका पेस्ट तैयार कर लें और इसे टेन वाली जगह पर जैसे: चेहरे और पूरी बॉडी पर लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें। खीरा बहुत ही अच्छा टेन रिमूवल का काम करता है। इसमें नेचुरल ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज के गुण से भरपूर खीरा आपके त्वाच के टेन को हटा देगा।

15. शहद और चीनी

तीन से चार चम्मच शहद में दो चम्मच बारीक चीनी डालकर मिलाएं और इसे इस स्क्रब की तरह इस्तेमाल करें। आपकी वजह से टाइम को निकाल देगा।

16. आलू और नींबू का आईस क्यूब

एक आलू को छीलकर इसका पेस्ट बनाएं और इसे नहीं छोड़ कर इस कारण अलग कर लें इस रस में दो चम्मच नींबू का रस डालें और दोनों को आपस में मिलाकर आई सिंह ट्रेन में डालकर इसका आइस क्यूब बना ले आइस क्यूब बन जाने के बाद ये आइस क्यूब आपकी त्वचा से टेन को हटा देगा। टेन वाली त्वचा पर आइस क्यूब से मसाज दे।

17. संतरे का सूखा छिलका

संतरे के छिलके को सुखाकर इसका पाउडर बनाकर रख ले अब एक अलग बावल में तीन से चार चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर निकालने इसने इतना पानी डाले कि यह आपस में मिलकर पैक बन जाए।

18. मसूर दाल का पैक

आधा कटोरी मसूर की दाल को भीगा कर इसका पेस्ट तैयार कर लें इस पेस्ट में आधा टमाटर को मैश करके डालें फिर इसमें एक चम्मच एलोवेरा जेल डालकर आपस में सभी को अच्छे से मिलाए और फिर एक पैक तैयार कर ले।

19. बेसन, काफी, दही और चीनी

3 चम्मच बेसन में दो चम्मच कॉफी पाउडर डालें एक चुटकी हल्दी डालें एक चम्मच दही डालें फिर इसमें दो चम्मच शक्कर डालकर सभी सामग्री को आपस में मिलाकर एक मिश्रण तैयार कर लें।

20. मुल्तानी मिट्टी, हल्दी, टमाटर और दूध

तीन चम्मच मुल्तानी मिट्टी के पाउडर में आधा छोटा चम्मच हल्दी पाउडर डालें इसमें एक टमाटर का पेस्ट डाल दें फिर इसे कच्चे दूध की सहायता से मिलाकर एक पैक तैयार कर ले।

21. बेसन, चारकोल पाउडर, नींबू और गुलाब जल

दो चम्मच बेसन में एक चम्मच चारकोल पाउडर डालें फिर इसमें एक चम्मच नींबू का रस डालें फिर इसे गुलाबजल डालते हुए मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें।

22. चावल आटा, कॉफी और टमाटर

दो से तीन चम्मच चावल का आटा लेकर इसमें दो चम्मच कॉफी पाउडर डालें फिर इसे टमाटर के रस के साथ मिलाकर पैक तैयार कर ले। इस फेस पैक से आप Body tan को हटाकर वापस आने से रोक सकते है।

23. मुल्तानी मिट्टी, चंदन पाउडर, नींबू और गुलाबजल

Body tan हटाने के लिए एक कांच के बाउल में चार चम्मच मुल्तानी मिट्टी पाउडर डाले दो चम्मच चंदन पाउडर डालें इसमें एक नींबू का रस डाल दें फिर इसे गुलाब जल की सहायता से मिलाकर पैक तैयार कर ले।

24. बेसन और दही

चार चम्मच बेसन में 3 चम्मच दही डालें और इन दोनों को आपस में अच्छे से मिलाकर पैक तैयार कर लें आपका बॉडी टेन रिमूवर पैक तैयार है।

FAQs. बॉडी टेन कैसे हटाए, body tan hatane ke gharelu upay से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले सवाल?

प्रश्न 1. सन टेन हटाने के लिए क्या करें?

उत्तर: सन टेन हटाने के लिए एलोवेरा और शहद का इस्तेमाल करें। यह आपके त्वचा के डेड स्किन को हटाकर कालेपन में निखार लाने का काम करता है। जो सन टेन के लिए बहुत ही उपयोगी है।

प्रश्न 2. हाथों और पैरों से टेन कैसे हटाए?

उत्तर: हाथों और पैरों से टेन हटाने के लिए मुल्तानी मिट्टी, दही और शहद का पैक बेस्ट घरेलू उपाय में से एक है।

इससे अपने हाथों और पैरों के साथ पुरी बॉडी का टेन हटा सकते है।

प्रश्न 3. चेहरे का रंग काला क्यों पड़ जाता है?

उत्तर: धूल मिट्टी प्रदूषण और धूप की वजह से हमारे स्किन की नमी खो सी जाती है जिसके वजह से जिसके वजह से हमारे चेहरे और त्वचा का रंग काला पड़ जाता है।

Read more – Body tan हटाने के उपाय के साथ साथ इन्हें भी जाने

निष्कर्ष (conclusion)

आज के हमारे इस आर्टिकल में हमने आपको Body tan hatane ke 24 gharelu upay, बॉडी टेन कैसे हटाए? के बारे सभी जानकारी देने की कोशिश की है।

आशा करती हूं बॉडी टेन (body tan) हटाने के घरेलू उपाय से जुड़ी सभी जानकारियो के बारे में आप अच्छी तरह समझ गए होंगे आपके मन में इस पोस्ट से रिलेटेड कुछ पूछना चाहते हैं हमें कमेंट में पूछ सकते हैं।

अगर आपको मेरा ये पोस्ट हेल्पफुल लगा है और आपके कोई काम आ सका है तो इसे अपने फ्रेंड्स और फैमिली के साथ शेयर करना ना भूलें।

Images Credit: Pixels

Note: इस आर्टिकल में बताए गए किसी भी उपचार, तरीकों और उपाय को लोगों तक जानकारी पहुंचाने के लिए लिखा गया है किसी भी उपाय को अपनाने से पहले पैच टेस्ट करे और अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *