मेकअप

मेकअप के सामान की लिस्ट क्या है | Makeup products list in hindi

आज हम मेकअप सामान नाम की लिस्ट | makeup saman ki list in hindi की पूरी जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से लेने वाले है।

जैसा कि अप जानते है। शादी, पार्टी, फंगसन, स्पेशल ओकेशन के लिए हम लड़कियों को different – different look चाइए होता है। लेकिन makeup product और मेकअप सामान की सही जानकारी नहीं होने की वजह से हम अपना मनचाहा look creat नही कर पाते है।

और कुछ लोग ऐसे भी है। जिन्हे makeup saman का सही तरीके से नाम नहीं पता है। लेकिन इसके लिए आपको Tension करने की बिल्कुल भी जरूरत है।

क्योंकि आज हम apnahindi के मध्य से makeup saman नाम लिस्ट की जानकारी देने आपके लिए लेकर आए है।

इस पोस्ट में हम आपको makeup saman नाम लिस्ट के साथ साथ मेकअप समान नाम प्राइस, ब्यूटी पार्लर का सामान लिस्ट, दुल्हन के मेकअप का सामान की लिस्ट की complete जानकारी देने वाले है इस post से लेने वाले है। इससे आपको सभी मेकअप समान की Knowledge हो जाएगी।

तो आइए जानते हैं। Makeup saman की लिस्ट के बारे में..

ये भी पढ़े –

Makeup saman की लिस्ट – makeup saman ki list in hindi

makeup saman ki list in hindi
makeup saman ki list in hindi
  • क्लींजर
  • टोनर
  • मॉश्चराइजर
  • प्राइमर
  • कलर करेक्टर
  • कंसीलर
  • फाउंडेशन
  • कंपैक्ट पाउडर
  • लूस पाउडर
  • हाइलाइटर
  • ब्लशर
  • कंटूर पाउडर या कंटूर स्टिक
  • लिपस्टिक
  • लिप लाइनर
  • काजल
  • आई शैडो पालेट
  • मस्कारा
  • आई लाइनर
  • फॉल्स आईलैशेस
  • आइब्रो पाउडर या आइब्रो पेंसिल
  • मेकअप सेटिंग स्प्रे या मेकअप फिक्सर

Makeup saman नाम प्राइस

मेकअप समान प्राइस

  • क्लींजर 250 – 350
  • टोनर 100 – 200
  • मॉश्चराइजर 150 – 200
  • प्राइमर 150 – 500
  • कलर करेक्टर 150 – 350
  • कंसीलर 200 – 450
  • फाउंडेशन 200 – 800
  • कंपैक्ट पाउडर 200 – 300
  • लूस पाउडर 300 – 500
  • हाइलाइटर 200 – 350
  • ब्लशर 250 – 600
  • कंटूर पाउडर या कंटूर स्टिक 200 – 800
  • लिपस्टिक 150 – 300
  • लिप लाइनर 100 – 250
  • काजल 100 – 400
  • मस्कारा 150 – 300
  • आई लाइनर 100 – 200
  • फॉल्स आईलैशेस 150 – 200
  • आइब्रो पाउडर या आइब्रो पेंसिल 70 – 200
  • मेकअप सेटिंग स्प्रे या मेकअप फिक्सर 200 – 550

Makeup price के लिए आप किसी भी online store में जानकर अपनी सुविधा और Budget के हिसाब से मेकअप के समान को खरीदे।

दुल्हन के मेकअप का सामान की लिस्ट

  • क्लींजर
  • टोनर
  • मॉश्चराइजर
  • प्राइमर
  • कलर करेक्टर
  • कंसीलर
  • फाउंडेशन
  • कंपैक्ट पाउडर
  • लूस पाउडर
  • हाइलाइटर
  • ब्लशर
  • कंटूर पाउडर या कंटूर स्टिक
  • लिपस्टिक
  • लिप लाइनर
  • काजल
  • मस्कारा
  • आई लाइनर
  • फॉल्स आईलैशेस
  • आइब्रो पाउडर या आइब्रो पेंसिल
  • मेकअप सेटिंग स्प्रे या मेकअप फिक्सर
  • नेल पॉलिश
  • बिंदी
  • सिंदूर
  • चूड़ियां
  • कंगन
  • पायल
  • चूड़ा
  • हेयर एसेसरीज
  • जुड़ा बन
  • जुड़ा पिन U पिन
  • मेहंदी
  • ज्वेलरी
  • परफ्यूम
  • हैंडबैग

FAQs. Makeup ka saman से जुड़ा अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

मेकअप में क्या-क्या सामान होते हैं?

क्लींजर, टोनर, मॉश्चराइजर, प्राइमर, कलर करेक्टर, कंसीलर, फाउंडेशन, कंपैक्ट पाउडर, लूस पाउडर, हाइलाइटर, ब्लशर, कंटूर पाउडर या कंटूर स्टिक, लिपस्टिक, लिप लाइनर, काजल, आई शैडो पालेट, मस्कारा, आई लाइनर, फॉल्स आईलैशेस, आइब्रो पाउडर या आइब्रो पेंसिल, मेकअप सेटिंग स्प्रे या मेकअप फिक्सर।

रोजाना घर में मेकअप कैसे करें?

रोजाना यानी कि डेली मेकअप करने के लिए आपके लिए, फाउंडेशन या कंसीलर की जगह बीबी या सीसी क्रीम का इस्तेमाल करना ज्यादा अच्छा होगा।

बीबी और सीसी क्रीम का इस्तेमाल आप रोजाना डेली यूज़ में बड़ी आसानी से कर सकते हैं।

इससे आपको कोई भी दिक्कत नहीं होगी। रोजाना घर में मेकअप करने के लिए सबसे पहले आपको अपने स्किन केयर रूटीन कंप्लीट कर लेना है।

उसके बाद अपनी स्किन टोन से मैच करता हुआ बीबी या सीसी क्रीम को पूरे चेहरे पर डॉट डॉट करके लगाए।

फिर ब्यूटी ब्लेंडर से ब्लेड करे। अब बीबी या सीसी क्रीम को कंपैक्ट पाउडर से सेट करे।

उसके बाद मस्कारा और काजल अप्लाई करके अपने मेकअप को कंप्लीट कर ले।

प्राइमर और कंसीलर का इस्तेमाल कैसे करें?

सबसे पहले स्किन केयर रूटीन करने के बाद हमें प्राइमर का इस्तेमाल करना होता है।

प्राइमर को अपने चेहरे पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। प्राइमर हमारी त्वचा में एक लेयर का काम करता है।

पोर्स को मिनिमाइज करता है और मेकअप को लोंग लास्टिंग बनाने में मदद करता है।

प्राइमर लगाने के बाद आप कंसीलर से अपने स्पोर्ट्स और अंडर आई डार्क सर्कल को छिपाने के लिए थोड़ा सा कंसीलर लेकर उस जगह पर लगाया और ब्यूटी ब्लेंडर से ब्लेड कर लें। उसके बाद कंपैक्ट पाउडर से कंसीलर को सेट करे।

बेस्ट फाउंडेशन कौन सा है?

हर किसी की पसंद और जरूरत अलग-अलग होती है। इसलिए यह कहना मुश्किल है कि बेस्ट फाउंडेशन कौन सा है।

लेकिन हमें हमेशा किसी भी प्रोडक्ट को खरीदने से पहले अपनी स्किन टाइप को ध्यान में रखकर ही उस मेकअप सामान या स्किन केयर प्रोडक्ट को खरीदना चाहिए। जो हमारी स्किन को सूट करें।

अगर आपकी स्किन ऑयली, कॉम्बिनेशन है, तो आप मैट फिनिश वाले फाउंडेशन का इस्तेमाल करें।

अगर आपकी स्किन ड्राई है तो आप ऑयल बेस्ड फाउंडेशन का इस्तेमाल करें।

फाउंडेशन को यूज करके खुद पता लगाएं कि आपके स्किन के लिए बेस्ट कौन सा है।

फाउंडेशन लगाने से पहले चेहरे पर क्या लगाएं?

चेहरे पर किसी भी तरह के मेकअप प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से पहले या फाउंडेशन लगाने से पहले हमें अपने चेहरे की त्वचा पर प्राइमर जरूर लगा लेना चाहिए।

प्राइमर हमारे स्किन में एक लेयर बना देता है और मेकअप के हार्मफुल केमिकल से हमारे स्किन को बचाता है।

ड्राई स्किन बेस्ट फाउंडेशन कौन सा है?

ड्राई स्किन वालों के लिए ऑयल बेस्ड प्रोडक्ट या ऑयल बेस्ड मेकअप प्रोडक्ट ही सबसे बेस्ट होते हैं।

इसलिए फाउंडेशन को लेने से पहले चेक करें कि आपका फाउंडेशन ऑयल बेदी है या नहीं।

अगर फाउंडेशन ऑयल बेस्ड है और आपकी त्वचा ड्राई है तो आपके लिए ये फाउंडेशन सबसे अच्छा रहेगा।

ऑयली स्किन के लिए बेस्ट प्राइमर कौन सा है?

ऑइली स्किन वालो के के स्किन से बहुत ज्यादा ऑयल और सीबम निकलने के कारण उनके चेहरे पर फाउंडेशन ज्यादा देर तक टिक नहीं पाता है।

इसलिए उनको एक अच्छे प्राइमर की जरूरत होती है जो मेकअप को long-lasting बना सके और ज्यादा देर तक चेहरे पर टिका सके।

इसके लिए ऑइली स्किन वालो को सिलिकॉन बेस्ड प्राइमर का इस्तेमाल करना चाहिए।

चेहरे पर हाइलाइटर कैसे लगाया जाता है?

मेकअप में हाइलाइटर लगाना हर लड़की का फेवरेट और पसंदीदा स्टेप होता है। लेकिन हाइलाइटर को सही तरीके से ना लगाया जाए तो यह पूरे मेकअप को खराब भी कर सकता है और हमारे पूरे लुक को बिगाड़ सकता है।

इसलिए हाइलाइटर को सही तरीके से लगाना बहुत जरूरी हो जाता है।

अगर आप हाइलाइटर लगाना नहीं जानते और जानना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको हाइलाइटर लगाने के लिए एक फैन ब्रश की जरूरत होगी।

फैन ब्रश में थोड़ा सा हाइलाइटर लेकर अपने चिक बोंस के ऊपर जहा हम ब्लशर अप्लाई करते हैं। ठीक उसके ऊपर हाइलाइटर को अप्लाई करना होता है।

फैन ब्रश में थोड़ा सा हाइलाइटर लेकर चीक बोनस के ऊपर ब्लेंड करें। थोड़ा सा हाइलाइटर अपने फोरहेड पर भी ब्लेंड करते हुए अप्लाई करें।

Read more –

निष्कर्ष: हमने जाना makeup saman ki list in hindi, दुल्हन के मेकअप का सामान की लिस्ट, Makeup saman नाम प्राइस आदि.

उम्मीद है ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा और makeup saman ki list in hindi इससे जुड़ी हर तरह की जानकारी को हमने आपको बताने की कोशिश की है.

अगर आपको ये पोस्ट हेल्पफुल लगा है तो इसे अपने फ्रेंड्स और फैमली के साथ शेयर जरूर करें ताकि उन्हें भी इस पोस्ट से फायदा मिल सके.

Note: इस आर्टिकल में बताए गए किसी भी उपचार, तरीकों और उपाय को लोगों तक जानकारी पहुंचाने के लिए लिखा गया है किसी भी उपाय को अपनाने से पहले पैच टेस्ट करे और अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

3 thoughts on “मेकअप के सामान की लिस्ट क्या है | Makeup products list in hindi

  • मुझे पहले मेकअप के सामान के बारे में आधी अधूरी जानकारी थी
    पर मैने जब इस artical को अंत तक पढ़ा तो सारे सामान की पूरी जानकारी एक ही जगह मिली
    और मुझे आपका आर्टिकल बहुत पसंद आया

    Reply
  • Good information
    Very very thanks 🙏🙏🙏

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *